Berojgari Bhatta Yojna मे सरकार दे रही बेरोजगार युवाओं को हर महिने बेरोजगारी भत्ता , जानिए कैसे मिलेगा ,किसे मिलेगा,कितना मिलेगा पूरी जानकारी ।

Berojgari Bhatta Yojna उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के ऐसे युवा जो पड़ेलिखे है पर अपनी आर्थिक स्थिति के कारण किसी जॉब मे आवेदन नहीं कर प रहे है या किसी अन्य कारण से अच्छी नौकरी मे नहीं लग पाए है को बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है आज के इस लेख मे हम इस योजना के बारे मे सभी जानकारी आपको देने का प्रयास करेंगे । कृपया लेख को अंत तक अवश्य पड़ें ।

Berojgari Bhatta Yojna
बेरोजगारी भत्ता योजना

Berojgari Bhatta Yojna का परिचय :-

दोस्तों Berojgari Bhatta Yojna उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजना है जिसमे प्रदेश के पड़े लिखे बेरोजगार युवाओं को उनकी बेरोजगारी के लिए बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है कई युवा पड़ेलिखे होनहार होने के बाद भी अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण किसी सरकारी नौकरी मे आवेदन नहीं कर पाते है एसे युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार पसंद कि जॉब मिल जाने तक सरकार उन्हे इस योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता दे रही है जिसकी मदत से वे अपने फॉर्म आदि को भर सकते है परिक्षा के लिए जरूरी खर्चों को पूरा कर सकते है

यह भी पड़ें :- Marriage Grant Scheme मे सरकार दे रही लड़कियों कि शादी के लिए पैसे , यहाँ जाने कैसे मिलेंगे ये पैसे | Divyang Pension Yojana मे उत्तर प्रदेश सरकार दे रही 1000/- हजार रुपए महिना , यहाँ जाने आवेदन का तरीका | Motorized Tricycle Scheme मे सरकार दे रही फ्री मे Motorized Tricycle , यहाँ जाने आवेदन कि पूरी प्रक्रिया

Berojgari Bhatta Yojna के फ़ायदे/लाभ :-

  • जब तक जॉब नहीं मिल जाती बेरोजगारी भत्ते के रूप मे 1000/- से 1500/- रुपए महिना दिया जाता है ।
  • एक ही पोर्टल पर सरकारी ओर प्राइवेट जॉब उपलब्ध कारवाई जाती है ।
  • सभी जॉब के लिए एक ही आवेदन कि सुविधा भी दी जाती है ।
  • सुविधा,सैलरी,विभाग के आधार पर जॉब चुनने कि स्वतंत्रता दी जाती है ।

Berojgari Bhatta Yojna मे आवेदन के लिए योग्यता :-

अगर आप भी आवेदन करना चाहते है तो आपको भी नीचे बताए गए नियमों के अधीन ही अपना आवेदन करना होगा ।

  • आवेदक आवश्यक रूप से उत्तर प्रदेश राज्य का नागरिक होना चाहिए ।
  • आवेदक कम से कम 10 वी कि कक्षा पास होना चाहिए ।
  • आवेदक बेरोजगार होना चाहिए अर्थात आवेदन के समय वह किसी भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी मे नहीं होना चाहिए ।
  • सबसे जरूरी बात यह कि आवेदक कि आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए ।
  • सभी माध्यमों से मिला कर भी आवेदक के परिवार कि वार्षिक आय 3 लाख से ज्यादा नहीं होना चाहिए ।

यह भी पड़ें :- Free Education For Sports Medal Winners ,Participants Of National , International Events मे भाग लेने वाले खिलाड़ियों कि पड़ाई का पूरा खर्च सरकार उठा रही है पड़ना,रहना,खाना ,बस,हॉस्टल आदि सारे खर्चे | Aadhar and PAN Link किए या नहीं ? जिनके आधार ओर पेन कार्ड लिंक नहीं उन्हे करना होगा कई समस्याओं का सामना । यहाँ जाने कैसे होंगे लिंक | Affordable Rental Housing Scheme प्रवासी गरीब मजदूरों को नहीं रहना पड़ेगा गंदे इलाकों मे सभी को सरकार देगी सस्ते किराये पर अच्छे घर । यहाँ जाने क्या है योजना

Berojgari Bhatta Yojna मे आवेदन कि प्रक्रिया :-

आप नीचे बताए गए क्रम मे अपना आवेदन कर सकते है ।

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक पोर्टल पर जाना है ।
  • होम पेज पर new account पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद जो आवेदन फॉर्म दिखेगा उसे अच्छी तरह सही जानकारी के साथ भरें ।
  • इसके बाद Berojgari Bhatta Yojna का फॉर्म भरना है ।
  • जब registration फॉर्म ओर बेरोजगारी भत्ता फॉर्म भरने के बाद submit पर क्लिक करके फॉर्म को जमा करे।
  • इसके बाद संबंधित विभाग द्वारा आवेदन कि जाँच कि जाएगी ओर सभी जानकारी सही पाए जाने पर आपका इस योजना मे आवेदन पूर्ण हों जाएगा ।

Berojgari Bhatta Yojna के लिए डॉक्युमेंट्स/दस्तावेज :-

  • मूलनिवासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आय का प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शपथ पत्र
  • रोजगार कार्यालय का पंजीकरण प्रमाण पत्र।
  • शेकक्षणिक योग्यता के प्रमाण के लिए मार्कशीट

सारांश(Conclusion):-

यह योजना उत्तर प्रदेश राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है इसके अंतर्गत प्रदेश के होनहार पड़ेलिखे बेरोजगार गरीब युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के रूप मे 1000/- से 1500/- रुपए महिना दिया जाता है । जिसके उपयोग से आवेदक अलग अलग नौकरियों के लिए आवेदन के समय आने वाले खर्चों को वहन कर सकता है जब तक उसे पसंद कि योग्यता अनुसार नौकरी नहीं मिल जाती यह भत्ता दिया जाता रहेगा । इसके लिए प्रदेश के 21 से 35 वर्ष के युवा आवेदन कर सकेंगे ।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQs):-

Berojgari Bhatta Yojna मे आवेदन करने के लिए आयु सीमा क्या है ?

18 से 35 वर्ष के बीच के बेरोजगार गरीब परिवार के युवा आवेदन कर सकते है ।

इस योजना के अंतर्गत कितना भत्ता दिया जाता है ?

1000/- रुपए से 1500/- के बीच मे यह देय है ।

इस योजना मे कौन कौन आवेदन करने के लिए योग्य है ?

ऐसे परिवार जीनी वार्षिक आय 3 लाख से कम है के 21 से 35 वर्ष के बीच के पड़ेलिखे योग्य युवा आवेदन कर सकते है ।

Leave a Comment