Lado Protsahan Yojana 2024 राजस्थान सरकार ने बेटियों के जन्म पर 200000/- लाख रुपए देने कि योजना शुरू कि है , जल्दी करें यहाँ जाने योजना से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी

Lado Protsahan Yojana 2024 राजस्थान सरकार कि योजना है जिसे अभी हाल ही मे शुरू किया गया है यह योजना प्रदेश मे बच्चियों के जन्म दर को सुधारने मे बहुत कारगर साबित हों सकने कि उम्मीद है आज के इस लेख मे हम आपको Lado Protsahan Yojana 2024 से जुड़ी सभी आवश्यक एवं महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है कृपया लेख को अंत तक अवश्य पड़ें एवं जरूरतमंद व्यक्तियों जिनके घर हाल ही मे बिटिया का जन्म हुआ हों को शेयर करें ।

Lado Protsahan Yojana 2024

Lado Protsahan Yojana 2024 का परिचय/जानकारी :-

लाडो प्रोत्साहन योजना राजस्थान प्रदेश कि भजन लाल शर्मा सरकार द्वारा शुरू कि गई योजना है जिसका लाभ राजस्थान के गरीब परिवारों को मिलने जा रहा है वैसे तो महिलाओं ओर बेटियों के लिए प्रदेश मे कई सरकारी योजनाएं क्रियान्वित कि जा रही है परंतु यह लाडो प्रोत्साहन योजना बेटियों को उनके जन्म से ही आर्थिक सुरक्षा कि ग्यारंटी के रूप मे सामने आई है । इस योजना के अंतर्गत बेटी के जन्म से उसके 21 वर्ष का होने तक 2 लाख रुपए तक कि मदत कि जाएगी साथ ही जन्म के समय ही 1 लाख का सैविंग बॉन्ड दिया जाएगा ताकि बेटी किसी गरीब परिवार मे पैदा होने पर परिवार को बोझ न लगे , इस योजना से भविष्य मे ओर भी कई तरह के लाभ दिए जा सकते है राजस्थान मे महिला पुरुष लिंग अनुपात मे भी सुधार कि धारणा को इसके पीछे कि मुख्य वजह माना जा रहा है

यह भी पड़ें :- Zero Budget Natural Farming(ZBNF) योजना मे सरकार किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए दे रही कई तरह कि सब्सिडी,यहाँ जाने कैसे मिलेगा इसका फायदा । Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana(मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना) मे मिलेगी 200000/- लाख कि आर्थिक सहायता , क्या आप जानते है इस योजना के बारे मे ?

योजना का नामLado Protsahan Yojana 2024
शुरू कि गईराजस्थान कि भजनलाल शर्मा सरकार द्वारा
लाभार्थी वर्गराजस्थान के गरीब परिवार
योजना का उद्देश्यबेटियों को स्वस्थ ,शिक्षा के लिए बेहतर अवसर देना
लाभ/फायदा2 लाख कि आर्थिक सहायता
राज्यराजस्थान
आवेदनOnline/Offline
आधिकारिक वेबसाईटजल्द ही लॉन्च कि जाएगी
Lado Protsahan Yojana 2024

Affordable Rental Housing Scheme प्रवासी गरीब मजदूरों को नहीं रहना पड़ेगा गंदे इलाकों मे सभी को सरकार देगी सस्ते किराये पर अच्छे घर । यहाँ जाने क्या है योजना | Bharat Atta Yojana 2024 अब सस्ता आटा 27.5 रुपए/किलो Online भी लिया जा सकता है यहाँ जाने ऑर्डर करने कि पूरी प्रक्रिया | Mahila Samridhi Yojana: 18 से 55 साल कि महिलाओं को मिल रहे 140000/- रुपए । कैसे मिलेंगे पैसे? यहाँ जाने पूरी जानकारी | PM-YASASVI स्कालर्शिप योजना ,2024 के लिए आवेदन करें ,जाने पूरी जानकारी


Lado Protsahan Yojana 2024 का उद्देश्य :-

राजस्थान राज्य सरकार ने अभी हाल ही मे Lado Protsahan Yojana 2024 नाम से योजना कि शुरुआत कि है जिसका उद्देश्य राज्य कि बेटियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है इसके लिए सरकार द्वारा बेटी के जन्म से ही इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने कि योजना बनाई है इसके अंतर्गत गरीब परिवार मे बिटिया के जन्म से ही 2 लाख का सैविंग बॉन्ड जारी किया जाएगा जिसका लाभ बेटी के 21 वर्ष का होने तक अलग अलग समय पर दिया जाता रहेगा । योजना को डिजाइन करने मे इस बात को ध्यान मे रखा गया है कि बेटियों कि पड़ाई लगातार जारी रह सके ताकि वे भी आने वाले समय मे उच्च शिक्षा लेकर प्रदेश ओर देश कि विकास यात्रा मे अहम भूमिका निभा सकें । इस योजना से बेटियों के जन्म पर होने वाली गरीब परिवारों कि स्वाभाविक चिंताओं को भी कम किया जा सकेगा । कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों पर अंकुश लग सकेगा प्रदेश मे महिला/पुरुष लिंग अनुपात को संतुलित करने मे भी यह कारगर सिद्ध होगी ।

Lado Protsahan Yojana 2024 मे मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का विवरण :-

कब मिलेगा कितना मिलेगा
कक्षा 6 मे प्रवेश के समय6000/-
कक्षा 9 मे प्रवेश के समय8000/-
कक्षा 10 मे प्रवेश के समय10000/-
कक्षा 11 मे प्रवेश के समय12000/-
कक्षा 12 मे प्रवेश के समय14000/-
उच्च शिक्षा के दौरान50000/-
बिटिया कि आयु 21 वर्ष पूर्ण हों जाने पर100000/-
Lado Protsahan Yojana 2024

यह भी देखें :- Pradhan Mantri Mudra Yojana सरकार दे रही 1000000/- लाख रुपए का लोन वो भी सब्सिडी के साथ , जाने योजना के बारे मे पूरी जानकारी | Savitribai Jyotirao Phule Fellowship For Single Girl Child क्या आपके परिवार मे है इकलोती लड़की ? सरकार दे रही ये सारे लाभ | Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana 2.0 पहले बच्चे के जन्म पर 5000/- ओर दूसरे पर 6000/- क्या आपने लिए ?,यहाँ जाने पूरी प्रक्रिया | surya ghar muft bijli yojana: 78000/- हजार रुपए कि बचत , यहाँ देखें कैसे मिलेगा फायदा | मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना | Mukhyamantri Kanya Vivaah / Nikaah Yojana

Lado Protsahan Yojana 2024 कि विशेषताएं :-

  • यह योजना गरीब परिवारों मे जन्म लेने वाली बेटियों कि योजना है ।
  • इस योजना मे बेटी के जन्म से 21 वर्ष का होने तक अलग अलग समय पर तय धन राशि आर्थिक सहायता के रूप मे मिलती रहेगी ।
  • इस योजना से बेटियों कि पड़ाई मे आने वाली आर्थिक बाधा से गरीब परिवारों को मुक्ति मिल सकेगी ।
  • आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों मे अब बिटिया का जन्म भी उल्लास का विषय बन सकेगा ।

Lado Protsahan Yojana 2024 मे पात्रता कि शर्तें :-

यदि आप भी इस योजना के अंतर्गत अपनी बिटिया का नाम चड़वाना कहते है तो आपको निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा ।

  • लाडो प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदक माता पिता राजस्थान के स्थाई निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक सरकार द्वारा तय आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मापदंडों के अंतर्गत होना चाहिए ।
  • केवल बिटिया के जन्म पर ही इस योजना के तहत लाभ दिया जा सकता है ।
  • योजना के लिए आप किसी भी धर्म या जाती से हों सकते है जैसे :- EWS,ओबीसी,एससी,एसटी आदि ।

Lado Protsahan Yojana 2024 मे आवेदन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स/दस्तावेज :-

  • आधार कार्ड (माता-पिता)
  • जन्म प्रमाण पत्र (बिटिया का )
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • यदि लागू हों तो ews सर्टिफिकेट
  • माता-पिता के पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बिटिया के साथ फोटो
  • जब बिटिया पड़ने जाने लगे तब समय समय पर कक्षा कि मार्कशीट

Note :- अभी इस योजना के संबंध मे कई ओर जानकारीया सरकार द्वारा जारी करना बाकी है निकट भविष्य मे हम आपको इसके लिए सूचित करने का कार्य भी करने वाले है इसके लिए आप हमारे news latter को सबस्क्राइब अवश्य कर लें । धन्यवाद

सारांश(Conclusion):-

यह योजना राजस्थान सरकार कि एक प्रशंसनीय योजना है जिसकी शुरुआत हाल ही मे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा कि गई है । इस योजना से प्रदेश के गरीब ओर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार कि बेटियों के जन्म से ही 2 लाख के सैविंग बॉन्ड जारी कर के उनकी शिक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा योजना मे समय समय पर पैसों कि किश्त जारी होती रहेगी जो इस बात का भी मूल्यांकन कर सकेगी कि बालिका किस कक्षा मे पड़ रही है । 21 वर्ष पूर्ण होने पर उसे योजना के पूरे 2 लाख रुपए दिए जा चुके होंगे ।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQs):-

योजना मे कितना पैसा मिलेगा ?

कुल 2 लाख रुपए बिटिया के जन्म से 21 वर्ष कि आयु तक दिया जाएगा ।

इस योजना मे विवाह के लिए भी पैसे मिलेंगे ?

नहीं , सीधे तोर पर एसा कुछ नहीं है परंतु बिटिया कि पड़ाई पूरी होने के बाद 21 वर्ष मे मिलने वाली 1 लाख कि राशि आप अपने हिसाब से उपयोग मे लेने के लिए स्वतंत्र है ।

कौन-कौन इस योजना मे लाभान्वित वर्ग बनाए गए है ?

EWS(सामान्य वर्ग ),एससी,एसटी,ओबीसी

Leave a Comment