Free Laptop Yojana 2024 राजस्थान सरकार के द्वारा प्रदेश के मेधावी विधयार्थियों के लिए शुरू कि गई योजना है आज के इस लेख मे हम इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे कहाँ आवेदन करना है ,कौन आवेदन के लिए पात्र है , डॉक्युमेंट्स क्या लग रहे है आदि सभी जानकारी आपको देने जा रहे है ।
![Free Laptop Yojana 2024 राजस्थान सरकार दे रही फ्री Laptop Free Laptop Yojana 2024](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_1024,h_536/https://schemesworld.com/wp-content/uploads/2024/05/Add-a-heading-21-min-1024x536.png)
Table of Contents
Free Laptop Yojana 2024 क्या है ?
दोस्तों जैसा कि हम जानते है 21 वी सदी कंप्युटर कि सदी होने वाली है वर्तमान मे भी ओर भविष्य मे भी कंप्युटर हर जगह काम मे आने वाले है ऐसा बदलाव पूरी दुनिया मे होना तय है ओर आज के ग्लोबल परिवेश मे हमे अपने देश के प्रदेश के बच्चों को इस आधुनिक तकनीक से जोड़े रखना जरूरी हों गया है इसी उद्देश्य के साथ राजस्थान सरकार 2024 मे भजनलाल शर्मा के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री फ्री लैपटॉप वितरण योजना के नाम से इस योजना को लेकर आई है इस योजना मे 8 वी , 10 वी , 12 वी कि परिक्षा मे 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को फ्री लैपटॉप देने कि बात कही जा रही है । इस योजना से प्रदेश के बच्चों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ा जा सकेगा
योजना का नाम | राजस्थान Free Laptop Yojana 2024 |
लाभार्थी | 8 वी,10 वी,12 वी के छात्र एवं छात्राएं |
विभाग | माध्यमिक शिक्षा विभाग |
लाभ | फ्री लैपटॉप |
आधिकारिक वेबसाईट | Click |
यह भी पड़ें :- Lado Protsahan Yojana 2024 राजस्थान सरकार ने बेटियों के जन्म पर 200000/- लाख रुपए देने कि योजना शुरू कि है , जल्दी करें यहाँ जाने योजना से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी | Zero Budget Natural Farming(ZBNF) योजना मे सरकार किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए दे रही कई तरह कि सब्सिडी,यहाँ जाने कैसे मिलेगा इसका फायदा । | Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana(मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना) मे मिलेगी 200000/- लाख कि आर्थिक सहायता , क्या आप जानते है इस योजना के बारे मे ? |
Free Laptop Yojana 2024 के लाभ/फ़ायदे
सरकार द्वारा लगभग 21300 विधयार्थियों को इस योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाना है
- कक्षा 8 वी के 6000 हजार बच्चों को
- कक्षा 10 वी के 6300 बच्चों को
- कक्षा 12 वी के 9000 बच्चों को फ्री ;अपटॉप दिया जाना है
- योजना का लाभ लड़के एवं लड़कियों दोनों को दिया जाना है
- इस योजना से प्रदेश के बच्चों मे अच्छे से पड़ने के लिए उत्साह बढ़ेगा ताकि उन्हे भी लैपटॉप मिल सके ।
यह भी पड़ें :- SATHEE Portal 2024: 12 वी के बाद JEE , NEET कि तैयारी करें फ्री मे साथी पोर्टल पर | Free Education For Sports Medal Winners ,Participants Of National , International Events मे भाग लेने वाले खिलाड़ियों कि पड़ाई का पूरा खर्च सरकार उठा रही है पड़ना,रहना,खाना ,बस,हॉस्टल आदि सारे खर्चे | PM-YASASVI स्कालर्शिप योजना ,2024 के लिए आवेदन करें ,जाने पूरी जानकारी
Free Laptop Yojana 2024 मे आवेदन कि प्रक्रिया एवं पात्रता शर्ते
पात्रता शर्ते :-
- आवेदक को राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए
- आवेदन करने वाले बच्चे ने ऊपर बताई गई परीक्षाओ मे से किसी एक मे 75% से ज्यादा अंक प्राप्त किए होना चाहिए
- आवेदक के परिवार कि वार्षिक आय 1 लाख रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए
- आवेदक राजस्थान का बोनाफाइड होना चाहिए ।
आवेदन कि प्रक्रिया :-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट को ओपन करे
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए मुख्यमंत्री फ्री लैपटॉप वितरण योजना वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
- इसके बाद फॉर्म को अच्छे से सही जानकारी के साथ पूरा भरें
- जरूरी दस्तावेज कि स्कैन कॉपी अटैच करें
- अंत मे फॉर्म को चेक कर के सबमिट कर दें
सारांश :-
Free Laptop Yojana 2024 को राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया है इसके अंदर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 8 वी,10 वी,12 वी मे 75% से ज्यादा अंक लाने पर चयनित छात्र छात्राओं को फ्री लैपटॉप दिया जा रहा है
सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs):-
Free Laptop Yojana 2024 कि राज्य के लिए है ?
यह योजना राजस्थान राज्य के लिए है
इस योजना के लिए काम से काम कितने अंकों से पास होना आवश्यक है ?
काम से काम 75% अंकों के साथ पास होना जरूरी है