Akanksha scheme मे मध्य प्रदेश सरकार करवा रही entrance exam कि फ्री मे तैयारी वो भी सबसे बड़े कोचिंग संस्थानों से

Akanksha scheme के अंतर्गत मध्य प्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग की योजना के अनुसार प्रदेश के अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (JEE, NEET/AIIMS, CLET) की तैयारी के लिए प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों से कोचिंग उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। कक्षा 11वीं एवं 12वीं की पढ़ाई के दौरान संभाग मुख्यालय भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं ग्वालियर।

प्रथम वर्ष 2018-19 में प्रत्येक कोचिंग सेंटर पर 11वीं कक्षा की पढ़ाई के साथ-साथ 100 विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग, 50 विद्यार्थियों को मेडिकल तथा 50 विद्यार्थियों को मेडिकल की कोचिंग दी जायेगी। आगामी वर्ष में उक्त सेल्स को कक्षा 200वीं में निरंतर कोचिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

जैसा कि हम जानते है मध्यप्रदेश मे जनजातीय समुदाय बहुत मात्रा मे रहते है एवं ये लोग सुदूर वन्य क्षेत्रों मे सदियों से निवास कर रहे है शहरी महोल से बहुत दूर रहने के कारण समय के साथ इनका शेकक्षणिक विकास उस तरीके से नहीं हों सका है जैसा कि होना चाहिए था । यू तो मध्य प्रदेश सरकार ने एसे जनजातीय समुदायों के लिए कई लाभकारी योजनाओ को चलाया है जिससे इनकी सामाजिक स्थिति को बेहतर बनाया जा सके परंतु इसी के साथ ही आने वाली नस्लों को बेहतर भविष्य देने के उद्देश्य से आकांक्षा योजना को चलाया जा रहा है एससी एवं एसटी वर्ग के बच्चे भी अब संभाग के बड़े बड़े कोचिंग संस्थानों से entrance exam कि तैयारी कर सकते है ।

Akanksha scheme के लिए निर्धारित योग्यता:-

  1. आवेदक को अपना प्रोफाइल सर्वपथम विभाग की वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS में दर्ज कराना होगा।
  2. आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी एवं अनुसूचित जनजाति का सदस्य होना चाहिए।
  3. आवेदक के माता-पिता/अभिभावक/स्वयं की सभी स्रोतों से वार्षिक आय रु. 6.00 लाख से अधिक नहीं
  4. छात्र को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करके 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने के लिए पात्र होना चाहिए।
  5. कोचिंग के लिए छात्र का चयन कोचिंग संस्थान द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्राप्त योग्यता के आधार पर किया जाएगा।
  6. बैंक खाते को आधार नंबर से लिंक करना अनिवार्य है
  7. आवेदक के पास डिजिटल जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए
  8. विद्यार्थी का 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 60 प्रतिशत या 60 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए।
Akanksha scheme मे मध्य प्रदेश सरकार करवा रही entrance exam कि फ्री मे तैयारी वो भी सबसे बड़े कोचिंग संस्थानों से
Akanksha scheme मे मध्य प्रदेश सरकार करवा रही entrance exam कि फ्री मे तैयारी वो भी सबसे बड़े कोचिंग संस्थानों से
Akanksha scheme मे मध्य प्रदेश सरकार करवा रही entrance exam कि फ्री मे तैयारी वो भी सबसे बड़े कोचिंग संस्थानों से
Akanksha scheme मे मध्य प्रदेश सरकार करवा रही entrance exam कि फ्री मे तैयारी वो भी सबसे बड़े कोचिंग संस्थानों से
Akanksha scheme मे मध्य प्रदेश सरकार करवा रही entrance exam कि फ्री मे तैयारी वो भी सबसे बड़े कोचिंग संस्थानों से
Akanksha scheme मे मध्य प्रदेश सरकार करवा रही entrance exam कि फ्री मे तैयारी वो भी सबसे बड़े कोचिंग संस्थानों से
Akanksha scheme मे मध्य प्रदेश सरकार करवा रही entrance exam कि फ्री मे तैयारी वो भी सबसे बड़े कोचिंग संस्थानों से
Akanksha scheme मे मध्य प्रदेश सरकार करवा रही entrance exam कि फ्री मे तैयारी वो भी सबसे बड़े कोचिंग संस्थानों से
Akanksha scheme मे मध्य प्रदेश सरकार करवा रही entrance exam कि फ्री मे तैयारी वो भी सबसे बड़े कोचिंग संस्थानों से
Akanksha scheme मे मध्य प्रदेश सरकार करवा रही entrance exam कि फ्री मे तैयारी वो भी सबसे बड़े कोचिंग संस्थानों से
Akanksha scheme मे मध्य प्रदेश सरकार करवा रही entrance exam कि फ्री मे तैयारी वो भी सबसे बड़े कोचिंग संस्थानों से
Akanksha scheme मे मध्य प्रदेश सरकार करवा रही entrance exam कि फ्री मे तैयारी वो भी सबसे बड़े कोचिंग संस्थानों से
Akanksha scheme मे मध्य प्रदेश सरकार करवा रही entrance exam कि फ्री मे तैयारी वो भी सबसे बड़े कोचिंग संस्थानों से

Akanksha scheme के फ़ायदे

  • प्रदेश के अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को कक्षा 11वीं एवं 12वीं में अध्ययन के दौरान राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (जेईई, एनईईटी/एम्स, सीएलईटी) की तैयारी के लिए संभाग मुख्यालय भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं ग्वालियर में प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों से कोचिंग।
  • 200 छात्रों को इसके अंतर्गत कोचिंग दी जाएगी ।
  • कोचिंग के साथ-साथ कक्षा 11वीं एवं 12वीं में आवास सुविधा एवं शिक्षण सुविधा

Akanksha scheme मे आवेदन कि प्रक्रिया

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको अनलाइन आवेदन करना होगा ।

  • आवेदक को अपना प्रोफाइल सर्वपथम विभाग की वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS में दर्ज कराना होगा।
  • इसके बाद निजी संस्थान कोचिंग योजना “आकांक्षा” वर्ष 2023 -24 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करेंगे और आवेदन में वांछित जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे।

Selection Process:-

संबंधित कोचिंग संस्थानों द्वारा पाठ्यक्रमवार प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, कोचिंग के लिए इच्छुक उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। एम-पेनल्ड कोचिंग संस्थानों द्वारा प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची के अनुसार स्वीकृत सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा।

Akanksha scheme मे आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. पहचान प्रमाण
  2. आवासीय प्रमाण
  3. स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र
  4. जाति प्रमाण पत्र

सारांश (Conclusion)

उपरोक्त योजना मूलतः एससी एवं एसटी वर्ग के बच्चों के लिए है परिवार मे पिता /पालक कि वार्षिक आय 6 लाख से कम होना चाहिए । योजना मे चयन के लिए आवेदक को चयन परिक्षा मे मेरिट सूची मे आना होगा यह परिक्षा कोचिंग संस्थान आयोजित करेंगे ।

Akanksha scheme PDF Download

मध्य प्रदेश सरकार कि अन्य लाभकारी योजनाओ के बारे मे यहा देंखे :-

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

इस योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

आकांक्षा योजना प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 11वीं और 12वीं के अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए है

क्या एम-पेंडल्ड कोचिंग संस्थानों द्वारा ली जाने वाली फीस पर कोई छूट उपलब्ध है?

हां, आकांक्षा योजना के तहत चयनित परिवारों के छात्रों को एम-पेंडल्ड कोचिंग संस्थानों द्वारा ली जाने वाली फीस पर छूट प्रदान की जाती है। परिवार की आय के आधार पर छूट 25% से 100% तक होती है

मध्य प्रदेश में आकांक्षा योजना के लिए छात्र कैसे आवेदन कर सकते हैं?

Students can apply for the Akanksha Scheme in Madhya Pradesh online through the official website https://www.tribal.mp.gov.in/mptaas/ of the Madhya Pradesh government.

Leave a Comment