Chirayu Card Yojana हरियाणा सरकार द्वारा राज्य कि गरीब जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के उद्देश्य से शुरू कि गई है इसके योजना के लिए परंभिक आवेदन लिए गए थे अब उनकी पहली लिस्ट भी जारी हो चुकी है जिन भी लोगों ने आवेदन कर दिया था वे Chirayu Card Yojana कि आधिकारिक वेबसाईट पर अपने मोबाईल पर भी लिस्ट मे अपना नाम चेक कर सकते है । योजना मे आवेदन करने कि पूरी जानकारी आपको इस लेख मे देने जा रहे है कृपया आर्टिकल को पूरा पड़ें एवं जरुरतमन्द व्यक्तियों तक शेयर अवश्य करें ।
![Chirayu Card Yojana मे हरियाणा सरकार प्रदेश कि जनता को 500000 लाख तक इलाज फ्री मे करवा रही है Chirayu Card Yojana](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_1024,h_536/https://schemesworld.com/wp-content/uploads/2024/06/Chirayu-Card-Yojana-min-1024x536.png)
Chirayu Card Yojana का परिचय :-
Chirayu Card Yojana को हरियाणा सरकार ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना कि तर्ज पर शुरू किया है प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य गरीब जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना है इस योजना को केंद्र सरकार कि मदत से शुरू किया गया है इस योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड जारी किए जा रहे है जिन परिवारों कि वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से ज्यादा एवं 3 लाख से कम है वे लोग 1500 रुपए का वार्षिक प्रीमियम भर कर 5 लाख रुपए तक कि स्वास्थ्य सुविधाएं ले सकते है ओर ऐसे परिवार जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार से कम है उन्हे किसी भी प्रीमियम को देने कि आवश्यकता नही है यह 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा गरीब परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने मे अहम भूमिका निभाएगा ।
यह भी पड़ें :- Dr BR Ambedkar Awas Navinikarn Yojna मे मिल रहे 80000 हजार रुपए घर कि मरम्मत करवाने के लिए , आपने लिए कि नहीं ? | Dr. Ambedakar Scholarship for the Economically Backward Class (EBC) Students यहाँ जाने आवेदन करने की पूरी प्रोसेस | Free Solar Chulha Yojana महिलाओं को मिल रहा लाभ , यहाँ जाने पूरी जानकारी
Chirayu Card Yojana का संक्षिप्त विवरण
योजना का नाम | Chirayu Card Yojana |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य के स्थाई नागरिक |
योजना का उद्देश्य | स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाना |
लाभ | 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा |
आधिकारिक वेबसाईट | Click |
Chirayu Card Yojana के आवेदन के लिए पात्रता/योग्यता
यदि आप भी इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे बताई गई पात्रता शर्ते पूर्ण करना आवश्यक है
- आवेदक आवश्यक रूप से हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए ।
- आवेदक कि वार्षिक आयु किसी भी माध्यम से 3 लाख से अधिक नही होना चाहिए ।
- आवेदक आयकरदाता नही होना चाहिए ।
- आवेदक किसी सरकारी जॉब मे नही होना चाहिए ।
Chirayu Card Yojana के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स/दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाणपत्र
- निवास का प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाणपत्र
- बैक खाते कि पासबूक
- मोबाईल नंबर