PM Vishwakarma Toolkit E-voucher: जल्दी करें आवेदन मिलेंगे 15000/-

PM Vishwakarma Toolkit E-voucher :- प्रधानमंत्री जी ने जीस विश्वकर्मा योजना कि शुरुआत कि थी उसी के अंतर्गत अब उन सभी पारंपरिक कारीगरों को जो कि अपना उत्पाद बनाने के लिए हाँथ के ओजारों का उपयोग करते है ओर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत पंजीकृत है उन्हे PM Vishwakarma Toolkit E-voucher दिया जा रहा है इस वाउचर से वे सभी कामगार जो पारंपरिक ओजारों का उपयोग करते है अपने उन ओजरों को खरीदने के लिए इस वाउचर का उपयोग कर सकेंगे । PM Vishwakarma Toolkit E-voucher मे 15000/- रुपए तक कि आर्थिक सहायता कि जाएगी । इसे कैसे प्राप्त करना है इसकी जानकारी हम आगे अपने लेख मे विस्तार से देने जा रहे है । कृपया ध्यान से एवं पूरा लेख पड़ें ताकि आपको पूरी प्रोसेस सही से समझ आ सके ।

PM Vishwakarma Toolkit E-voucher

PM Vishwakarma Toolkit E-voucher क्या है

दोस्तों अगर आप भी इसे श्रम कार्य से जुड़े है जो कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंदर बताए गए उन 18 श्रेणियों मे से किसी श्रेणी के अंतर्गत कार्य कर रहे है तो आप भी PM Vishwakarma Toolkit E-voucher 2024 के लिए वाउचर प्राप्त कर सकते है इसका उद्देश्य पुरातन हुनर ओर कोशल को देश कि धरोहर के रूप मे सँजो कर रखना है उन श्रमिकों को जो इस काम को कर के अपने जीवन को चल रहे है एक बेहतर स्थिति मे लाना है विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सरकार कई घोषणा कर चुकी है ओर कई सारी नई योजनाओ को भविष्य मे लाने जा रही है उसी कड़ी मे PM Vishwakarma Toolkit E-voucher लाया गया ही जिससे 15000/- तक ओजारों को खरीदने के लिए दिए जा रहे है

PM Vishwakarma Toolkit E-voucher: जल्दी करें आवेदन मिलेंगे 15000/-
Post का नामPM Vishwakarma Toolkit E-voucher
योजनाप्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना
मंत्रालयसूक्ष्म ,लघु एवं मध्यम उधयोग मंत्रालय
सहायता राशि15000/- हजार
आधिकारिक वेबसाईटhttps://pmvishwakarma.gov.in/
PM Vishwakarma Toolkit E-voucher
PM Vishwakarma Toolkit E-voucher: जल्दी करें आवेदन मिलेंगे 15000/-

PM Vishwakarma Toolkit E-voucher से लाभ

दोस्तों एसे तो आपको पता ही है यह योजना असंगठित क्षेत्र के श्रमिक ,कामगारों एवं शिल्पकारों के लिए कितनी महत्व कि है कुछ एसी विशेषताएं जो आपको दिमाग मे होना आवश्यक है वह इस प्रकार है

  • असंगठित क्षेत्र मे काम कर रहे कारीगरों को आर्थिक मदत ।
  • इस योजना के माध्यम से एसे श्रमिक वर्ग के आर्थिक विकास को महत्व दिया गया है
  • 15000/- कि मदत हाथों के ओजारों को खरीदने के लिए दिए जा रहे है
  • इस योजना से मिलने वाली आर्थिक मदत का पूरा पैसा संबंधित व्यक्ति के बैंक अकाउंट मे DBT के द्वारा सीधा भेज जा रहा है ।
  • बड़ही ,कुम्हार,शिल्पकार,मोची,मछली पकने वाले ,धोबी आदि कई प्रकार के कार्यों से जुड़े लोगों को इसका फायदा दिया जा रहा है

PM Vishwakarma Toolkit E-voucher के लिए जरूरी दस्तावेज

दोस्तों PM Vishwakarma Toolkit E-voucher के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों कि आवश्यकता होती है

  • आधार कार्ड
  • आय का प्रमाण पत्र
  • जाती का प्रमाणपत्र
  • निवास का प्रमाणपत्र
  • खुद का पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
  • मोबाईल नंबर

Note :- आवेदन Online किया जाता है

PM Vishwakarma Toolkit E-voucher: जल्दी करें आवेदन मिलेंगे 15000/-

PM Vishwakarma Toolkit E-voucher मे Online आवेदन कि प्रक्रिया

ऊपर के लेख मे बताई गई कार्यों कि श्रेणी मे से आप भी किसी क्षेत्र से है ओर आवेदन करना कहते है तो आपको आवेदन के लिए निम्नलिखित क्रम को अपनाना होगा

  • सबसे पहले आपको PM Vishwakarma Toolkit E-voucher कि आधिकारिक वेबसाईट (Official Website) जोकि https://pmvishwakarma.gov.in/ है पर जाना होगा ।
  • इसके बाद आपको आपके दाहिने हाँथ कि तरफ ऊपर कि साइड मे Login का ऑप्शन दिखेगा ।
  • इसपर Click करने पर आप लॉगिन पेज पर पहुँच जाएंगे ।
  • इसके बाद आपको Applicant/Beneficiary Login ऑप्शन दिखाई देगा जहा आपको click करना है
  • Mobile Number ओर Captcha डलने के बाद आप लॉगिन कर पाएंगे ।
  • आवेदन फॉर्म मे आपको पूछी जाने वाली सारी जानकारी को भरना है
  • सभी दस्तावेजों कि स्कैन कॉपी फॉर्म के साथ लगानी होगी
  • जब आप फॉर्म को जमा कर देंगे तब आपको पावती प्राप्त होगी
  • यह पावती कि कॉपी आपको संभाल कर रखनी है
  • इसी पावती पर आपको आगे 15000/- का वाउचर दिया जाएगा ।

अन्य जरूरी योजनाए :-

PM MODI NAMO DRONE DIDI Yojana 2024: ड्रोन दीदी बनकर महिलाएं कमाएंगी 15000/- महिना,एसे कर सकते आवेदन | Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-dhan (PM-SYM)! 5 आसान बिंदुओं मे प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन (PM-SYM) योजना को समझे !

सारांश(Conclusion):-

PM Vishwakarma Toolkit E-voucher के लिए केवल वही लोग पात्रता रखते है जो कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना मे दर्शाई गई श्रेणी मे आते है कार्य कि प्रकृति पुरातन कोशल पर आधारित होना चाहिए । बड़ही ,कुम्हार,शिल्पकार,मोची,मछली पकने वाले ,धोबी आदि कई प्रकार के कार्यों से जुड़े लोगों को इसका फायदा दिया जा रहा है

दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लागि हों तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाएं । धन्यवाद

समन्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

PM Vishwakarma Toolkit E-voucher मे कितने पैसे मिलेंगे ?

आपको ओजारों कि किट खरीदने के लिए 15000/- कि आर्थिक मदत मिलेगी ।

PM Vishwakarma Toolkit E-voucher किस राज्य मे आवेदन हों रहे है ?

PM Vishwakarma Toolkit E-voucher के लिए पूरे देश मे online आवेदन किए जा रहे है यह भारत सरकार कि योजना है

Leave a Comment