Deen Dayal SPARSH Yojana: दोस्तों आपका आज के इस लेख मे स्वागत है , सरकार लेकर आई है एक एसी योजना जो आपके बच्चों को उनकी पसंद कि उनके इन्टरेस्ट कि चीजों को करने के लिए प्रोत्साहन के रूप मे आर्थिक छात्रवृत्ति दे रही । इस लेख मे हमने योजना को विस्तार से एवं सरल भाषा शब्दों मे समझाने का प्रयास किया है कृपया लेख को अंत तक पड़े ।
![Deen Dayal Sparsh Yojana 2024 बच्चों को उनके इन्टरेस्ट को पूरा करने के लिए सरकार दे रही छात्रवृत्ति , जाने क्या है पूरी योजना Deen Dayal SPARSH Yojana](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_1024,h_536/https://schemesworld.com/wp-content/uploads/2024/04/Deen-Dayal-SPARSH-Yojana-min-1024x536.png)
Table of Contents
Deen Dayal SPARSH Yojana कि जानकारी :-
दोस्तों यह योजना भारतीय डाक विभाग जो कि संचार मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है के द्वारा शुरू कि गई है इस योजना के तहत कक्षा 6 वी से 9 वी तक के बच्चों Deen Dayal SPARSH Yojana के अंदर लाभार्थी बनाया गया है यह एक वार्षिक छात्रवृत्ति योजना है यह छात्रवृत्ति एसे होनहार बच्चों को दी जानी है जिनका अकादमिक रिकार्ड अच्छा है ओर वे शोक के तोर पर Philately(डाक टिकट इखट्टा करने का काम) करते हों । इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य काम उम्र मे ही बच्चों मे इस शोक को स्थाई तोर पर बड़ाना है जिससे वे अपनी शेकक्षणिक पड़ाई के तनाव के बीच सुकून के पल निकाल सके एसा कुछ करे जो उन्हे अंदर से अच्छा लगता है जो उनके स्ट्रेस को कम करने मे सहायक हों ।
छात्रवृत्ति पूरे देश मे डाक सर्कल के माध्यम से दी जानी है प्रत्येक सर्कल मे 40 छात्रवृत्ति दी जा सकती है कुल 920 छात्रवृत्ति पूरे देश मे दी जाएगी ।
Deen Dayal SPARSH Yojana के लाभ/फ़ायदे :-
दोस्तों जैसा कि हमने बताया यह छात्रवृत्ति 6 वी ,7 वी ,8 वी एवं 9 वी कक्षा तक के बच्चों को दी जानी है इसके अंतर्गत प्रतिवर्ष दी जाने वाली राशि 6000/- हजार रुपए तय कि गई है जो कि महिने का 500/- रुपए होती है । इसी के साथ IPPB/POSB को सुनिश्चित करना होगा गई छात्र छात्राओं को यह छात्रवृत्ति तिमाही के तोर पर दी जाए अर्थात 1500/- रुपए हर तीन माह मे दिए जाना चाहिए । एक वर्ष बाद जब इसकी समय अवधि समाप्त हों जाएगी तब छात्र/छात्राएं पुनः इसके लिए जरूरी निर्देशों के अनुसार इसे आगामी वर्ष के लिए प्राप्त कर सकेंगे परंतु यह छात्रवृत्ति 9 वी तक ही दी जा सकेगी । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक संभावित स्कूल को प्रसिद्ध फिलैटली संग्रहकर्ताओं में से चुने जाने वाले एक फिलैटली मेंटर को नियुक्त किया जाएगा।फिलैटली मेंटर स्कूल स्तर पर फिलैटली क्लब के गठन में मदद करेगा, युवा और महत्वाकांक्षी फिलैटली संग्रहकर्ताओं को अपने शौक को आगे बढ़ाने के बारे में मार्गदर्शन प्रदान करेगा और इच्छुक डाक टिकट संग्रहकर्ताओं को उनके डाक टिकट संग्रह परियोजनाओं आदि में मदद भी करेगा।
![Deen Dayal Sparsh Yojana 2024 बच्चों को उनके इन्टरेस्ट को पूरा करने के लिए सरकार दे रही छात्रवृत्ति , जाने क्या है पूरी योजना Deen Dayal Sparsh Yojana 2024 बच्चों को उनके इन्टरेस्ट को पूरा करने के लिए सरकार दे रही छात्रवृत्ति , जाने क्या है पूरी योजना](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_521,h_724/https://schemesworld.com/wp-content/uploads/2024/04/स्क्रीनशॉट-2024-04-12-115943.png)
यह भी देखें :- Savitribai Jyotirao Phule Fellowship For Single Girl Child क्या आपके परिवार मे है इकलोती लड़की ? सरकार दे रही ये सारे लाभ | AICTE – Saksham Scholarship Scheme For Specially-Abled Studen | 50000/- हजार हर साल | 12400/- हर महिने Post Graduate Scholarship | जल्दी करे apply | सरकार उठाएगी आपकी पड़ाई का पूरा खर्चा |
Deen Dayal SPARSH Yojana आवेदन के लिए योग्यता :-
दोस्तों चुकी यह योजना छोटे बच्चों के लिए है इस लिए इसमे सामान्य शर्ते रखी गई है जिन्हे पूर्ण करने कि आवशकता होगी ।
- आवेदन करने वाला बच्चा 6 वी से 9 वी तक के पाठ्यक्रम मे नियमित अध्यानरत होना चाहिए ।
- छात्र को भारत के अंदर सरकार से मान्यता प्राप्त किसी स्कूल मे अध्ययन करना अनिवार्य है
- स्कूल में एक फिलैटली क्लब होना चाहिए और उम्मीदवार उस क्लब का सदस्य होना चाहिए। यदि स्कूल फ़िलेटली क्लब की स्थापना नहीं हुई है, तो ऐसे छात्र के पास अपना स्वयं का फ़िलेटली जमा खाता रखने पर भी विचार किया जा सकता है।
- आवेदक को हाल की अंतिम परीक्षा में कम से कम 60% अंक या समकक्ष ग्रेड/ग्रेड प्वाइंट प्राप्त होना चाहिए।
- एससी व एसटी छात्र छात्राओं के लिए अंकों मे 5% कि छूट दी जाएगी ।
Deen Dayal SPARSH Yojana मे आवेदन कि प्रक्रिया :-
यदि आप भी इस योजना मे आवेदन करना चाह रहे है इस प्रक्रिया के द्वारा आवेदन करना होगा
- आवेदक को Deen Dayal SPARSH Yojana का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा
![Deen Dayal Sparsh Yojana 2024 बच्चों को उनके इन्टरेस्ट को पूरा करने के लिए सरकार दे रही छात्रवृत्ति , जाने क्या है पूरी योजना Deen Dayal Sparsh Yojana 2024 बच्चों को उनके इन्टरेस्ट को पूरा करने के लिए सरकार दे रही छात्रवृत्ति , जाने क्या है पूरी योजना](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_571,h_741/https://schemesworld.com/wp-content/uploads/2024/04/स्क्रीनशॉट-2024-04-12-123449.png)
- आवेदन करने वाले छात्रों को यह फॉर्म पूछी गई सभी जानकारियों के साथ भर कर इसमे स्व हस्ताक्षरित सत्यापित दस्तावेज संलग्न करने होंगे ।
- उम्मीदवारों को आवेदन पत्र और आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना चाहिए और इसे पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजना चाहिए या संबंधित क्षेत्रीय प्रमुख / मंडल प्रमुख को व्यक्तिगत रूप से जमा करना चाहिए।
- स्कूल छात्रों की ओर से दीन दयाल स्पर्श योजना के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। किसी विद्यालय के सभी इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र एक लिफाफे में विद्यालय प्रभारी/प्रधान द्वारा डाक अथवा हाथ से भेजे जा सकते हैं।
- प्रत्येक डाक परिमंडल एक डाक टिकट प्रश्नोत्तरी आयोजित करेगा। जिन विषयों पर प्रोजेक्ट बनाना है, उनकी सूची नोटिफिकेशन जारी करते समय मंडलों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
- उम्मीदवार द्वारा प्रस्तुत डाक टिकट संग्रह पर परियोजना कार्य का मूल्यांकन सर्कल स्तर पर गठित एक समिति द्वारा किया जाएगा जिसमें डाक अधिकारी और प्रसिद्ध डाक टिकट संग्रहकर्ता शामिल होंगे।
- प्रत्येक डाक सर्कल पुरस्कार विजेताओं का चयन करेगा और छात्रवृत्ति के भुगतान के लिए लाभार्थियों की सूची आईपीपीबी/पीओएसबी को सौंप देगा।
- पुरस्कार विजेताओं को अपने माता-पिता के साथ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक या डाकघर बचत बैंक की एक शाखा में एक संयुक्त खाता खोलने के लिए कहा जाएगा, जिसमें कोर बैंकिंग सुविधा हो।
- अपने राज्य के संबंध मे संपर्क के लिए यह देखें :-
![Deen Dayal Sparsh Yojana 2024 बच्चों को उनके इन्टरेस्ट को पूरा करने के लिए सरकार दे रही छात्रवृत्ति , जाने क्या है पूरी योजना Deen Dayal Sparsh Yojana 2024 बच्चों को उनके इन्टरेस्ट को पूरा करने के लिए सरकार दे रही छात्रवृत्ति , जाने क्या है पूरी योजना](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_834,h_780/https://schemesworld.com/wp-content/uploads/2024/04/स्क्रीनशॉट-2024-04-12-124126.png)
Deen Dayal SPARSH Yojana मे आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज/डॉक्युमेंट्स :-
- अंतिम पास परिक्षा मई मार्कशीट
- स्कूल से प्रामाणिक प्रमाण पत्र
- फिलैटली क्लब की सदस्यता या खाता विवरण
- परिचय पत्र
- अकाउंट डिटेल्स
- जाति प्रमाण पत्र
सारांश(Conclusion):-
यह योजना 6 वी से 9 वी कक्षा के बच्चों के लिए भारत सरकार के संचार मंत्रालय के डाक विभाग द्वारा पूरे देश मे सहूरी कि गई है इसमे डाक टिकट इखट्टा करने का शोक रखने वाले बच्चों को 6000/- हजार रुपए साल छात्रवृत्ति दी जानी है यह छात्रवृत्ति तिमाही आधार पर 1500/- रुपए हर तीन महिने मे दिए जाने है छात्र या छात्राएं इसमे प्रतिभागी बन सकती है
सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQs):-
डाक टिकट संग्रह प्रश्नोत्तरी के लिए विषय कैसे निर्धारित किए जाते हैं, और प्रतिभागियों को विषयों की सूची कौन प्रदान करता है
फिलैटली क्विज़ के विषय डाक सर्किलों द्वारा निर्धारित किए जाते हैं, और वे अधिसूचना जारी करते समय प्रतिभागियों को विषयों की सूची प्रदान करते हैं।
उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत डाक टिकट संग्रह पर परियोजना कार्य का मूल्यांकन कौन करता है, और इसे कैसे संचालित किया जाता है?
डाक टिकट संग्रह पर परियोजना कार्य का मूल्यांकन सर्कल स्तर पर एक समिति द्वारा किया जाता है, जिसमें डाक अधिकारी और प्रसिद्ध डाक टिकट संग्रहकर्ता शामिल होते हैं।
डाक टिकट संग्रह परियोजनाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया में डाक अधिकारी और प्रसिद्ध डाक टिकट संग्रहकर्ता क्या भूमिका निभाते हैं?
डाक अधिकारी और प्रसिद्ध डाक टिकट संग्रहकर्ता उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत डाक टिकट संग्रह परियोजनाओं की गुणवत्ता और प्रासंगिकता का आकलन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
डाक टिकट संग्रह प्रश्नोत्तरी के लिए पुरस्कार विजेताओं का चयन कैसे किया जाता है, और चयन करने के लिए किन मानदंडों का उपयोग किया जाता है?
प्रत्येक डाक सर्किल फिलैटली क्विज़ में उनके प्रदर्शन और उनके प्रोजेक्ट कार्य के मूल्यांकन के आधार पर पुरस्कार विजेताओं का चयन करता है।