इस वर्ष मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश कि बहनों को Ladli Behna Yojana Raksha Bandhan Shagun देने जा रही है इसकी घोषणा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार 6 अगस्त 2024 को कि है , चलिए जानते है किन लोगों को यह रक्षा बंधन शगुन दिया जाएगा और कब मिलेगा इसका पैसा ।

Ladli Behna Yojana Raksha Bandhan Shagun क्या है
मध्य प्रदेश सरकार ने 5 मार्च 2023 को लाड़ली बहना योजना शुरू कि थी जिसमे हर महीने महिलाओं को पहले 1000/- रुपए महिना दिया जा रहा था जिसे बाद मे बढ़ा कर 1250/- रुपए किया ज्ञ है इस समय अगस्त-2024 मे इस योजना कि 15 वी किस्त आने वाली है इस महीने रक्षाबंधन भी है इसी को देखते हुवे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 6 अगस्त 2024 मंगलवार को यह घोषणा कि है कि इस महीने आने वाली लाड़ली Ladli Behna Yojana कि किश्त मे उन सभी महिलाओं को जो कि इस योजना मे पंजीकृत है को 250/- रुपए का रक्षा बंधन शगुन दिया जाएगा ।
कैसे मिलेगा Ladli Behna Yojana Raksha Bandhan Shagun का पैसा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि इस महीने रक्षा बंधन के साथ ही कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव भी या रहा है ऐसे मे सरकार ने यह फेसला किया है कि सभी बहनों को जो लाड़ली बहना योजना मे पंजीकृत है और योजना का लाभ ले रही है को इस महीने 250/- रुपए कि राशि उनकी हर महीने आने वाली लाड़ली बहना योजना कि राशि 1250/- के साथ जोड़ कर कुल 1500/- रुपए इस महीने कि 10 अगस्त 2024 को सिंगल क्लिक के साथ उनके अकाउंट मे भेजी जाएगी ।
रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में आगामी 10 तारीख को प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को ₹1250 के अतिरिक्त ₹250 की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से भेजी जाएगी।
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) August 6, 2024
– मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 pic.twitter.com/rSRFgYy0Ak
Ladli Behna Yojana Raksha Bandhan Shagun कैसे चेक करें
योजना के पेमेंट कि स्थिति को आप अपने मोबाईल से ही चेक कर सकते है इसके लिए आपको नीचे बताई जा रही सरल सी प्रक्रिया का पालन करना होता है
- सबसे पहले आपको लाड़ली बहना योजना कि आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है
- यहाँ आपके सामने कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा ।

- अब यहाँ सबसे ऊपर कि तरफ आपको अपना सदस्यता क्रमांक दर्ज करना है
- इसके बाद दिखाई दे रहे कोड को दर्ज करना है
- इसके बाद नीचे दिखाई दे रहे “ओटीपी भेजें “ बटन पर क्लिक करना है
- अब आपके मोबाईल पर एक मैसेज आएगा जिसमे दिए गए नंबर को आपको सबसे नीचे दिखाई दे रहे ओटीपी वाले स्थान पर डाल कर “खोजें “ बटन पर क्लिक कर देना है ।
- अब आपके सामने आपके सदस्यता क्रमांक पर भेजे गए पैसों कि जानकारी दिख जाएगी ।
नोट :- यदि आप सिर्फ पैसों के बारे मे जानकारी चाहते है तो आप अपने बैंक अकाउंट पासबुक कि बैंक मे एंट्री करवा कर भी देख सकते है
लाड़ली बहना योजना मे आवेदन कि प्रक्रिया
यदि आप इस योजना मे आवेदन करना चाहते है तो आपको आवेदन करने कि पूरी प्रक्रिया जानने के लिए यहाँ क्लिक करना है
यह भी पढ़ें :- MP Board Free Laptop Scheme: कक्षा 12 वी मे पास बच्चों को मध्य प्रदेश सरकार दे रही फ्री मे laptop , ऐसे करें apply
सारांश
यह घोषणा लाड़ली बहना योजना मे पंजीकृत महिलाओं के लिए रक्षाबंधन के त्योहार पर शगुन के लिए कि गई है इसमे शगुन के रूप मे 250/- रुपए कि अतिरिक्त राशि अगस्त महीने कि किस्त मे जोड़ कर दी जाएगी । इस तरह कुल 1500/- रुपए इस बार लाड़ली बहना योजना मे पंजीकृत महिलाओं के अकाउंट मे आने वाले है
सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
Ladli Behna Yojana Raksha Bandhan Shagun मे कितने पैसे मिल रहे है ?
सरकार द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर शगुन के रूप मे 250/- रुपए दिए जा रहे है ।
Ladli Behna Yojana Raksha Bandhan Shagun का पैसा कब तक दिया जाएगा ?
यह पैसा 10 अगस्त 2024 को लाड़ली बहना योजना कि 15 वी किश्त के साथ ही आएगा ।
क्या सभी को यह शगुन कि राशि दी जा रही है ?
नही , यह शगुन कि राशि केवल लाड़ली बहना योजना मे पंजीकृत महिलाओं को ही दी जाएगी ।