Krishi Sakhi Yojana: केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने अपनी लाड़ली बहनों के लिए शुरू कि नई योजना , जाने पूरी जानकारी

Krishi Sakhi Yojana: हाल ही मे लोकसभा चुनावों के बाद नई सरकार मे कृषि मंत्री बने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने देश मे कृषि क्षेत्र मे महिलाओं कि भूमिका को समझते हुवे Krishi Sakhi Yojana योजना को हरी झंडी दिखा दी है। यह उनके पदभार संभालते ही लिया गया सबसे पहला निर्णय है आज हम इसी नई योजना के बारे मे आपको सभी जरूरी जानकारी देने जा रहे है कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि सभी जरुरतमन्द एवं इच्छुक महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सके । तो आइए शुरू करते है

Krishi Sakhi Yojana

Krishi Sakhi Yojana क्या है एक परिचय

सरकार मे अपना पदभार संभालने के बाद 15 जून को दिल्ली मे आयोजित एक प्रेस वार्ता मे केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने सरकार कि कृषि क्षेत्र मे चल रही योजनाओं कि बात कि साथ ही Krishi Sakhi Yojana के बारे मे भी जानकारी साझा कि । सरकार ने चुनाव से पूर्व अपने घोषणा पत्र मे ये वादा किया था कि वे लखपति दीदी कि संख्या जो वर्तमान मे 1 करोड़ है उसे बड़ा कर 3 करोड़ करेंगे । इसी दिशा मे यह योजना शुरू कि जा रही है जहाँ महिलाओं को किसानी संबंधित कार्यों को तकनीक से करने के प्रशिक्षण महिलाओं को दिए जाएंगे जिससे महिलाओं कि भागीदारी किसानी मे बड़े ओर साथ ही महिलाएं आत्मनिर्भर जीवन जी सके । इस योजना के द्वारा महिलाओं को सालाना 60 से 70 हजार कि अतिरिक्त आय होना है

योजना का नामKrishi Sakhi Yojana
शुरुआत2024
योजना का क्षेत्रसम्पूर्ण भारत
लाभान्वित वर्गमहिलाओं के स्वयं सहायता समूह
आधिकारिक वेबसाईटजल्द शुरू होगी
Krishi Sakhi Yojana

यह भी देखें :- PMKVY 4.0 Online Registration शुरू हो गए है सरकार दे रही 8000/- हजार रुपए महिना ,यहाँ जाने आवेदन कि पूरी प्रोसेस | Free Solar Chulha Yojana महिलाओं को मिल रहा लाभ , यहाँ जाने पूरी जानकारी | Mahila Samridhi Yojana: 18 से 55 साल कि महिलाओं को मिल रहे 140000/- रुपए । कैसे मिलेंगे पैसे? यहाँ जाने पूरी जानकारी

किन राज्यों मे शुरू कि जा रही Krishi Sakhi Yojana

शिवराज सिंह ने अपनी प्रेस वार्ता मे बताया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि कि 17 वी किश्त का 20 हजार करोड़ रुपया बनारस से देश के किसानों को देने वाले है इसी कार्यक्रम मे Krishi Sakhi Yojana के अंतर्गत 30 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों को कृषि सखी के प्रमाणपत्र भी बांटे जाएंगे । Krishi Sakhi Yojana के प्रथम चरण मे इन 12 राज्यों मे योजना कि शुरुआत कि जा रही है

  • गुजरात
  • तमिलनाडु
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्य प्रदेश
  • छत्तीसगढ़
  • कर्नाटक
  • महाराष्ट्र
  • राजस्थान
  • ओडिशा
  • झारखंड
  • आंध्रप्रदेश
  • मेघालय

Krishi Sakhi Yojana कैसे कार्य करती है ?

केंद्र सरकार पिछले कुछ वर्षों से लगातार इस प्रयास मे है कि देश के विकास मे महिलाओं को बराबरी का मोका दिया जाए इस क्रम मे कई एसी योजनाओ को शुरू किया गया है जहाँ महिलाओं को अलग अलग कार्यों को करने का प्रशिक्षण दिया जाता है ओर फिर उनके रोजगार तक कि व्यवस्था कि जाती है प्रधान मंत्री लखपति दीदी योजना इसका एक उदाहरण है जहाँ सरकार ने देश भर मे काम करने वाले अनेकों स्वयं सहायता समूहों को जो महिलाओं के लिए कार्य करते है उनके माध्यम से जुड़ी महिलाओं को ड्रोन दीदी योजना मे ड्रोन चलाना , सिलाई मशीन सिखाना आदि अन्य कार्य किए है इसी तरह Krishi Sakhi Yojana के लिए भी इन स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को किसानी से जुड़े काम ओर आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही जरूरी उपकरणों को भी कम दर पर या फ्री मे देकर महिलाओं के लिए किसानी से जुड़े व्यवसाय स्थापित किए जाएंगे ।

अभी Krishi Sakhi Yojana के पूर्ण दिशानिर्देश जारी होने वाले है साथ ही वेबसाईट भी शुरू हो सकती है जैसे ही कोई अपडेट आती है हम आपके लिए तुरंत जानकारी लेकर आने का प्रयास करेंगे ।

Leave a Comment