Post Office Passport Seva Kendra का संचालन पूरे देश मे भारतीय डाक एवं विदेश मंत्रालय के सामूहिक साहियोग से किया जा रहा है आप भी अपने शहर या कस्बे के पासपोर्ट सेवा केंद्र से अपना पासपोर्ट आसानी से बनवा सकते है । आज के इस आर्टिकल मे हम आपके लिए इससे जुड़ी सभी जानकारियाँ लेकर आए है तो कृपया अंत तक इस आर्टिकल को पढ़े ओर शेयर अवश्य करे ।

क्या है Post Office Passport Seva Kendra योजना
दोस्तों अगर आप नही जानते कि पासपोर्ट क्या होता है तो हम आपको बताना चाहेंगे कि पूरी दुनिया मे कई देश है जो धरती के अलग अलग भाग पर है जिन्हे हम महाद्वीप कहते है इन सभी देशों कि अपनी भूमिगत , वायु एवं जल सीमा होती है जिनकी रक्षा उस देश कि सेना करती है ऐसे मे किसी भी देश मे जाने आने के लिए एवं अपने देश के नागरिक कि पहचान के लिए सभी देश नागरिकों को पासपोर्ट जारी करती है इन पासपोर्ट मे व्यक्ति कि सभी जानकारियाँ दर्ज होती है देश से बाहर जाने पर वह व्यक्ति अपने पासपोर्ट मे दर्ज जानकारी के आधार पर पहचाना जाता है । सीधे शब्दों मे एक पासपोर्ट अपने देश से दूसरे देश मे जाने के लिए राष्ट्रीयता का पहचान पत्र है ।
वर्तमान समय मे पूरी दुनिया ग्लोबली कनेक्ट हो रही है इस वजह से लोगों का दूसरे देशों मे आना जाना बड़ रहा है पहले अधिकांश लोग घूमने के लिए ही दूसरे देशों कि यात्रा करते थे परंतु अब पड़ाई के लिए,नौकरी के लिए एवं व्यापार के लिए भी अधिक संख्या मे लोगों का देश से बाहर जाना हो रहा है जब भी कोई व्यक्ति देश से बाहर जाता है तो वह वहाँ से विदेशी मुद्रा लेकर आता है जिससे देश का विदेशी मुद्रा भंडार बड़ता है जो कि अर्थव्यवस्था के लिए बहुत लाभकारी होता है ऐसे मे पासपोर्ट बनाने कि पहले कि व्यवस्था के साथ इतनी ज्यादा संख्या मे पासपोर्ट बना पाना आसान नही है
कुछ सालों पहले तक देश के अधिकांश प्रदेशों मे केवल राजधानी क्षेत्र मे ही पासपोर्ट ऑफिस होते थे जहाँ प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों से जाना ओर पासपोर्ट के लिए आवेदन करना बहुत जटिल प्रक्रिया थी । परंतु Post Office Passport Seva Kendra के द्वारा अब पासपोर्ट बनवाना बहुत सरल प्रक्रिया बन गया है
योजना का नाम | Post Office Passport Seva Kendra |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
लाभ | छोटे शहरों मे पासपोर्ट सेवा केंद्रों कि उपलब्धता |
योजना का संचालन | डाक विभाग एवं विदेश मंत्रालय द्वारा |
यह भी पढ़ें :- Post Office Monthly Income Scheme 2024 मे मिल रहा 7.4% का ब्याज वो भी हर महिना | Nikshay Poshan Yojana मे केंद्र सरकार T.B के फ्री इलाज के साथ मरीज को दे रही आर्थिक सहायता , यहाँ देखें योजना कि सम्पूर्ण जानकारी | SHe Box के जरिये महिलाएं यौन उत्पीड़न कि शिकायत गुप्त रूप से कर सकती है , यहाँ जानिए पूरी प्रक्रिया | Krishi Sakhi Yojana: केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने अपनी लाड़ली बहनों के लिए शुरू कि नई योजना , जाने पूरी जानकारी
Post Office Passport Seva Kendra
डाक विभाग (डीओपी) और विदेश मंत्रालय (एमईए) ने नागरिकों को बड़े पैमाने पर पासपोर्ट सेवाएं प्रदान करने और नागरिकों के लाभ के लिए व्यापक क्षेत्र कवरेज सुनिश्चित करने के लिए डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों के नेटवर्क का लाभ उठाने के लिए परस्पर सहमति व्यक्त की है। इस सुविधा से आम जनता को डाकघरों के माध्यम से अपने आस-पास पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध कराने में सुविधा हुई है और नागरिकों को पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए लंबी दूरी की यात्रा करने से बचाया गया है। देश भर में 429 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) स्थापित किए गए हैं, जिनमें आकांक्षी जिलों में 65 पीओपीएसके शामिल हैं।
पासपोर्ट सेवा केंद्रों कि राज्यवार सूची
Police Clearance Certificate
जब भी आप पासपोर्ट के लिए आवेदन करते है तो आपको पुलिस से clearance लेना होता है इसमे यह देखा जाता है कि आप किसी असामाजिक गतिविधि मे लिप्त तो नही या आप पर कोई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही तो नही कि गई है इन सभी कामों मे बहुत अधिक समय लगता था पहले पासपोर्ट ऑफिस आपके जिले के एसपी को जानकारी भेजते थे फिर वहाँ दे डीएसपी के पास फिर थाने मे तब वहाँ आपको बुलाया जाता है फिर कोई आपके पते पर निरीक्षण के लिए आता है इन सभी प्रक्रियाओं के पूरा होने मे काफी ज्यादा समय लगता है
इन्ही सभी समस्याओं को दूर करते हुवे नागरिकों को 28/09/2022 से देश के 214 Post Office Passport Seva Kendra मे Police Clearance Certificate देने कि शुरुआत कि गई है