Mahila Samridhi Yojana: 18 से 55 साल कि महिलाओं को मिल रहे 140000/- रुपए । कैसे मिलेंगे पैसे? यहाँ जाने पूरी जानकारी

Mahila Samridhi Yojana:दोस्तों महिला समृद्धि योजना (एमएसवाई) एक ऐसी योजना है जिसका उद्देश्य पिछड़ी पृष्ठभूमि या गरीब पृष्ठभूमि की महिला उद्यमियों को लाभ पहुंचाना है। यह योजना सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास निगम (एनबीसीएफडीसी) के हिस्से के रूप में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत, सरकार महिला उद्यमियों को सीधे या स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के माध्यम से सूक्ष्म वित्त प्रदान करती है। यह योजना देश भर में कई चैनल भागीदारों द्वारा कार्यान्वित की जा रही है। लक्षित महिला लाभार्थियों की पहचान की जाती है और उन्हें सीधे या स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के रूप में ऋण दिया जाता है। अपने इस लेख मे आगे हम पूरी जानकारी आपको विस्तार से देने जा रहे है कृपया इस लेख को अंत तक पड़े ओर जरूरत मंद व्यक्ति तक शेयर कर उनकी मदत करें ।

Mahila Samridhi Yojana

Mahila Samridhi Yojana का उद्देश्य :-

भारत सरकार देश मे महिला उत्थान के लिए प्रतिबद्ध दिखाई देती है लगातार महिलाओ के लिए योजनाए ली जा रही है इसी कड़ी मे अगर हम इस योजना कि बात करें तो दो तरह से महिलाओं को लाभार्थी बनाया गया है ।

स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी):-

इसका उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों को मजबूत करना और उनकी सहायता करना है, विशेषकर उनमें जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। ये लोग स्वायत्त, आर्थिक रूप से वंचित वर्ग बनाते हैं।

आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग से संबंधित महिलाएँ:-

इसके अंतर्गत एसी महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है जो कि एससी या एसटी वर्ग से संबंधित है ।

उद्देश्य:-

दोस्तों योजना के उद्देश्यों को हम निम्नलिखित क्रम मे समझ सकते है ।

  • ग्रामीण क्षेत्र कि अल्पसंख्यक पिछड़ी महिलाओं को स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित करना ।
  • ओर इन्हे एसा करने के लिए कम ब्याज दरों वाले छोटे लोन्स सरलता से उपलब्ध करवाना ।
  • अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति या किसी अन्य अल्पसंख्यक आबादी की महिलाओं को उनकी आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना।
  • एसी महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करना ।
  • एसी महिलाओं को गाइड करना जो ज्ञान ओर पैसों के अभाव मे अपना रोजगार शुरू नहीं कर प रही
  • यह केवल ब्याज मे छूट देने वाली योजना नहीं बल्कि एक माइक्रो फाइनैन्स योजना भी है ।

Mahila Samridhi Yojana के फ़ायदे/लाभ :-

इस योजना के फ़ायदों को हम मुख्य रूप से तीन तरह से समझ सकते है

  1. 140000/- हजार तक कि अधिकतम मदत कि जाती है जो कि आपके प्रोजेक्ट कोस्ट के 90% या उससे कम होती है ।
  2. 3.5 वर्ष के लिए यह लोन दिया जाता है जिसकी किश्त तिमाही आधार पर दी जा सकती है ।
  3. इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी एनएसएफडीसी योजना के तहत कोई भी ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

Mahila Samridhi Yojana मे आवेदन कि शर्ते :-

दो ही तरह कि शर्ते है जो आपको माननी होती है

  1. आवेदक महिला कि आयु अनिवार्य रूप से 18-55 वर्ष के बीच मे होना चाहिए ।
  2. केंद्र/राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर अधिसूचित आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों (लक्षित समूहों) से संबंधित महिलाएं ही इसके लिए पत्र होंगी ।

Mahila Samridhi Yojana मे आवेदन कि प्रक्रिया :-

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है
  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है ।
  • आवेदन पत्र को सावधानीपूर्वक भरें और आवश्यक विवरण प्रदान करें, जैसे कि आपकी उम्र, नाम, संपर्क जानकारी, आवश्यक राशि, आदि।
  • संबंधित दस्तावेजों के साथ आवेदन फॉर्म जमा करें ।
  • एनएसएफडीसी अपने चैनल पार्टनर्स के माध्यम से अपनी योजनाओं के तहत पात्र लक्ष्य समूह को ऋण प्रदान करता है। ऋण आवेदन पात्र लक्ष्य समूह (अनुसूचित जाति के व्यक्ति जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय रु. 3.00 लाख तक है) द्वारा राज्य चैनलाइजिंग एजेंसियों (एससीए) के जिला कार्यालयों में प्रस्तुत किए जाने हैं।
  • एससीए/सीए के जिला कार्यालय जांच के बाद इन आवेदनों को अपने प्रधान कार्यालयों को भेज देते हैं।
  • पात्र लक्ष्य समूह अपना ऋण आवेदन एनएसएफडीसी की अन्य चैनलाइजिंग एजेंसियों जैसे क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक/सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक/एनबीएफसी-एमएफआई आदि को भी प्रस्तुत कर सकते हैं, जिनके साथ एनएसएफडीसी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • मंजूरी के नियमों और शर्तों को स्वीकार करने और विवेकपूर्ण मानदंडों को पूरा करने के बाद, लाभार्थियों को आगे के वितरण के लिए एससीए/आरआरबी/राष्ट्रीयकृत बैंक को धनराशि वितरित की जाती है।
  • धनराशि का वितरण एनएसएफडीसी द्वारा एससीए/आरआरबी/सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों/एनबीएफसी एमएफआई से मांग प्राप्त होने पर किया जाता है।
  • एससीए/सीए द्वारा निर्धारित पुनर्भुगतान अनुसूची के अनुसार लाभार्थियों द्वारा ऋण चुकाया जाता है।

यह भी पड़ें :- Pradhan Mantri Mudra Yojana सरकार दे रही 1000000/- लाख रुपए का लोन वो भी सब्सिडी के साथ , जाने योजना के बारे मे पूरी जानकारी | Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana 2.0 पहले बच्चे के जन्म पर 5000/- ओर दूसरे पर 6000/- क्या आपने लिए ?,यहाँ जाने पूरी प्रक्रिया | PM Vishwakarma Toolkit E-voucher: जल्दी करें आवेदन मिलेंगे 15000/- | PM Street Vendors AtmaNirbhar Nidhi |योजना के 50000/- रुपए आपने लिए ?, सड़क पर व्यापार करने वाले, रेडी लगाने वाले व्यापारी भी बड़ा सकेंगे अपना व्यापार | PM MODI NAMO DRONE DIDI Yojana 2024: ड्रोन दीदी बनकर महिलाएं कमाएंगी 15000/- महिना,एसे कर सकते आवेदन | Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-dhan (PM-SYM)! 5 आसान बिंदुओं मे प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन (PM-SYM) योजना को समझे !

Mahila Samridhi Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज/डॉक्युमेंट्स :-

  1. आधार कार्ड
  2. पते का प्रमाण
  3. परिचय पत्र
  4. स्वयं सहायता समूह आइडी
  5. जाति प्रमाणपत्र
  6. आय प्रमाणपत्र
  7. बैंक पाससबूक (IFSC कोड के साथ)
  8. हाल ही मे खिंचा गया पासपोर्ट साइज़ फोटो

Mahila Samridhi Yojana का सारांश(Conclusion):-

यह योजना सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास निगम (एनबीसीएफडीसी) के हिस्से के रूप में शुरू की गई है इसका उद्देश्य गरीब एवं पिछड़े वर्ग ,अल्पसंख्यक वर्ग कि महिलाओं को महिला उद्यमियों के रूप मे समाज मे उभारना है ताकि ये महिलाएं आर्थिक रूप से स्वतंत्र हों सके इसके लिए व्यक्तिगत एवं स्वयं सहायता समूह को 140000/- हजार रुपए कि आर्थिक सहायता कम ब्याज दर वाले लोन देकर कि जाती है

Mahila Samridhi Yojana के संदर्भ मे सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQs):-

महिला समृद्धि योजना क्या है?

महिला समृद्धि योजना एक माइक्रोफाइनेंस योजना है जो समाज के गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) वर्ग या पिछड़े वर्ग की महिला उद्यमियों को एनबीसीएफडीसी के तहत ऋण प्रदान करती है।

एससीए और लाभार्थियों से प्रतिवर्ष ली जाने वाली ब्याज दर?

राज्य चैनलाइजिंग एजेंसियों (एससीए) के मामले में यह 1% है जबकि लाभार्थियों के मामले में यह 4% है।

एनएसएफडीसी क्या है?

एनएसएफडीसी का मतलब राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम है। इसकी स्थापना भारत सरकार द्वारा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (MOSJ&E) के तहत 8 फरवरी, 1989 को कंपनी अधिनियम, 1956 की धारा 25 के तहत ‘गैर-लाभकारी’ कंपनी के रूप में की गई थी। अब, यह कैंपनीज़ अधिनियम, 2013 के तहत धारा 8 कंपनी (लाभकारी नहीं) है।

एनएसएफडीसी ऋण कैसे प्रदान करता है?

एनएसएफडीसी अपनी चैनलाइजिंग एजेंसियों अर्थात् राज्य अनुसूचित जाति विकास निगमों (एससीडीसी), सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) और अन्य संस्थानों के माध्यम से लक्षित समूह को आय सृजन योजना के लिए ऋण प्रदान करता है। ).

एनएसएफडीसी किन गतिविधियों के लिए ऋण प्रदान करता है?

एनएसएफडीसी कृषि और अन्य संबद्ध, औद्योगिक, सेवा क्षेत्र, परिवहन क्षेत्र और पेशेवर/तकनीकी शिक्षा में आय सृजन गतिविधियों के लिए ऋण प्रदान करता है।

Leave a Comment