Bhagini Prasuti Sahayata Yojana छत्तीसगढ़ राज्य कि योजना है जो राज्य मे महिलाओं को प्रसूति के समय लगने वाले खर्चों को उठाने के लिए एकमुस्त 10000/- हजार रुपए उपलब्ध कराती है। आज के इस लेख मे हम Bhagini Prasuti Sahayata Yojana के बारे मे सम्पूर्ण एवं सरल विवरण आपके सामने लाए है कृपया इस लेख को अंत तक पड़े जानकारी अच्छी लगने पर अन्य लोगों तक अवश्य शेयर करें ।
![Bhagini Prasuti Sahayata Yojana छत्तीसगढ़ सरकार दे रही 10000/- हजार रुपए , जाने कैसे मिलेंगे पैसे ,कैसे होगा आवेदन । Bhagini Prasuti Sahayata Yojana](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_1024,h_536/https://schemesworld.com/wp-content/uploads/2024/04/Bhagini-Prasuti-Sahayata-Yojana-min-1024x536.png)
Table of Contents
Bhagini Prasuti Sahayata Yojana का परिचय :-
छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजना को लाकर प्रदेश कि एसी महिलाएं जो मजदूरी करती है किसी असंगठित क्षेत्र मे कामगार है को प्रसूति के लिए बहुत सकारात्मक मदत पहुचाई है जहाँ गरीब परिवारों मे दो व्यक्त के खाने के लिए परिवार संघर्ष करता हों वह परिवार बच्चे के जन्म के समय उसके पहले के समय ओर खास कर उसके बाद के समय के खर्चों को वहन नहीं कर पाता है एसे मे जच्चा एवं बच्चा दोनों ही स्वास्थ्य ओर पोषण संबंधित मूलभूत सुविधाओ से दूर हों जाते है प्रदेश मे बच्चों का स्वास्थ्य स्तर बेहतर हों माताओ को प्रसूति के समय कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े इस उद्देश्य से सरकार Bhagini Prasuti Sahayata Yojana के अंतर्गत कार्य कर रही है एवं प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को इस योजना के प्रति जागरूक करने का कम किया जा रहा है ।
Bhagini Prasuti Sahayata Yojana से लाभ/फ़ायदे :-
Bhagini Prasuti Sahayata Yojana मे लाभ के रूप मे हर उस महिला को जो इस योजना के अंदर पंजीकृत है को अपने पहले दो बच्चों के लिए प्रति प्रसूति के लिए 10000/- रुपए वो भी एकमुस्त सीधे बैंक खाते मे दिए जाएंगे ।
Bhagini Prasuti Sahayata Yojana के लिए योग्यता :-
- आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए ।
- आवेदक को इस योजना का लाभ केवल पहले दो बच्चों के लिए दिया जा सकेगा ।
- निर्माण श्रमिक के रूप मे एक वर्ष पूर्व मे पंजीयन होना जरूरी है ।
- किसी सार्वजनिक या सरकारी संस्थाओ मे कार्यरत व्यक्ति कि पत्नी को इसका लाभ नहीं दिया जा सकेगा ।
- एसे निर्माण कामगार हिताधिकारी जो मण्डल कि वेध सदस्यता नहीं रखते हों को इस योजना मे लाभ नहीं दिया जा सकेगा ।
- महिला कार्यकर्ता की गर्भावस्था का डॉक्टर, एएनएम या मितानिन द्वारा अधिकृत सत्यापन होना अनिवार्य है।
Savitribai Jyotirao Phule Fellowship For Single Girl Child क्या आपके परिवार मे है इकलोती लड़की ? सरकार दे रही ये सारे लाभ | Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana 2.0 पहले बच्चे के जन्म पर 5000/- ओर दूसरे पर 6000/- क्या आपने लिए ?,यहाँ जाने पूरी प्रक्रिया | surya ghar muft bijli yojana: 78000/- हजार रुपए कि बचत , यहाँ देखें कैसे मिलेगा फायदा | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 | मात्र 600/- रुपए मे गैस सिलेंडर | महिलाओं के नाम पर मिल रहा कनेक्शन | आपने आवेदन किया ???
Bhagini Prasuti Sahayata Yojana मे आवेदन कि प्रक्रिया :-
यदि आप भी इस योजना के अंतर्गत लाभ लेना कहते है तो आपको नीचे बताए गए क्रम को अपनाना होगा ।
- आवेदक को सबसे पहले अपने क्षेत्र के श्रम कार्यालय मे पंजीयन करवाना होगा ।
- आवेदक को वहाँ से आवेदन पत्र लेकर उसमे पूछी गई सभी जानकारी को सही से भर कर जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा ।
- आवेदन समय सीमा के भीतर उसी कार्यालय में जमा करना होगा।
- आवेदक को बच्चे के जन्म के 90 दिन के अंदर इस योजना के लिए आवेदन करने का अधिकार है ।
Gaon Ki Beti Yojana 2024 के लिए Apply किया?,अगर आपकी बेटी को 12 वी मे 60% अंक आए है तो सरकार दे रही 5000/- हजार रुपए , यहाँ जाने योजना से जुड़ी पूरी जानकारी | RTE Admission 2024-25 के लिए सरकार ने दिशानिर्देश जारी कर दिए है ,डॉक्युमेंट्स ,आवेदन करने कि तारीख से लेकर RTE के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखे
Bhagini Prasuti Sahayata Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज/डॉक्युमेंट्स :-
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र ।
- पंजीकरण प्रमाणपत्र की स्कैन की गई प्रति।
- मोबाईल नंबर
- आधार कार्ड
- स्वयं सत्यापन पत्र
- बैंक पाससबूक कि कॉपी (IFSC कोड के साथ)
सारांश(Conclusion):-
Bhagini Prasuti Sahayata Yojana छत्तीसगढ़ राज्य के स्थाई निवासी जो कि भवन निर्माण आदि जैसे कार्यों मे कामगार है एवं श्रम कार्यालय मे पंजीकृत है को या उनकी पत्नी को अपने पहले दो बच्चों के प्रसूति के समय या प्रसूति के बाद 90 दिनों के भीतर आवेदन करने पर एकमुश्त 10000/- हजार रुपए कि आर्थिक सहायता कि जाती है यह पैसा सीधे बैंक खाते मे भेज जाता है ।
सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQs):-
यह योजना क्या है ?
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए “भगिनी प्रसूति सहायता योजना” शुरू की।
इस योजना के तहत क्या लाभ है?
इसके तहत 10000/- हजार रुपए कि आर्थिक सहायता सरकार द्वारा दी जाती है
किसे मिलेगा योजना का लाभ?
लाभार्थी के पति या पत्नी का पंजीकरण आवश्यक है। 2. महिला कार्यकर्ता की गर्भावस्था का डॉक्टर, एएनएम या मितानिन द्वारा अधिकृत सत्यापन होना अनिवार्य है। 3. सार्वजनिक और सरकारी संस्थानों में काम करने वाले निर्माण श्रमिकों की पत्नियों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। 4. प्रसूति योजना का लाभ अधिकतम दो प्रसवों पर ही देय होगा।
क्या अन्य राज्य की महिलाओं को लाभ मिल सकता है?
नहीं , यह केवल छत्तीसगढ़ राज्य कि महिलाओं के लिए है
आवेदक कितनी देर तक योजना के लिए आवेदन कर सकता है?
आवेदक बच्चे के जन्म के 90 दिन बाद तक आवेदन कर सकता है