हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किसानों को 2000 रुपये प्रति एकड़ बोनस देने कि घोषणा कर दी है इसके अंतर्गत सभी किसानों को जो वर्तमान मे फल, फूल, सब्जी एवं अन्य किसी भी खरीफ फसल के उत्पादन मे है वे अपनी फसल पर प्रति एकड़ के हिसाब से 2000/- रुपए का बोनस प्राप्त कर सकते है इसके लिए आवेदन Online करना है जिससे बिना कहीं जाए आसानी से आवेदन हो पाएगा । इस लेख मे आपको योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताई जाएगी जैसे आवेदन कहाँ होगा, किसे इसमे लाभ मिलेगा, दस्तावेज इत्यादि । तो कृपया लेख को अंत तक अवश्य पढ़े ।

क्या है 2000 रुपये प्रति एकड़ बोनस योजना का उद्देश्य
हरियाणा प्रदेश देश कि आबादी का एक बहुत छोटा सा किन्तु बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है प्रदेश कि आर्थिक ताकत यहाँ के किसान है जो कई तरह के अनाज, फल, सब्जी, फूल इत्यादि का उत्पादन कर प्रदेश के साथ बाहर के राज्यों कि आपूर्ति मे अहम भूमिका निभाते है जिससे सरकार को अच्छी कमाई भी होती है ऐसे मे किसानों को हरियाणा सरकार किसान अनुदान योजना के माध्यम से 2000 रुपये प्रति एकड़ बोनस देकर उन्हे प्रोत्साहित करना चाहती है यह बोनस छोटे किसानों के लिए सहायता राशि का भी काम करेगा ।
योजना का नाम | किसान अनुदान योजना |
योजना से लाभ | 2000/- रुपए प्रति एकड़ बोनस |
योजना कि घोषणा | 8 अगस्त 2024 |
आवेदन कि अंतिम तिथि | 15 अगस्त 2024 |
आधिकारिक पोर्टल | https://fasal.haryana.gov.in/ |
2000 रुपये प्रति एकड़ बोनस कि विशेषताएं
कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के माध्यम से हम इसकी उपयोगिता को समझ सकते है
- यह बोनस सभी फल, फूल, सब्जी और खरीफ फसलों के लिए दिया जा रहा है
- प्रति एकड़ बोनस राशि 2000/- हजार रुपए है ।
- छोटे किसान जिनके पास एक एकड़ या उससे कम जमीन है उन्हे भी यह बोनस दिया जा रहा है
- बोनस का पैसा सीधे बैंक खाते मे दिया जाएगा ।
- किसान अपने मोबाईल फोन के माध्यम से ही आवेदन कर सकते है
योजना मे आवेदन के लिए पात्रता शर्तें
इस बोनस को प्राप्त करने के लिए आपको नीचे बताई जा रही पात्रता योग्यता शर्तों को पूरा करना आवश्यक है ।
- आवेदक किसान हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए ।
- आवेदक किसान के पास हरियाणा राज्य मे खेती के लिए स्वयं अथवा परिवार मे माता या पिता के नाम पर खेती योग्य जमीन होना चाहिए ।
- वर्तमान मे वह फल, सब्जी, फूल या खरीब कि अन्य कोई फसल अपने खेत मे लगाए हुवे है
2000 रुपये प्रति एकड़ बोनस लेने के लिए Online आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर जाना है

- इसके बाद आपको थोड़ा सा नीचे आने पर Farmer Reg/ Loging का ऑप्शन दिखाई देगा ।

- यहाँ क्लिक करके आप Registration पेज पर पहुँच जाएंगे ।


- अब आपको “परिवार पहचान संख्या” या आधार नंबर के ऑप्शन पर टिक कर के OTP के लिए अनुरोध करना है ।
- ओटीपी को डाल कर सबमिट कर देना है ।
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जहाँ आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी / अपनी वर्तमान फसल कि जानकारी एवं बैंक अकाउंट कि जानकारी पूछे गए फॉर्मैट के अनुसार दर्ज करना है ।

- इस तरह आप इस योजना के लिए सफलता पूर्वक आवेदन कर सकते है
2000 रुपये प्रति एकड़ बोनस लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज/डॉक्युमेंट्स
- आवेदक किसान के पास परिवार पहचान कार्ड या आधार कार्ड होना अनिवार्य है
- मूलनिवासी प्रमाण पत्र
- जमीन के कागज
बाकी सभी जानकारी आपको online फॉर्म मे दर्ज करना है ।
यह भी पढ़ें :- हरियाणा सरकार की बड़ी घोषणा: 500 रुपए में गैस सिलेंडर अब 1.80 लाख तक की आय वाले परिवारों के लिए उपलब्ध
आवेदन कि प्रारंभ एवं समाप्ति तिथि
- आवेदन 8 अगस्त 2024 से स्वीकार्य किए जा रहे है
- आवेदन कि अंतिम तारीख 15 अगस्त 2024 है (यह आगे ओर भी बड़ाई जा सकती है परंतु आप इसे ही अंतिम तिथि मान कर जल्द से जल्द आवेदन कर दें)
इस सीजन की सभी चालू खरीफ फसलों पर प्रति एकड़ ₹2,000 बोनस देने को कैबिनेट ने दी मंज़ूरी
— CMO Haryana (@cmohry) August 8, 2024
इस बोनस को सीधे अपने बैंक खाते में पाने के लिए प्रदेश के किसान भाई 15 अगस्त, 2024 तक अपनी फसलों का ब्यौरा 'मेरी फसल-मेरा ब्यौरा' पोर्टल (https://t.co/LFwfFkvpr0) पर दर्ज करवा दें pic.twitter.com/CPZlOk82bM
सारांश(Conclusion)
यह योजना हरियाणा के किसानों के लिए एक उपहार है जिससे उन्हे छोटी सी ही परंतु जरूरी आर्थिक सहायता प्रदान कि जा रही है आप सभी जो हरियाणा राज्य मे किसानी के कार्य से संबंधित है वे अपने फसल के ब्योरे के साथ मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्टर करें । इस लिए जल्दी से आवेदन कर योजना का लाभ लें ।
संपर्क जानकारी
टोल फ्री नंबर :- 18001802117 एवं 18001802060 पर कॉल कर के आप अन्य किसी सहायता के बारे मे जान सकते है
आधिकारिक वेबसाईट :- फसल-मेरा ब्योरा
मोबाईल फोन के लिए Application :- Click
अन्य जानकारी के लिए देखें :- schemesworld.com
FAQs (सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न)
2000 रुपये प्रति एकड़ बोनस किसे मिल रहा है ?
यह बोनस हरियाणा के किसानों को दिया जा रहा है
कौन सी फसल पर बोनस दिया जा रहा है ?
फल, सब्जी, फूल एवं खरीब कि सभी फसलों के लिए यह बोनस दिया जा रहा है
कितनी जमीन होना अनिवार्य है ?
एक एकड़ या उससे कम के किसान एवं ज्यादा जमीन वाले किसान जितनी जमीन पर फल, सब्जी, फूल एवं खरीब कि फसल लगाएंगे उस पर ।