मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2023-24 आज के समय मे पूरी दुनिया मे सबसे जरूरी चीज है अच्छी शिक्षा जो कि हर माँ बाप अपने बच्चों को देना चाहते है पर आज कि इस महेंगाई मे सभी के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त कर पाना मुमकिन नहीं है । मध्य प्रदेश सरकार इसी आवश्यकता को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2023-24 लेकर आई है जिसमे आपको अपनी उच्च शिक्षा कि पड़ाई के लिए 1.5 लाख तक कि मदत फ्री मे सिर्फ आपके 12 वी कक्षा के अंकों के आधार पर मिल सकेंगे । तो अगर आप इस योजना कि सम्पूर्ण जानकारी जानना चाहते है तो बने रहिए हमारे साथ आगे इस लेख मे हम आपको क्रमवार तरीके से पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे ।
![1.5 लाख रुपए लिए या नहीं ? मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2023-24 ! सत्र 2023-24 के लिए यहा करे आवेदन 1.5 लाख रुपए लिए या नहीं ? मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2023-24 ! सत्र 2023-24 के लिए यहा करे आवेदन](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_1024,h_536/https://schemesworld.com/wp-content/uploads/2024/03/Add-a-heading-1-min-1-1024x536.png)
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2023-24 मे पात्रता कि शर्ते
- आवेदन करने वाला विद्यार्थी मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए ।
- आवेदक के पिता/पालक कि वार्षिक आय 6 लाख से कम होना चाहिए ।
- आवेदन करने वाले विद्यार्थी को यदि वह मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल से 12 वी कि परिक्षा पास करता है तो उसे 70% अंक या उससे ज्यादा तथा सीबीएसई /आईएससीएसआई से 12 वी पास करता है तो उसे 85% अंक या उससे ज्यादा अंक लाना आवश्यक है ।
यह योजना स्नातक स्तर कि शिक्षा हेतु इस प्रकार लागू होगी
- इंजीनियरिंग :- कोई भी विद्यार्थी जिसने जेईई(JEE) मेंस परिक्षा मे 1.5 लाख के अंदर कि रैंक प्राप्त कि हों तो उसे इस योजना के अंतर्गत निम्नानुसार लाभ दिया जाएगा
- शासकीय कॉलेज को देय शुल्क शासन द्वारा वहन किया जाएगा ।
- अशासकीय कॉलेज/प्राइवेट कॉलेज को देय शुल्क जो भी 1.5 लाख तक या उससे कम हों तक सरकार द्वारा वहन किया जाएगा ।
- मेडिकल कि पड़ाई :- जिन विधयार्थियों ने NEET कि परिक्षा के आधार पर राज्य के अंदर एमबीबीएस के लिए सरकारी या प्राइवेट कॉलेज मे प्रवेश लिया हों उन विधयार्थियों का देय शुल्क सरकार वहन सरकार करेगी ।
- सरकारी मेडिकल कॉलेज से शिक्षित होने पर 2 वर्ष तक सरकार द्वारा बताए गए ग्रामीण क्षेत्र मे कार्य करने का बॉन्ड भरा जाएगा जिसकी कीमत 10 लाख होगी।
- प्राइवेट मेडिकल कॉलेज होने पर यह समय सीमा 5 वर्ष तथा बॉन्ड कि कीमत 25 लाख रहेगी ।
- विद्यार्थी को अपना पाठ्यक्रम संस्था द्वारा तय समय सीमा मे ही पूर्ण करना होगा अन्यथा सहायता बंद कर दी जाएगी ।
- शासकीय संस्थाओ के संदर्भ मे देय शुल्क संस्था के खाते मे तथा प्राइवेट संस्था के संदर्भ मे देय शुल्क विद्यार्थी के खाते मे देय होगा ।
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2023-24 के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
- आधार कार्ड
- 10 वी कि मार्कशीट
- 12 वी कि मार्कशीट
- आय प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- मूलनिवासी प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो ।
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2023-24 मे आवेदन करने का तरीका :-
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाईट मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना पर जाना होगा ।
- आपके सामने नीचे दिए गए फोटो वाल पेज खुलेगा।
![1.5 लाख रुपए लिए या नहीं ? मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2023-24 ! सत्र 2023-24 के लिए यहा करे आवेदन 1.5 लाख रुपए लिए या नहीं ? मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2023-24 ! सत्र 2023-24 के लिए यहा करे आवेदन](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_1024,h_484/https://schemesworld.com/wp-content/uploads/2024/03/स्क्रीनशॉट-2024-03-20-211830-1024x484.png)
- इसके बाद apply for MMVY only पर क्लिक करके करंट सत्र जो आपका हों पर क्लिक करना है ।
![1.5 लाख रुपए लिए या नहीं ? मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2023-24 ! सत्र 2023-24 के लिए यहा करे आवेदन 1.5 लाख रुपए लिए या नहीं ? मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2023-24 ! सत्र 2023-24 के लिए यहा करे आवेदन](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_624,h_217/https://schemesworld.com/wp-content/uploads/2024/03/स्क्रीनशॉट-2024-03-20-212040.png)
- इसके बाद आवश्यक निर्देशों को पड़ने के लिए पेज खुलेगा उसे पड़ कर अपने उपयोग अनुसार विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
![1.5 लाख रुपए लिए या नहीं ? मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2023-24 ! सत्र 2023-24 के लिए यहा करे आवेदन 1.5 लाख रुपए लिए या नहीं ? मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2023-24 ! सत्र 2023-24 के लिए यहा करे आवेदन](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_1024,h_302/https://schemesworld.com/wp-content/uploads/2024/03/स्क्रीनशॉट-2024-03-20-212601-1024x302.png)
![1.5 लाख रुपए लिए या नहीं ? मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2023-24 ! सत्र 2023-24 के लिए यहा करे आवेदन 1.5 लाख रुपए लिए या नहीं ? मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2023-24 ! सत्र 2023-24 के लिए यहा करे आवेदन](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_1024,h_458/https://schemesworld.com/wp-content/uploads/2024/03/स्क्रीनशॉट-2024-03-20-212656-1024x458.png)
- इसके बाद जब आप मुख्य पेज पर पहुच जाएंगे तब पूछी जाने वाली जानकारी जैसे नाम पता उम्र परिवार कि आय आदि भर के सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- पंजीयन होने पर आपका यूजर आइडी और पासवर्ड जारी होगा जो आपको संभाल कर रखना होगा ।
- आइडी पासवर्ड के द्वारा आप अपने आवेदन कि स्थिति चेक कर सकते है
![1.5 लाख रुपए लिए या नहीं ? मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2023-24 ! सत्र 2023-24 के लिए यहा करे आवेदन 1.5 लाख रुपए लिए या नहीं ? मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2023-24 ! सत्र 2023-24 के लिए यहा करे आवेदन](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_1024,h_784/https://schemesworld.com/wp-content/uploads/2024/03/स्क्रीनशॉट-2024-03-20-213145-1024x784.png)
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2023-24 से संबंधित सभी सरकारी गजट कि लिंक्स :-
- GOVERNMENT ORDER CORRIGENDUM-1
- GOVERNMENT ORDER CORRIGENDUM-2
- GOVERNMENT ORDER CORRIGENDUM-3
- GOVERNMENT ORDER CORRIGENDUM-4
- GOVERNMENT ORDER CORRIGENDUM-5
- GOVERNMENT ORDER CORRIGENDUM-6
- GUIDELINE OF OUT SIDE STATE INSTITUTIONS / APPLICANTS
सारांश (Conclusion) :-
सम्पूर्ण लेख को पड़ने के बाद यह समझा जा सकता है कि यह योजना गरीब एवं माध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बहुत ही लाभ दायक योजन है 1.5 लाख तक कि आर्थिक सहायता उच्च शिक्षा के लिए सरकार वहन करेगी । सामान्य सी शर्तों के साथ अनलाइन आवेदन किया जा सकता है जिसका विस्तार से विवरण हमने ऊपर के लेख मे अभी समझा है।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली अन्य लाभकारी योजनाओ को यहा पड़े :-
सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs) :-
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना कब शुरू कि गई ?
![1.5 लाख रुपए लिए या नहीं ? मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2023-24 ! सत्र 2023-24 के लिए यहा करे आवेदन 1.5 लाख रुपए लिए या नहीं ? मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2023-24 ! सत्र 2023-24 के लिए यहा करे आवेदन](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_150,h_89/https://schemesworld.com/wp-content/uploads/2024/03/स्क्रीनशॉट-2024-03-20-221002-150x89.png)
यह योजना सत्र 2017-18 मे शुरू कि गई थी
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना मे कितने पैसे मिलते है
मध्य प्रदेश शासन 1.5 लाख तक का खर्च वहन करता है
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के लिए योग्यता क्या है ?
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल से 12 वी कक्षा मे 70% या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण विद्यार्थी आवेदन कर सकता है सीबीएसई या अन्य से पास विद्यार्थी को 85% या उससे अधिक अंकों कि आवश्यकता होगी। ओर वह आवश्यक रूप से मध्य प्रदेश का नागरिक हों एवं पिता /पालक कि वार्षिक आय 6 लाख या उससे कम हों ।