4 June 2024 Election Results के बाद मोदी सरकार 100 दिन के अंदर देने जा रही है इन योजनाओ कि सोगात

4 June 2024 Election Results का इंतजार पूरे देश ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व को है क्यू कि भारत ने बीते कुछ सालों मे अपनी जो क्षमता विश्व के समक्ष दिखाई है उसके कारण आज पूरा विश्व भारत से अगुवाही चाहता है ऐसा करने मे 2014 के बाद आई बहुमत वाली सरकार का अथक परिश्रम देखा जा सकता है वर्तमान मे भी जो खबरें सुनाई दे रही है उनके अनुसार देश मे एक बार फिर सरकार पूर्ण बहुमत से चुन कर आती नजर आ रही है इसी लिए आज के इस लेख मे मे आपको उन आगामी योजनाओ के बारे मे बताने जा रहा हु जो निकट भविष्य मे सरकार आपके लिए लाने वाली है या जिनके बारे मे विचार चल रहा है

4 June 2024 Election Results

4 June 2024 Election Results के बाद पुरानी योजनाओं मे जरूरी बदलाव

दोस्तों जो रफ्तार देश के विकास कि हमने 2014 के बाद से देखी है अब उसमे ओर वृद्धि होने जा रही है माननीय प्रधान मंत्री जी ने कह दिया था कि अगर उनकी सरकार तीसरी बार चुन कर आती है तो वे देश हित के बड़े फेसले आगामी 100 दिनों मे करने जा रहे है इसी बात को ध्यान मे रख कर जो बाते निकल कर आई है उनके अनुसार यह पता चला है कि देश मे युवाओं को कमान सोपने के लिए 2047 के लिए एक मजबूत सिस्टम बनाने के लिए युवाओं कि भागीदारी देश मे बड़ने वाली है इसके लिए कई योजनाओं को शुरू किया जाएगा तथा कई पहले से संचालित योजनाओं मे आवश्यक परिवर्तन के साथ लागू किया जाना है

4 June 2024 Election Results के बाद युवाओं के लिए योजनाएं

01 पेपर लीक नियंत्रण कानून लागू होगा :- देश मे युवाओं कि सबसे बड़ी समस्या मे से एक पेपर लीक बन गई है लाखों युवा अपना समय पैसा लगा कर किसी परिक्षा के लिए तैयारी करते है ओर चंद लालची लोग पैसों कि खातिर परीक्षाओं के पेपर लीक करवा देते है इसका कारण इस विषय मे अभी तक किसी सख्त कानून का न होना ही है जिसके कारण जवाबदारी तय नहीं हों पाती है ओर आरोपी बहुत कम या बिलकुल भी सजा के साथ छूट जाते है इस लिए अब सरकार इसे एक गंभीर अपराध कि श्रेणी मे रख कर सख्त कानून लाने जा रही है ।

02 स्टार्टअप ecosystem का विस्तार :- सरकार द्वारा 2014 से चलाई जा रही बहुत सी योजनाओं के कारण भारत दुनिया के पहले 3 देशों मे शामिल हों गया है जहाँ स्टार्टअप के लिए सबसे अच्छा ecosystem बनाया गया है अब सरकार कि मंशा है कि इसे ओर अधिक शक्तिशाली ओर प्रभावी बनाया जाए जिसके लिए जल्द ही कई योजनाओं के शुरू होने कि संभावना है

03 तीन करोड़ लखपति दीदियाँ :- अभी तक 1 करोड़ लखपति दीदी देश के अलग अलग हिस्सों मे बन चूकि है जिसे अब आगे बड़ाकर सरकार 3 करोड़ करने जा रही है

4 June 2024 Election Results के बाद मोदी सरकार 100 दिन के अंदर देने जा रही है इन योजनाओ कि सोगात

04 नारिशक्ति वंदन अधिनियम का क्रियान्वयन :- हाल ही मे देश कि संसद मे नारिशक्ति वंदन अधिनियम को पारित कर दिया गया है जिसे सरकार 2025 मे होने वाली सेंसेस के बाद लागू कर देगी जिससे देश कि संसद मे 33% महिलाएं सांसद बन कर पहुचेंगी । इसके कारण महिलाओं कि देश के विकास मे भागीदारी सुनिश्चित कि जा सकेगी ।

05 शक्ति डेस्क का विस्तार :- महिला हेल्प डेस्क जिसे शक्ति डेस्क भी कहा जाता है का विस्तार कर अब पूरी जाँच मे इसके विस्तार को सुनिश्चित किया जाएगा तथा इसकी संख्या भी बड़ाई जाएगी ।

06 आपातकालीन हेल्प लाइन 112 का विस्तार :- युरोपियन देशों कि तर्ज पर भारत मे भी 112 सर्विस चलाई जा रही है जिसे अब ओर अधिक शक्तिशाली बनाया जाएगा इसके अंदर महिलाओं कि सुरक्षा के लिए जरूरी सेवाओं को शामिल किया जाएगा ।

07 अपने घर का सपना पूरा कर सकेंगे मध्यमवर्ग के परिवार :- बीते वर्षों मे सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के मध्यम से सब्सिडी प्रदान कर के कई परिवारों के शहरी क्षेत्रों मे घर के सपनों को पूरा किया है आने वाले समय मे भी सरकार उन 25 करोड़ लोगों को जो गरीबी रेखा से ऊपर आए है के लिए अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए कार्य करेगी ताकि ये परिवार पुनः गरीबी रेखा के नीचे न चले जाएं ।

08 गरीब परिवारों के लिए अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार :- वर्तमान मे देश मे आयुष्मान योजना के अंतर्गत 5 लाख तक का इलाज फ्री मे किया जा रह है जिसे आगे बड़ाते हुवे 70 साल से अधिक के लोगों को शामिल किया जाना है वर्तमान मे 315 मेडिकल कॉलेज जन ओषधि केंद्रों के मध्यम से सस्ती स्वस्थ सेवा प्रदान कि जा रही है जिसे ओर मजबूत किया जाना है ।

इस तरह हम इस बात के लिए आश्वस्त हों सकते है कि आने वाले निकट भविष्य मे गरीब ओर वंचित वर्ग के लिए सरकार बहुत सारे काम विभिन्न योजनाओं के मध्यम से करने जा रही है । अगर आप एसे ही आने वाली सभी योजनाओं कि जानकारी चाहते है तो हमारी वेबसाईट के न्यूजलेटर को सबस्क्राइब जरूर करें । धन्यवाद

Leave a Comment