Bharat Atta Yojana 2024 अब सस्ता आटा 27.5 रुपए/किलो Online भी लिया जा सकता है यहाँ जाने ऑर्डर करने कि पूरी प्रक्रिया

Bharat Atta Yojana केंद्र सरकार द्वारा शुरू कि गई योजना है इसका कार्य बदलते समय के साथ जरूरी खाद्य सामग्री जैसे आटा ,चावल,चना ,नमक आदि को आम जनता को सस्ते दामों मे उपलब्ध करवाना है भारत आटा योजना जनसामान्य को बहुत अधिक मदत करने वाला प्रयास है आज हम इस योजना मे अभी तक किए गए सभी कार्यों एवं उपलब्ध सुविधाओं का विस्तार से अवलोकन करेंगे ।

Bharat Atta Yojana

Bharat Atta Yojana का परिचय :-

पिछली दिवाली के पहले 2023 मे ही इस योजना कि शुरुआत केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल जी द्वारा कि गई थी जिसके तहत यह तय किया गया था कि देश भर के सभी NAFED एवं NCCF केन्द्रीय भंडारों एवं इनके द्वारा संचालित केंद्रों से उच्च गुणवत्ता वाले गेहूं का आटा सभी जगह समान मूल्य 27.5 रुपए प्रति किलो के हिसाब से दिया जाएगा इसी के साथ सस्ता चावल 29 रुपए मे दिया जा रहा है चावल कि बिक्री इसी साल फरवरी महिने मे शुरू कि गई है इसी के साथ 100 मोबाईल वैन को भी हरी झंडी दिखाई गई है जिनका काम जगह जगह जाकर आटा ,चावल सस्ते दामों मे उपलब्ध करवाना है इसी के साथ सरकार द्वारा इसमे एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुवे फेसला लिया गया है कि अब जो भी व्यक्ति आटा लेना चाहता है उसे NAFED एवं NCCF केन्द्रीय भंडारों एवं इनके द्वारा संचालित केंद्रों पर लंबी लाइन मे लगने कि आवशकता नहीं होगी सभी लोग इस सस्ते आटे को online बुकिंग कर के भी सीधे अपने घर मँगवा सकेंगे । आगे इसी लेख मे सभी जानकारी विस्तार से समझाई गई है

बीते एक वर्ष मे ही भारत मे चावल कि कीमतों ने लंबी छलांग लगा कर करीब 15% कि तेजी भाव मे दिखाई है जिसके चलते आम जनता पर अब चावल खाने के लिए भी अधिक भार आया है भारत सरकार समय समय पर प्याज,टमाटर,आलू आदि चीजों मे भाव अचानक से बड़ जाने पर सस्ते दामों मे उपलब्ध करवाने के लिए स्टॉल लगती है इसी तर्ज पर इसी साल 6 फरवरी मंगलवार से चावल के 5 ओर 10 किलो के packets बाजार मे बेचना शुरू कर दिए है इसका भाव 29 रुपए प्रति किलो रखा गया है ये चावल आपको “भारत चावल” कि पेकिंग के साथ बेचा जा रहा है जिसे आप NAFED एवं NCCF केन्द्रीय भंडारों एवं इनके द्वारा संचालित केंद्रों से तथा online ऑर्डर पर भी मँगवा सकते है इसके लिए एफ़सीआई ने NAFED एवं NCCF को 5 लाख टन चावल मुहैया करवाया है

योजना का नामBharat Atta Yojana
योजना का क्षेत्रपूरे भारत मे लागू
योजना का प्रारंभ (ऑफलाइन)नवंबर 2023
योजना का प्रारंभ (Online)फरवरी 2024
किसकी योजना हैभारत सरकार (केंद्र सरकार)
Bharat Atta Yojana

यह भी पड़ें :- Mukhymantri Kanya Utthan Yojana 2024: सरकार दे रही 25000/- हजार,आपने आवेदन किया कि नहीं, 5 आसान बिंदुओं मे समझे पूरी योजना | Mukhymantri Yuva Anndut Yojana मे मिल रही गाड़ी एवं भाड़ा , 7 वर्षों के लिए सरकारी राशन वितरण मे गाड़ी अटैच रहेगी , यहाँ जाने सरल शब्दों मे पूरी जानकारी | Mahila Samridhi Yojana: 18 से 55 साल कि महिलाओं को मिल रहे 140000/- रुपए । कैसे मिलेंगे पैसे? यहाँ जाने पूरी जानकारी | Savitribai Jyotirao Phule Fellowship For Single Girl Child क्या आपके परिवार मे है इकलोती लड़की ? सरकार दे रही ये सारे लाभ | RTE Admission 2024-25 के लिए सरकार ने दिशानिर्देश जारी कर दिए है ,डॉक्युमेंट्स ,आवेदन करने कि तारीख से लेकर RTE के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखे

Bharat Atta Yojana का उद्देश्य :-

देश कि केंद्र सरकार कोविड के मुश्किल दोर से ही देश कि एक बड़ी आबादी को दैनिक उपयोगी खाद्य सामग्री फ्री मे उपलब्ध करवा रही है ओर अभी हाल ही मे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इसे ओर आगे के 5 सालों तक के लिए बड़ा दिया है जिससे देश का एक बड़ा वर्ग आगे बड़ने वाले गेहूं चावल के दामों से मुक्त हों गया है इसके बावजूद सरकार ने सस्ते आटे एवं चावल के लिए Bharat Atta Yojana को आगे कम से कम मार्च महिने तक के लिए शुरू रखने कि बात हाल ही मे कही है

एफ़सीआई को सरकार के निर्देश है कि वह 5 लाख टन आटे के लिए गेहूं उपलब्ध करवाए जिन्हे NAFED के देश भर के 15000 हजार केंद्रों एवं NCCF के 2000 हजार केंद्रों के माध्यम एवं मोबाईल वैन तथा online माध्यमों से सस्ते दामों पर देश के सामान्य वर्ग यानि कि आम जनता को उपलब्ध कराया जाए ।

Bharat Atta Yojana के लिए पात्रता :-

अगर आप भी इस Bharat Atta Yojana के तहत आटा ,चावल लेना चाहते है तो आपको निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना होगा

  • Bharat Atta Yojana का लाभ लेने वाला व्यक्ति भारत देश का नागरिक होना चाहिए ।
  • प्रति परिवार केवल एक ही व्यक्ति Bharat Atta Yojana मे राशन खरीद सकता है
  • इसी के साथ अन्य संस्थान जो कि NAFED एवं NCCF कि वेबसाईट पर दर्ज है से सामान खरीद सकता है

Bharat Atta Yojana कि विशेषताएं/लाभ/फ़ायदे :-

Bharat Atta Yojana केंद्र सरकार कि अपने देश के गरीबों ओर मध्यम वर्गी परिवारों के प्रति साफ़ सोच को प्रदर्शित करने वाली योजना है यह दर्शाती है कि लोगों को जीवन जीने के लिए मिलने वाली जरूरी चीजे सही समय एवं सही दामों पर मिले इसके लिए सरकार मेहनत कर रही है इसी कड़ी मे Bharat Atta Yojana कि विशेषताओ को इस प्रकार से समझा जा सकता है

Bharat Atta Yojana 2024 अब सस्ता आटा 27.5 रुपए/किलो Online भी लिया जा सकता है यहाँ जाने ऑर्डर करने कि पूरी प्रक्रिया
  • Bharat Atta Yojana के अंतर गत देश मे सभी जगह जो सरकार द्वारा सुनिश्चित कि गई है एक ही भाव 27.5 रुपए प्रति किलो के भाव से आटा उपलब्ध किया जाएगा ।
  • चावल 29 रुपए प्रति किलो के भाव मे उपलब्ध किया जाएगा ।
  • चलित मोबाईल वैन के माध्यम से भी बिक्री कि जा रही है
  • अनलाइन माध्यम जैसे jio मार्ट आदि से भी online मँगवाने कि व्यवस्था कि गई है
  • जहाँ अन्य कंपनी 40 रुपए किलो आटा बेच रही वही भारत आटा इतना सस्ता होने का कारण है कि एफ़सीआई ने NAFED एवं NCCF को गेहूं 21.5 रुपए मे उपलब्ध करवाया था जिसका आटा तैयार कर ये दोनों संस्थाएं 27.5 मे बेच रही है ।
  • यह पूरी तरह से खुदरा बाजार के लिए उपलब्ध किया गया है
  • इसे वितरण के कई चैनल के माध्यम से खरीदा जा सकता है

सारांश(Conclusion):-

Bharat Atta Yojana देश कि केंद्र सरकार के द्वारा नवंबर 2024 मे शुरू कि गई थी इसके अंतर्गत देश मे सभी जगह सस्ते आटे चावल को उपलब्ध कराना सरकार का उद्देश्य था ताकि महंगाई को काबू किया जा सके इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले आटे कि कीमत खुदरा 27.5 तथा चावल कि खुदरा कीमत 29 रुपए प्रति किलो राखी गई है । इसे NAFED एवं NCCF के केंद्रों से एवं अन्य वितरण चेनल के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है online मार्केटिंग कंपनी भी इसे अपने पोर्टल से इसी भाव मे बेच रही है

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQs):-

Bharat Atta Yojana कहाँ कहाँ लागू है ?

Bharat Atta Yojana पूरे देश मे समान रूप से लागू है

Bharat Atta Yojana मे आटे का भाव क्या है ?

यहाँ आपको आटा 27.5 रुपए प्रति किलो के भाव से 5 एवं 10 किलो कि packing मे उपलब्ध है

Bharat Atta Yojana मे चावल का भाव ?

यहाँ आपको चावल 29 रुपए प्रति किलो के भाव से 5 एवं 10 किलो कि packing मे उपलब्ध है

Bharat Atta Yojana मे आटा कहाँ से मिलेगा ?

NAFED के देश भर के 15000 हजार केंद्रों एवं NCCF के 2000 हजार केंद्रों के माध्यम एवं मोबाईल वैन तथा online माध्यमों से सस्ते दामों पर देश के सामान्य वर्ग यानि कि आम जनता को उपलब्ध कराया जा रहा है

Leave a Comment