महाराष्ट्र सरकार कि Maharashtra Berojgari Bhatta Yojana 2024 से प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 5000/- हजार रुपए महिना दिया जा रहा है ऐसे शिक्षित युवा जो अच्छी जॉब के लिए प्रयत्न कर रहे है परंतु कोई भी जॉब नही मिल पाई है उन्हे इस योजना से अपने दैनिक खर्चों को चलाने मे बहुत मदत मिलेगी । आज के इस लेख मे हम आपको इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से देने जा रहे है कृपया लेख को अंत तक पढ़ें एवं जरुरतमन्द व्यक्ति तक शेयर अवश्य करें ।
![Maharashtra Berojgari Bhatta Yojana 2024: Online Application , Documents , Eligibility Maharashtra Berojgari Bhatta Yojana 2024](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_1024,h_536/https://schemesworld.com/wp-content/uploads/2024/07/Add-a-heading-54-1024x536.webp)
Table of Contents
Maharashtra Berojgari Bhatta Yojana 2024 क्या है
दोस्तों यह योजना उन शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए है जो महाराष्ट्र मे रहते है एवं उनकी पड़ाई लिखाई महाराष्ट्र मे हुई है । Maharashtra Berojgari Bhatta Yojana 2024 को हाल ही मे सरकार द्वारा शुरू किया गया है इस योजना मे शिक्षित युवा जिनकी उम्र 21 से 35 वर्ष के बीच है तथा वे किसी भी प्रकार कि जॉब पर नही है उन्हे अपने लिए अच्छी जॉब तलाशने के दौरान आने वाले खर्चों को वहन करने के लिए योजना के अंतर्गत 5000/- महिना कि आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया गया है यह सहायता उन्हे अच्छी जॉब मिल जाने तक दी जाती रहेगी ।
Maharashtra Berojgari Bhatta Yojana 2024 का संक्षिप्त परिचय
योजना का नाम | Maharashtra Berojgari Bhatta Yojana |
योजना शुरू होने का वर्ष | 2024 |
योजना से लाभ | प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को 5000/- हजार रुपए महिना सहायता भत्ता |
योजना मे आवेदन प्रक्रिया | Online |
योजना का उद्देश्य | युवाओं को अच्छे रोजगार मिलने तक उनके मनोबल को बढ़ाना । |
आधिकारिक वेबसाईट | https://rojgar.mahaswayam.gov.in |
Maharashtra Berojgari Bhatta Yojana 2024 के लिए पात्रता/Eligibility
यह योजना प्रदेश के सभी जाति वर्ग धर्म संप्रदाय के युवाओं के लिए लाभकारी है फिर भी हर सफल योजना के क्रियान्वयन के लिए कुछ योग्यता मापदंडों को निर्धारित करना जरूरी होता है ।
- आवेदन करने वाले युवाओं कि आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए ।
- आवेदक आवश्यक रूप से महाराष्ट्र राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए ।
- आवेदक के परिवार कि वार्षिक आय किसी भी माध्यम से 3 लाख रुपए सालाना से अधिक नही होना चाहिए ।
- आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12 वी या स्नातक होना आवश्यक है
- आवेदक के पास कोई ऐसी डिग्री नही होना चाहिए जो किसी व्यक्तिगत क्षेत्र मे जॉब के लिए डिजाइन कि गई हो ।
- आवेदन के समय आवेदक को किसी भी तरह जॉब या व्यवसाय मे नही होना चाहिए ।
अन्य योग्यता मापदंड
- आवेदक ने जो भी शैक्षणिक योग्यता अपने जीवन मे अर्जित कि है वह प्रदेश या केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त हो ।
- आवेदक का परिवार आयकर दाता नही होना चाहिए ।
- आवेदक डॉक्टर , CA , CS या पीएचडी धारक नही होना चाहिए ।
Maharashtra Berojgari Bhatta Yojana 2024 के अंतर्गत मिलने वाले लाभ
- प्रदेश के युवाओं को हर महीने 5000/- रुपए कि आर्थिक सहायता दी जाएगी ।
- यह सहायता सीधे आवेदक के बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर कि जाएगी , जिससे उसे कही भी जाने आने मे होने वाले समय एवं धन कि हानी नही होगी ।
- यह आर्थिक सहायता आवेदक को अच्छी जॉब मिलने तक लगातार दी जाती रहेगी ।
- अच्छी जॉब के लिए लगातार करिअर गाइडन्स कि व्यवस्था कि जाएगी ।
- रोजगार पंजीयन के माध्यम से विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी नौकरियों कि जानकारी दी जाएगी ।
- आवेदक कि प्रोफाइल को अच्छी जॉब्स के लिए नियोक्ताओं तक पहुंचाया जाएगा ताकि अच्छी जॉब जल्द लग सके ।
- समय समय पर टैनिंग प्रोग्राम्स का आयोजन किया जाएगा जहाँ आवेदक नई संभावनाओं के लिए स्वयं को तैयार कर सकते है
- ये टैनिंग प्रोग्राम सभी जिलों मे चलाए जाएंगे , ताकि अधिक से अधिक युवा लाभान्वित हो सके ।
योजना के लाभ से युवाओं के जीवन मे आने वाले बदलाओ
- इसके अंतर्गत लाभार्थी युवा अन्य कि तुलना मे अधिक जल्दी एवं योग्य जॉब ले सकेगा ।
- युवा जॉब सर्च के दौरान लगने वाले खर्च के लिए परिवार पर निर्भर नही रहेंगे ।
- इन पैसों से किसी सरकारी या प्राइवेट जॉब application फॉर्म भर सकते है ।
- जरूरी अध्ययन सामग्री खरीदी जा सकती है
Maharashtra Berojgari Bhatta Yojana 2024 के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स/दस्तावेज
योजना के अंतर्गत युवाओं से बहुत ही सामान्य दस्तावेजों कि अपेक्षा कि गई है जिसे आसानी से बनवाया और प्रेषित किया जा सकता है
- आधार कार्ड (मोबाईल नंबर लिंक होना चाहिए )
- बैंक अकाउंट (आधार कार्ड जुड़ा होना चाहिए )
- बैंक अकाउंट मे डीबीटी activate होना चाहिए ।
- आय का प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाणपत्र
- जन्म प्रमाण पत्र (8 वी , 10 वी कि मार्कशीट भी चलेगी जहाँ जन्म दिनांक अंकित हो)
- शैक्षणिक योग्यता के संबंध मे सभी प्रमाणपत्र
- मोबाईल नंबर (बैंक एवं आधार मे दर्ज किया गया )
- शपथ पत्र (जिसमे यह घोषणा कि जानी चाहिए कि आवेदन के समय किसी भी जॉब या व्यवसाय से आय प्राप्त नही कि जा रही है एवं संबंधित सभी प्रस्तुत दस्तावेज सही है )
- पासपोर्ट साइज़ फ़ोटोज़
Maharashtra Berojgari Bhatta Yojana 2024 मे आवेदन कि Online प्रोसेस/प्रक्रिया
यदि आप अभी तक बताई गई सभी शर्तों एवं नियमों के अधीन स्वयं को योजना के लिए योग्य समझते है तो आप नीचे बताई जा रही प्रक्रिया से सफल आवेदन कर सकते है ।
- सबसे पहले आपको योजना कि आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है इसके लिए यहाँ Click करें ।
- click करने के बाद आपके सामने ऐसा पेज खुलेगा ।
![Maharashtra Berojgari Bhatta Yojana 2024: Online Application , Documents , Eligibility Maharashtra Berojgari Bhatta Yojana 2024: Online Application , Documents , Eligibility](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_1024,h_366/https://schemesworld.com/wp-content/uploads/2024/07/स्क्रीनशॉट-2024-07-24-001507-min-1024x366.webp)
- अब आपको दाहिने साइड पर दिखाई दे रहे login सेक्शन मे क्लिक करना है
- यहाँ आपको अपने आधार नंबर के मध्यम से क्लिक करना है
- इसके बाद आप अगले पेज पर योजना का चयन कर लेंगे
- अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे आपसे सामान्य व्यक्तिगत जानकारी पूछी जाएंगी ।
- सभी जानकारी भरने के बाद आगे बड़ जाएं
- अब आपसे दस्तावेजों कि स्कैन कॉपी अपलोड करने को कहा जाएगा ।
- अब आपके पास सत्यापन के लिए OTP send किया जाएगा जिसे आपको दर्ज कर देना है
- यहाँ आपका registration प्रोसेस पूरा होगा
- अब दोबारा से आप जब अपने आधार और login पासवर्ड के साथ login करेंगे तो आपके सामने आपकी प्रोफाइल खुलेगी ।
- यही पर आपको सभी updates दिखाई देगी ।
योजना संबंधित अन्य सहायता
इसके लिए एक टोल फ्री नंबर शुरू किया गया है जिस पर आप किसी भी तरह कि अन्य सहायता के लिए call कर सकते है
Toll Free – 18001208040
यह भी देखे :- Mukhyamantri Yuva Karya Prashikshan Yojana 2024: मे आवेदन करें , मिल रहे 10000/- रुपए महिना
सारांश
यह योजना पूर्णतः प्रदेश के युवाओं को समर्पित है इसके अंतर्गत लाभान्वित शिक्षित बैरोजगर युवा अपनी जॉब लगने तक हर महीने 5000/- हजार रुपए का आर्थिक लाभ तो ले ही सकता है साथ ही सभी तरह कि सरकारी और प्राइवेट जॉब vacancies कि जानकारी भी सबसे पहले पा सकता है यह योजना गरीब परिवारों के बच्चों को एक अच्छी जॉब तलाशने मे बहुत मददगार सिद्ध होगी । यदि आप ने भी अभी तक आवेदन नाही किया है तो जल्दी से आवेदन कर के लाभ लें ।
योजना से सबंधित आवश्यक लिंक्स
FAQs
योजना के लिए आयु सीमा क्या निर्धारित है ?
आवेदक कि आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए ।
योजना के लिए कम से कम शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए ?
आवेदक को कम से कम 12 वी कक्षा प्रदेश के मान्यता प्राप्त संस्थान से किया हुआ होना जरूरी है