Scholarship Available For General Cast Student सामान्य जाति के बच्चों को सरकार दे रही छात्रवृत्ति

Scholarship Available For General Cast Student मे उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के सामान्य जाति के बच्चों को जो कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते है उनके लिए यह छात्रवृत्ति योजना लेकर आई है देश मे ऐसी बहुत कम योजनाएं आपको देखने को मिलती है जिनमे सामान्य जाति के लोगों या उनके बच्चों को प्राथमिकता दी जाती हो । आज के इस आर्टिकल मे हम आपको उत्तर प्रदेश सरकार कि इस सराहनीय योजना के बारे मे जानकारी देने जा रहे है ।

Scholarship Available For General Cast Student

Scholarship Available For General Cast Student का परिचय

समाज कल्याण विभाग भविष्य को आकार देने में शिक्षा के महत्व को पहचानता है, और सभी के लिए अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यही कारण है कि वे कक्षा 9 या 10 में नामांकित सामान्य जातियों के आर्थिक रूप से वंचित छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करते हैं। यह कार्यक्रम वित्तीय अंतर को पाटता है जो एक छात्र की शैक्षणिक यात्रा में बाधा बन सकता है, उन्हें माध्यमिक विद्यालय पूरा करने और अपने शैक्षिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाता है। परिवारों पर वित्तीय बोझ को कम करके, छात्रवृत्ति छात्रों को स्कूल में बने रहने, अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने और उच्च शिक्षा के माध्यम से एक उज्जवल भविष्य तक पहुँचने के लिए प्रोत्साहित करती है।

यह भी देखें :- Post Graduate Scholarship For Single Girl Child 2024-25 के लिए आवेदन कैसे होगा यहाँ जाने पूरा प्रोसेस | Dr. Ambedakar Scholarship for the Economically Backward Class (EBC) Students यहाँ जाने आवेदन करने की पूरी प्रोसेस | Ishan Uday Scholarship 2024 मे पड़ाई के लिए 7800/- रुपए प्रति माह , आपने आवेदन किया ?

फ्री लैपटॉप

Scholarship Available For General Cast Student से लाभ/फ़ायदे

इस योजना मे सामान्य जाति के बच्चों को 3000/- हजार रुपए प्रति वर्ष के हिसाब से छात्रवृत्ति दी जाती है

यह भी देखें :- SATHEE Portal 2024: 12 वी के बाद JEE , NEET कि तैयारी करें फ्री मे साथी पोर्टल पर | Free Education For Sports Medal Winners ,Participants Of National , International Events मे भाग लेने वाले खिलाड़ियों कि पड़ाई का पूरा खर्च सरकार उठा रही है पड़ना,रहना,खाना ,बस,हॉस्टल आदि सारे खर्चे | PM-YASASVI स्कालर्शिप योजना ,2024 के लिए आवेदन करें ,जाने पूरी जानकारी | Savitribai Jyotirao Phule Fellowship For Single Girl Child क्या आपके परिवार मे है इकलोती लड़की ? सरकार दे रही ये सारे लाभ |

Scholarship Available For General Cast Student योजना मे आवेदन के लिए योग्यता

यदि आप इस योजना मे छात्रवृत्ति लेना चाहते है तो आपको नीचे बताई गई पात्रता शर्तों को पूरा करना जरूरी है

  • आवेदक को आवश्यक रूप से उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक सामान्य जाति वर्ग से होना चाहिए ।
  • वे लाभार्थी जो पारंपरिक रूप से अछूत माने जाने वाले व्यवसायों में लगे लोगों पर आश्रित हैं।
  • आवेदक के परिवार कि वार्षिक आय 2.5 लाख से ज्यादा नही होना चाहिए ।
  • एक ही परिवार के सभी बच्चे इस योजना मे आवेदन कर सकते है ।
  • इसके अलावा कोई अन्य छत्रवृत्ति आवेदक के द्वारा नही ली जा रही होना चाहिए ।
  • आवेदक कि आयु 12 से 20 वर्ष के बीच मे होना चाहिए ।

Scholarship Available For General Cast Student योजना के लिए आवेदन कि प्रक्रिया

  • आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है ।
  • इसके बाद स्टूडेंट वाले ऑप्शन मे जाना है
  • यहाँ Registration वाले ऑप्शन पर जाना है
  • आवेदन फॉर्म मे पूछी गई जानकारी सही सही दर्ज करने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म जमा कर देना है
  • फॉर्म जमा हो जाने के बाद Registration नंबर प्राप्त होगा इसे संभाल कर रखना है
  • अब फ्रेश login करना है
  • यहाँ Registration नंबर मोबाईल नंबर ओर पासवर्ड डाल कर login करना है
  • इसके बाद DiGiLocker वेरीफिकेशन करना है
  • मांगे जाने वाले सभी डॉक्युमेंट्स अपलोड करना है
  • इसके बाद NPCI वेरीफिकेशन पूरा करना है
  • आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है
  • अपने संबंधित शिक्षा संस्थान मे सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स के साथ फॉर्म को जमा करवा देना है
  • इसी के साथ आपका आवेदन सफलता पूर्वक जमा हो जाएगा ।

Scholarship Available For General Cast Student योजना के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स/दस्तावेज

  • अंतिम पास कक्षा कि मार्कशीट
  • परिवार का आय प्रमाणपत्र
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • स्कूल मे जमा कि गई फीस कि रसीद का नंबर
  • Enrollment नंबर
  • हाल ही मे लिया गया कलर पासपोर्ट साइज़ का फोटो
  • आधार कार्ड
  • मोबाईल नंबर

सारांश(Conclusion)

यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा द्वारा प्रदेश के सामान्य जाति के बच्चों के लिए शुरू कि गई है इसमे सामान्य जाति वर्ग के गरीब परिवारों के बच्चों के लिए है इसमे 9 वी और 10 वी कक्षा के बच्चों को 3000/- हजार कि छात्रवृत्ति दी जाती है ।

Leave a Comment