Kisan Pension Yojana उत्तराखंड सरकार कि एक सराहनीय योजना है जिससे प्रदेश के गरीबों को बहोत मदत मिलेगी सरकार 14400/- रुपए कि आर्थिक मदत भी करेगी । इस लेख मे हम इस योजना मे आवेदन ,फ़ायदे ,पात्रता शर्ते ,जरूरी दस्तावेज आदि के बारे मे विस्तार से देखेंगे ।
![Kisan Pension Yojana उत्तराखंड सरकार दे रही 14400/- रुपए कि पेंशन । आपने आवेदन किया ? जल्दी करें , यहाँ जाने पूरी जानकारी Kisan Pension Yojana](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_1024,h_536/https://schemesworld.com/wp-content/uploads/2024/04/Snehasanthwanam-5-min-1024x536.png)
Kisan Pension Yojana का उद्देश्य :-
उत्तराखंड पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी जरूरतमंद नागरिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से उत्तराखंड के सभी पात्र नागरिक अपना भरण-पोषण ठीक से कर सकेंगे और उनके जीवन में भी सुधार आएगा। उत्तराखंड पेंशन योजना के माध्यम से उत्तराखंड के नागरिक आत्मनिर्भर बनेंगे। गरीबी रेखा से नीचे आने वाले सभी नागरिक उत्तराखंड पेंशन योजना का लाभ उठा सकते हैं। अब इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को जीवन यापन में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। पैसा सीधे बैंक हस्तांतरण के माध्यम से लाभार्थी के खाते में स्थानांतरित किया जाता है। उत्तराखंड किसान पेंशन योजना के तहत राज्य के वृद्ध किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान की उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। यह वित्तीय सहायता 14,400 रुपये प्रति वर्ष है। जो सरकार द्वारा 6-6 महीने के अंतराल पर दो किस्तों में प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत अब तक 1539 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं.
यह भी जरूर देखें :- RTE Admission 2024-25 के लिए सरकार ने दिशानिर्देश जारी कर दिए है ,डॉक्युमेंट्स ,आवेदन करने कि तारीख से लेकर RTE के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखे | Free Laptop Yojana 2024: Eligibility,Documents Required,How to apply,Starting Date & Last Date आप भी जल्दी करे आवेदन | PM Street Vendors AtmaNirbhar Nidhi |योजना के 50000/- रुपए आपने लिए ?, सड़क पर व्यापार करने वाले, रेडी लगाने वाले व्यापारी भी बड़ा सकेंगे अपना व्यापार
Kisan Pension Yojana से लाभ :-
Kisan Pension Yojana के अंतर्गत प्रदेश के एसे किसान जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हों चुकी है को 14400/- रुपए प्रति वर्ष दिए जाएंगे । यह पैसे दो किश्तों मे हर 6-6 महिने मे सीधे किसान के बैंक खाते मे ट्रांसफर किए जाएंगे ।
Kisan Pension Yojana मे पात्रता शर्ते/नियम :-
- आवेदक उत्तराखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए ।
- आवेदक कि आयु आवेदन के समय 60 वर्ष से अधिक होना चाहिए ।
- आवेदक को सरकार के अन्य किसी विभाग या योजना के माध्यम से कोई अन्य पेंशन नहीं होना चाहिए ।
- आवेदक के पास अधिकतम 2 हेक्टर भूमि होना चाहिए जिसमे वह खेती करता है ।
Kisan Pension Yojana मे आवेदन कि प्रक्रिया :-
- आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा
- उसके बाद यहाँ क्लिक करके योजना का फॉर्म खोलें
- किसान पेंशन योजना पर क्लिक करें
- फॉर्म डाउनलोड करके फॉर्म भरें
- आवेदन के साथ जरूरी दस्तावेज संलग्न करें
Kisan Pension Yojana के लिए दस्तावेज/डॉक्युमेंट्स :-
- आधार कार्ड
- जमीन के मालिकाना कागजात
- आयु प्रमाण पत्र
- जमीन संबंधी शपथ पत्र 10 रुपये के स्टांप पेपर पर जमा करना होगा.
- पते का प्रमाण
- बैंक पास बुक के पहले पेज कि फोटो कॉपी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- वोटर आइडी कार्ड
सारांश(FAQs):-
अब इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को जीवन यापन में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। पैसा सीधे बैंक हस्तांतरण के माध्यम से लाभार्थी के खाते में स्थानांतरित किया जाता है। उत्तराखंड किसान पेंशन योजना के तहत राज्य के वृद्ध किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान की उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। यह वित्तीय सहायता 14,400 रुपये प्रति वर्ष है। जो सरकार द्वारा 6-6 महीने के अंतराल पर दो किस्तों में प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत अब तक 1539 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं.
सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQs):-
इस योजना मे कितने पैसे पेंशन के रूप मे दिए जाएंगे ?
कुल 14400/-
किसान के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
आवेदन के समय कम से कम 60 वर्ष पूर्ण होना चाहिए
आवश्यक दस्तावेजों की सूची
आधार कार्ड
जमीन के मालिकाना कागजात
आयु प्रमाण पत्र
जमीन संबंधी शपथ पत्र 10 रुपये के स्टांप पेपर पर जमा करना होगा.
पते का प्रमाण
बैंक पास बुक के पहले पेज कि फोटो कॉपी
पासपोर्ट साइज़ फोटो
जाति प्रमाण पत्र
वोटर आइडी कार्ड