Guruji Student Credit Card Yojana 2024 मे लोन के लिए Online आवेदन करने कि प्रोसेस यहाँ देखें

Guruji Student Credit Card Yojana को झारखंड कि चंपाई सोरेन सरकार द्वारा शुरू कर दिया गया है 2024 मे इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी आपको आज के आर्टिकल मे मिलने जा रही है कृपया आर्टिकल को अंत तक पड़ें ओर शेयर अवश्य करें ।

Guruji Student Credit Card Yojana 2024

Table of Contents

Guruji Student Credit Card Yojana का परिचय

यह योजना प्रदेश के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करती है गरीब परिवारों के बच्चे अपनी उच्च शिक्षा कि पड़ाई पूरी नही कर पाते क्यू कि घर मे पैसों कि व्यवस्था उतनी नही होती जितनी कि बड़े संस्थानों कि फीस होती है तकनीकी शिक्षा के लिए खर्च ज्यादा आता है ऐसे मे कई छात्र प्रदेश से बाहर जाकर पड़ने का प्रयास करते है ओर कुछ पड़ाई छोड़ भी देते है पहले भी सरकार बच्चों कि शिक्षा के लिए कई योजना चलती आई है परंतु गो लाइव ऑफ स्टूडेंट एप्लीकेशन मॉड्यूल के तहत यह योजना छात्रों के पड़ाई के खर्चों के लिए एजुकेशन लोन दिला कर उन्हे इन खर्चों कि चिंता से मुक्ति देती है

योजना के अंतर्गत 15 लाख तक का एजुकेशन लोन दिया जाएगा । इसकी व्यवस्था योजना मे जोड़ी गई बैंक के माध्यम से कि जाएगी , लोन के लिए वे छात्र आवेदन कर सकेंगे जिनका admission उच्च शिक्षा या तकनीकी शिक्षा के लिए संस्थानों मे हो चुका है लोन का आवेदन Online किया जा सकेगा , जो कि पूरी तरह से पारदर्शी प्रक्रिया है ।

जीईआर और छात्रों द्वारा उच्च शिक्षा की पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से, राज्य सरकार ने 2016 से 04 नए विश्वविद्यालय, 2007 से 19 निजी विश्वविद्यालय और पहले से मौजूद 63 घटक कॉलेजों के अलावा आकांक्षी जिलों / शैक्षिक रूप से पिछड़े जिलों / दूरस्थ स्थानों में 19 नए सरकारी कॉलेज (महिला कॉलेज, मॉडल कॉलेज और डिग्री कॉलेज) स्थापित किए हैं।

प्रत्येक वर्ष झारखंड राज्य में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 4 लाख से अधिक छात्र कक्षा 10वीं और 3 लाख से अधिक छात्र कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं। 12 वी कक्षा के बाद उच्च शिक्षा के लिए दिए जाने वाले इस लोन कि अधिकतम राशि 15 लाख रुपए रहेगी जो कि आवेदक कि जरूरत ओर मांग के अनुसार कम भी कि जा सकेगी । लोन पर लगने वाला ब्याज 4% वार्षिक दर पर रहेगा , योजना मे मिलने वाला लोन पूरी तरह ग्यारंटी मुक्त है ना ही स्टूडेंट को ओर ना ही अभिवावक को ग्यारंटी देनी होगी । सभी आय वर्ग के बच्चों को इसमे लाभ दिया जाएगा ।

योजना का नामGuruji Student Credit Card Yojana
संबंधित विभागउच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग झारखंड
लाभार्थी12 वी कक्षा पास कर चुके छात्र/छात्राएं
लाभ15 लाख तक का एजुकेशन लोन बिना किसी ग्यारंटी के
आधिकारिक वेबसाईटClick
Guruji Student Credit Card Yojana

यह भी देखें :- Bahan beti Swavlamban Protsahan Yojana मे सरकार हर महीने दे रही 1000/- हजार , यहाँ जाने कैसे करना है आवेदन |

Guruji Student Credit Card Yojana का उद्देश्य

इस योजना के उद्देश्य के मूल भाव मे यह विचार रखा गया है कि राज्य के होनहार बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ साथ प्रोफेशनल एजुकेशन जैसे इंजीनियर , डॉक्टर , पत्रकारिता, वकालत आदि मे भी अपना करिअर बनाए । झारखंड ऐसा राज्य है जहाँ से बड़ी संख्या मे बच्चे उच्च शिक्षा के लिए दूसरे प्रदेशों का रुख करते है ऐसे मे उन्हे प्रदेश मे ही अच्छे कॉलेज उपलब्ध करवाना बेहतर फाइनैन्शल सपोर्ट देना बहुत जरूरी है इसी उद्देश्य से यह योजना शुरू कि गई है

Guruji Student Credit Card Yojana कि विशेषताएं

  • इस योजना मे 15 लाख तक का एजुकेशन लोन दिया जाएगा ।
  • ब्याज दर वार्षिक 4% रहेगी ।
  • लोन लेने के लिए स्टूडेंट्स से लिसी प्रकार का collateral नही लिया जाएगा ।
  • लोन के आवेदन के लिए कोई फीस नही ली जाएगी ।
  • पड़ाई पूर्ण हो जाने के बाद लोन चुकाने के लिए 1 वर्ष तक का स्थगन लिया जा सकता है ।
  • पाठ्यक्रम शुल्क एवं छात्रावास शुल्क जैसे संस्थागत खर्चों को इसमे पूरा किया जा सकता है
  • बाहरी खर्चों के लिए 30% उपयोग का प्रावधान भी है
  • लोन कि 100% ग्यारंटी राज्य सरकार देगी ।
  • पाठ्यक्रम पूर्ण होने कि अवधि के अंदर लिए गए लोन का ब्याज चुका देने पर 1% कि छूट ब्याज दर मे दी जाएगी ।

Dr. Ambedakar Scholarship for the Economically Backward Class (EBC) Students यहाँ जाने आवेदन करने की पूरी प्रोसेस

Guruji Student Credit Card Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदन केवल झारखंड राज्य के स्थाई निवासी ही कर सकते है
  • छात्र एवं छात्राएं दोनों योजना के लिए आवेदन कर सकते है
  • आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के ही होना चाहिए ।
  • डिप्लोमा के लिए राज्य के मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10 वी पास करना आवश्यक है ।
  • डिग्री कोर्स के लिए मान्यता प्राप्त स्कूल या संस्थान से 10 वी एवं 12 वी पास करना आवश्यक है
  • इस लोन सुविधा का लाभ लेने के लिए छात्रों को ऐसे संस्थानों मे प्रवेश लेना होगा जिनका NIRF रैंक 200 तक हो ।
  • आवेदक कि अधिकतम आयु 40 वर्ष के अंदर होना चाहिए ।
  • संबंधित कोर्स के लिए किसी भी बैंक से पूर्व मे कोई लोन नही होना चाहिए ।
  • इस योजना का पूर्व मे लाभार्थी नही होना चाहिए ।

Guruji Student Credit Card Yojana के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स/दस्तावेज

यदि आप भी इस योजना के अंतर्गत एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास नीचे बताए जाने वाले डॉक्युमेंट्स मोजूद होना चाहिए

  • 10 वी एवं 12 वी कि मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाईल नंबर (आधार कार्ड मे जुड़ा हुआ)
  • बैंक खाता कि पासबुक
  • ईमेल आइडी

जो भी डॉक्युमेंट्स अपलोड किए जाएंगे उनकी साइज़ इस प्रकार होना चाहिए

Guruji Student Credit Card Yojana 2024 मे लोन के लिए Online आवेदन करने कि प्रोसेस यहाँ देखें

Guruji Student Credit Card Yojana मे आवेदन करने कि प्रक्रिया/प्रोसेस

Guruji Student Credit Card Yojana 2024 मे लोन के लिए Online आवेदन करने कि प्रोसेस यहाँ देखें
  • अब यदि आपने पहले कभी Registration नही किया है तो ब्लू वाले बटन पर क्लिक करे ।
Guruji Student Credit Card Yojana 2024 मे लोन के लिए Online आवेदन करने कि प्रोसेस यहाँ देखें
  • पूछी गई जानकारी भर कर Register कर लें ।
  • अब आपके द्वारा दिए गए मोबाईल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से आइडी ओर पासवर्ड आएगा ।
  • इसके बाद login करना है ।
  • अब आपके सामने फॉर्म खुलेगा जिसे आपको पूछी गई सभी जानकारियों के साथ सही सही भरना है
  • फॉर्म के साथ सभी डॉक्युमेंट्स अटैच करना है जो साइज़ ऊपर आपको बताई गई है उसके अनुसार ही अपलोड करें ।
  • फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आवेदन कि जाँच विभाग द्वारा कि जाएगी ।
  • सभी जानकारियों से संतुष्ट हो जाने पर फॉर्म स्वीकार्य हो गया है इसके लिए सूचित किया जाएगा ।
  • अब उपलब्ध बैंक के माध्यम से लोन दिलाने कि प्रोसेस विभाग स्वयं करेगा । नीचे बताई गई बैंक इस योजना से अनुबंधित है
Guruji Student Credit Card Yojana 2024 मे लोन के लिए Online आवेदन करने कि प्रोसेस यहाँ देखें
  • इस तरह आपके online आवेदन कि प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी ।

सारांश(Conclusion)

यह योजना झारखंड राज्य के स्टूडेंट्स के लिए है इसमे डिप्लोमा के लिए 10 वी एवं डिग्री कोर्स के लिए 12 वी पास होना आवश्यक है अधिकतम लोन सीमा 15 लाख है यह लोन 4% कि वार्षिक ब्याज दर पर योजना से जुड़ी बैंक के द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा , इसमे पूरी ग्यारंटी सरकार लेगी । लॉन चुकाने कि समय अवधि 15 वर्ष रहेगी ।

FAQs

क्या इस योजना मे मिलने वाले लोन मे कोई Cap है ?

हा , 30% amount गैर संस्थागत खर्चों के लिए दिया जाएगा । 70%-100% amount संस्थागत खर्चों के लिए दिया जाएगा ।

योजना मे पैसे किस तरह आएंगे ?

संस्थागत खर्चों का पैसा सीधे संबंधित संस्थान के बैंक अकाउंट मे भेजा जाएगा , अन्य खर्चे जो गैर संस्थागत है उनका पैसा स्टूडेंट के बैंक अकाउंट मे सीधे transfer करा जाएगा ।

क्या शिक्षण संस्थान से लोन लेने से पहले किसी तरह कि NOC कि जरूरत है?

नही किसी भी संस्थान से NOC कि आवश्यकता नही है

यदि मैं पिछले शैक्षणिक वर्ष/सेमेस्टर में सभी पेपर पास नहीं कर पाया तो क्या मैं अगले शैक्षणिक वर्ष/सेमेस्टर के पाठ्यक्रम शुल्क की लागत को पूरा करने के लिए ऋण ले सकता हूँ?

प्रत्येक आगामी सेमेस्टर के लिए छात्र की पात्रता सदस्य ऋण देने वाली संस्था द्वारा उसके लागू मानदंडों के अनुसार निर्धारित की जाएगी।

क्या अंतिम वर्ष का छात्र जीएससीसी योजना के लिए आवेदन कर सकता है?

हां, कोई भी छात्र पाठ्यक्रम के दौरान किसी भी समय जीएससीसी योजना के अंतर्गत ऋण के लिए आवेदन कर सकता है, बशर्ते कि छात्र द्वारा उसी पाठ्यक्रम के लिए पहले कोई शिक्षा ऋण नहीं लिया गया हो।

Leave a Comment