Sudama Scholarship Scheme मे मध्य प्रदेश सरकार दे रही 5250/- रुपए , ऐसे करना है आवेदन

Sudama Scholarship Scheme को मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश के गरीब परिवारों के लड़के और लड़कियों के लिए यह Sudama Scholarship Scheme शुरू कि है यह एक Pre-Matric Scholarship है आज के इस लेख मे हम आपको वो सभी जरूरी जानकारी देने जा रहे है जिससे आप भी इस योजना का लाभ आसानी से ले पाएंगे , तो बने रहिए हमारे साथ ओर जानकारी उपयोगी लगने पर इसे शेयर जरूर करिएगा ।

Sudama Scholarship Scheme

Sudama Scholarship Scheme का परिचय

इस योजना के अंतर्गत 11 वी एवं 12 वी के ऐसे छात्र एवं छात्राओं को scholarship दी जाती है जो सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों से आते है एवं प्रदेश के जिला/विकासखण्ड मुख्यालय स्थित शासकीय विद्यालयों मे पड़ते एवं छात्रावास मे रहते है योजना मे आवेदन स्कूल के शिक्षकों द्वारा विद्यार्थी के प्रमाण पत्रों के आधार पर online किया जाता है

योजना का नामSudama Scholarship Scheme
योजना का विभागस्कूल शिक्षा विभाग
योजना का क्षेत्रमध्य प्रदेश राज्य प्रवर्तित योजना (शहरी एवं ग्रामीण)
योजना का उदेश्यशिक्षा मे निरन्तरता एवं गुणवत्ता को बड़ाना
लाभार्थीसामान्य वर्ग के छात्र/छात्राएं
लाभ कि श्रेणीस्कालर्शिप
संबंधित अधिकारीस्कूल का प्राचार्य
आवेदन कि प्रक्रियापात्रता अनुसार शिक्षा पोर्टल के माध्यम से
आवेदन शुल्ककोई शुल्क नही
आधिकारिक वेबसाईटwww.shikshaportal.mp.gov.in
Sudama Scholarship Scheme

Sudama Scholarship Scheme के लाभ/फ़ायदे

  • इस योजना मे सामान्य वर्ग के छात्रों को 5000/- हजार रुपए सालाना कि आर्थिक सहायता दी जाती है
  • इस योजना मे सामान्य वर्ग कि छात्राओं को 5250 /- रुपए सालाना कि आर्थिक सहायता दी जाती है

Sudama Scholarship Scheme मे आवेदन के लिए योग्यता

यदि आप भी मध्य प्रदेश के निवासी है और शासकीय विद्यालय मे पड़ते एवं छात्रावास मे निवास करते है तो आप के पास ये योग्यता होना चाहिए ।

  • आवेदक छात्र सामान्य वर्ग से होना चाहिए ।
  • आवेदक के माता पिता कि वार्षिक आय किसी भी स्त्रोत से 1 लाख रुपए वार्षिक से ज्यादा नही होना चाहिए ।
  • परिवार बीपीएल (गरीबी रेखा के नीचे) वर्ग से होना चाहिए ।
  • आवेदक को 10 वी कक्षा मे कम से कम 60% अंक आए हो एवं 11 वी , 12 वी के लिए वह छात्रावास मे रह कर पड़ रहा हो ।

Sudama Scholarship Scheme मे आवेदन कि प्रक्रिया/प्रोसेस

  • आवेदन के लिए योग्य छात्र/छात्राओं को अपने स्कूल के संबंधित प्राचार्य से संपर्क करना चाहिए ।
  • आवेदक के रेकॉर्ड्स के अनुसार उसके सभी डॉक्युमेंट्स स्कूल के शिक्षक द्वारा शिक्षा पोर्टल पर अपलोड किये जाते है ।
  • फॉर्म को भर कर संबंधित दस्तावेजों के साथ शिक्षा पोर्टल पर सबमिट किया जाता है ।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज/डॉक्युमेंट्स

  • निवास के प्रमाण के लिए बिजली का बिल या पानी के connection का बिल जिस पर घर का पता लिखा हो ।
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक के पहले पेज पर दर्ज जानकारी अकाउंट नंबर,ब्रांच कोड,नाम,IFSC कोड
  • कक्षा 9 वी एवं 10 वी कि मार्कशीट
  • कम से कम 2 कलर पासपोर्ट साइज़ के फोटो (जो हाल ही मे लिए गए हो)

सारांश(Conclusion)

यह मध्य प्रदेश सरकार कि एक सराहनीय योजना है क्यू कि अक्सर सामान्य वर्ग के लिए विशेष रूप से कोई योजना आई हो एसा बहुत कम ही देखा जाता है गरीबी कहि भी हो सकती है इस योजना से सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों के होनहार बच्चों को पढ़ाई के लिए बहुत साहियोग मिलेगा । योजना मे मिलने वाला पैसा सीधे बैंक अकाउंट मे transfer किया जाता है तथा आवेदन भी संबंधित स्कूल द्वारा ही अनलाइन भरवाया जाता है ।

FAQs

यह योजना किन लोगों के लिए है?

इस योजना मे सामान्य वर्ग के बीपीएल श्रेणी के परिवारों के बच्चों को आर्थिक सहायता दी जाती है

आर्थिक सहायता राशि कितनी है ?

सामान्य वर्ग के छात्रों को 5000/- हजार सालाना एवं छात्राओं के लिए 5250/- रुपए सालाना दिए जाते है

इस योजना के लिए कौन से छात्र/छात्राएं पात्र है?

सामान्य वर्ग के ऐसे छात्र/छात्राएं जिन्हे 10 वी कक्षा मे 60% या उससे ज्यादा अंक प्राप्त हुवे है तथा 11 वी 12 वी के लिए जिले या विकास खंड के सरकारी स्कूल मे सरकारी छात्रावास मे रह कर पढ़ाई कर रहे है

Leave a Comment