short intro :- Mahtari Vandan Yojana 2024 एक एसी योजना है दोस्तों जैसा कि आप जानते है पिछले साल ही 2023 मे मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एक योजना को शुरू किया गया था “लाड़ली बहना योजना” जिसके तहत महिलाओ को हर महिने आर्थिक सहायता पहुचाने का कार्य किया जा रहा है उसी तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ सरकार भी Mahtari Vandan Yojana 2024 लेकर आई है इस योजना के आने से प्रदेश कि महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता मिलेगी महिलाएं स्वावलंबी बनेगी । इसके तहत सरकार प्रारंभ मे 1000/- रुपए महिना दे रही है जिसे संभवतः मध्य प्रदेश कि तर्ज पर बड़ाया भी जा सकता है । इस योजना से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी आपको इस लेख मे मिलेगी तो आपसे अनुरोध है इसे पूरा पड़ें ओर अन्य जरूरत मंद महिलाओं तक इसे शेयर करे ।
दोस्तों 1000/- हजार रुपए बहुत बड़ी चीज नहीं है पर यह भी कहना सही होगा कि कम भी नहीं है अगर इसे लेने वाला अपने हर खर्चे के लिए पति ,बेटे ,परिवार पर निर्भर करता हो । अतः एसे मे यह कहा जा सकता है कि Mahtari Vandan Yojana 2024 छत्तीसगढ़ कि महिलाओ के लिए किसी वरदान से कम नहीं होने वाली है यह सरकार द्वारा महिलाओ के लिए उठाया गया एक सराहनीय कदम है यह योजना 1 मार्च 2024 से लागू कि जा रही है
![Mahtari Vandan Yojana 2024: सभी महिलाओं को मिलेंगे 12000/- रुपए , आवेदन करने कि पूरी जानकारी यहाँ देखें Mahtari Vandan Yojana 2024](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_1024,h_536/https://schemesworld.com/wp-content/uploads/2024/03/Add-a-heading-9-min-1024x536.png)
Mahtari Vandan Yojana 2024 के लाभ/फ़ायदे :-
प्रदेश मे महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु , समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव , असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने , स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है , जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी |
- योजना के तहत शुरुआत मे 1000/- महिना दिया जाएगा ।
- योजना मे दिया जाने वाला पैसा सीधे महिला के बैंक अकाउंट मे डाला जाएगा
Mahtari Vandan Yojana 2024 के अंतर्गत पात्रता कि शर्तें :-
योजना के अंतर्गत एसी महिलाओं को पात्र महिला माना जाएगा जो :-
- विवाहित हों ।
- छत्तीसगढ़ राज्य कि स्थानीय निवासी हों ।
- जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा हों उस वर्ष कि 1 जनवरी तक उसकी आयु 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों ।
- विधवा , तलाकशुदा एवं परीत्यक्ता महिला भी आवेदन कर सकती है ।
Mahtari Vandan Yojana 2024 के अंतर्गत अपात्रता :-
Mahtari Vandan Yojana 2024 के अंतर्गतएसी महिलाएं अपात्र होंगी जो :-
- जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हों ।
- जिनके परिवार का कोई भी सदस्य राज्य सरकार या भारत सरकार मे किसी भी पद पर कार्यरत हों ।
- जिनके परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान अथवा भूत पूर्व सांसद /विधायक हों ।
Mahtari Vandan Yojana 2024 मे आवेदन करने का माध्यम एवं प्रक्रिया :-
Mahtari Vandan Yojana 2024 मे आवेदन का माध्यम :-
Mahtari Vandan Yojana 2024 के आवेदन अनलाइन एवं एप के माध्यम से इस प्रकार भरे जाएंगे
- आँगन वाड़ी केंद्र के माध्यम से ।
- ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा ।
- महिला एवं बालविकास कार्यालय के द्वारा भी आवेदन लिए जा सकेंगे ।
- आवेदक स्वयं भी अनलाइन पोर्टल या एप के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे ।
- नगरीय क्षेत्रों मे वार्ड प्रभारी बनाए जाएंगे जिनके माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा ।
Mahtari Vandan Yojana 2024 मे आवेदन करने कि प्रक्रिया :-
- आवेदन पत्र भरने कि प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क रहेगी ।
- आवेदिका को ऊपर बताए गए किसी भी माध्यम से आवेदन के लिए फॉर्म मिल सकेंगे जिन्हे वह आवश्यक दस्तावेजों के साथ भर कर जमा कर सकेंगी ।
- आवेदिका सीधे पोर्टल पर पब्लिक लॉगिन के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे ।
- भरे हुवे फॉर्म के स्वीकार्य होने पर आवेदिका को एसएमएस के माध्यम से उसके मोबाईल नंबर पर उपलब्ध कराई जाएगी ।
Mahtari Vandan Yojana 2024 मे आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज :-
आवेदक महिला को निम्नलिखित दस्तावेजों को आवेदन के साथ दिया जाना आवश्यक होगा :-
- स्व सत्यापित पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो ।
- स्थानीय निवासी के संबंध मे – निवास प्रमाण पात्र , राशन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र ।
- स्वयं का एवं पति का आधार कार्ड ।
- स्वयं का एवं पति का पेन कार्ड (यदि हों तो)
- विवाह का प्रमाण पत्र
- विधवा होने कि इस्थति मे पति का डेथ सर्टिफिकेट ।
- परित्यक्ता होने पर समाज /पंचायत /वार्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र के रूप मे 10 वी /12 वी /मतदाता परिचय पत्र /ड्राइविंग लाइसेंस मे से कोई भी एक ।
- बैंक पासबूक कि छाया प्रति ।
- स्व घोषणा पत्र ।
आवेदिका द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सभी दस्तावेजों कि पात्रता के सत्यापन कि स्थिति मे आवेदिका को संबंधित जगह जहा बुलाया जाए उपस्थित होना होगा ।
Mahtari Vandan Yojana 2024 मे आवेदन से पूर्व कि तैयारी :-
- बैंक खाता :- आवेदन करने वाली महिला का व्यक्तिगत खाता होना आवश्यक है वह किसी भी बैंक मे हों सकता है जॉइन्ट खाता मान्य नहीं होगा।
- बैंक खाते को आधार से लिंक करवाना जरूरी होगा इस लिए आप पहले ही अपने बैंक मे जाकर इसकी कार्यवाही करवा लें ।
- डीबीटी :- डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर बैंक के द्वारा किया जाएगा इसके ही द्वारा आपके बैंक खाते मे सीधे पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे अतः पहले ही अपने बैंक खाते मे डीबीटी को सक्रिय करवा लें
![Mahtari Vandan Yojana 2024: सभी महिलाओं को मिलेंगे 12000/- रुपए , आवेदन करने कि पूरी जानकारी यहाँ देखें Mahtari Vandan Yojana 2024: सभी महिलाओं को मिलेंगे 12000/- रुपए , आवेदन करने कि पूरी जानकारी यहाँ देखें](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_1024,h_298/https://schemesworld.com/wp-content/uploads/2024/03/स्क्रीनशॉट-2024-03-28-224641-1024x298.png)
Mahtari Vandan Yojana 2024 मे स्वीकृति पत्र जारी होना :-
- अंतिम सूची मे पात्र हितग्राही को ग्राम सचिव / वार्ड प्रभारी द्वारा योजना मे लाभान्वित होने संबंधित स्वीकृति पत्र जारी किया जाएगा ।
- यह सूची पोर्टल पर भी प्रदर्शित होगी ।
![Mahtari Vandan Yojana 2024: सभी महिलाओं को मिलेंगे 12000/- रुपए , आवेदन करने कि पूरी जानकारी यहाँ देखें Mahtari Vandan Yojana 2024: सभी महिलाओं को मिलेंगे 12000/- रुपए , आवेदन करने कि पूरी जानकारी यहाँ देखें](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_1024,h_361/https://schemesworld.com/wp-content/uploads/2024/03/स्क्रीनशॉट-2024-03-28-223552-1024x361.png)
सरकार द्वारा जारी गाइड्लाइन देखने के लिए यहा क्लिक करें ।
सारांश(Conclusion):-
दोस्तों जैसा कि हमने ऊपर विस्तार से Mahtari Vandan Yojana 2024 के सभी पहलुओ को समझा अगर हम कुछ शब्दों मे इस योजना को समझे तो वह होगा कि यह योजना छत्तीसगढ़ राज्य कि स्थाई निवासी शादी शुदा 21 वर्ष से ज्यादा कि महिलाओ के लिए 1 मार्च 2024 से शुरू कि गई योजना है जिसके तहत 1000/- रुपए हर महिने महिला को उसके बैंक खाते मे मिलेंगे ।
सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQs):-
Mahtari Vandan Yojana 2024 मे कितने पैसे मिलने वाले है ?
हर पात्र महिला को प्रति महिना 1000/- रुपए उसके बैंक खाते मे मिलेंगे ।
Mahtari Vandan Yojana 2024 मे आवेदन के लिए उम्र कितनी होना चाहिए ?
आवेदक महिला कि उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच मे होना चाहिए ।
Mahtari Vandan Yojana 2024 किस राज्य कि योजना है ?
यह योजना छत्तीसगढ़ राज्य कि स्थाई निवासी महिलाओं के लिए है ।