Marriage Grant Scheme मे सरकार दे रही लड़कियों कि शादी के लिए पैसे , यहाँ जाने कैसे मिलेंगे ये पैसे

Marriage Grant Scheme उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा गरीब ओबीसी समाज कि बेटियों कि शादी के खर्च मे परिवार को आर्थिक मदत करता है यह बहुत ही सराहनीय पहल है आज के इस लेख मे आपको इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी मिलने वाली है कृपया अंत तक इस लेख को अवश्य पड़ें ।

Marriage Grant Scheme
विवाह अनुदान योजना up

Marriage Grant Scheme का परिचय :-

योजना का उद्देश्य अन्य पिछड़ा वर्ग के गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए अनुदान प्रदान करना है ताकि उस परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा गरीब परिवारों के स्तर को ऊपर उठाने के नियमित प्रयास किये जा रहे हैं। असहाय, गरीब एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के बीपीएल परिवारों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान दिये जाने का प्रावधान है।

यह भी पड़ें :- Divyang Pension Yojana मे उत्तर प्रदेश सरकार दे रही 1000/- हजार रुपए महिना , यहाँ जाने आवेदन का तरीका | Motorized Tricycle Scheme मे सरकार दे रही फ्री मे Motorized Tricycle , यहाँ जाने आवेदन कि पूरी प्रक्रिया | Dr BR Ambedkar Awas Navinikarn Yojna मे मिल रहे 80000 हजार रुपए घर कि मरम्मत करवाने के लिए , आपने लिए कि नहीं ?

Marriage Grant Scheme के फ़ायदे :-

दोस्तों उत्तर प्रदेश सरकार कि इस योजना के अंतर्गत गरीब बीपीएल श्रेणी के ओबीसी परिवारों कि बेटियों कि शादी के लिए सरकार आर्थिक मदत के रूप मे 20000/- हजार रुपए प्रति विवाह दे रही है

Marriage Grant Scheme मे आवेदन के लिए योग्यता :-

अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे बताई गई योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा ।

  • ओबीसी वर्ग कि गरीब बेटियों को इस योजना मे लाभ मिलेगा इसमे अल्पसंख्यक समुदाय को नहीं जोड़ा गया है ।
  • आवेदक कि वार्षिक आय शहरी क्षेत्र मे 56460/- ओर ग्रामीण क्षेत्र मे 46080/- से अधिक नहीं होना चाहिए यह सरकार द्वारा बीपीएल श्रेणी के लिए तय आय है ।
  • लड़के कि उम्र कम से कम 21 वर्ष ओर लड़की कि उम्र 18 वर्ष होना आवश्यक है ।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में तहसील द्वारा जारी ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र का क्रमांक अंकित करना होगा।
  • पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिला या विधवा आवेदक को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी और उन्हें जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी।
  • परिवार मे अधिकतम 2 बेटियों को इसके अंतर्गत सहायता दी जा सकेगी ।

यह भी पड़ें :- Free Education For Sports Medal Winners ,Participants Of National , International Events मे भाग लेने वाले खिलाड़ियों कि पड़ाई का पूरा खर्च सरकार उठा रही है पड़ना,रहना,खाना ,बस,हॉस्टल आदि सारे खर्चे | Lado Protsahan Yojana 2024 राजस्थान सरकार ने बेटियों के जन्म पर 200000/- लाख रुपए देने कि योजना शुरू कि है , जल्दी करें यहाँ जाने योजना से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी | Kejriwal 1000 Rs Scheme दिल्ली सरकार दिल्ली कि महिलाओं को हर महिने देगी 1000/- हजार सीधे बैंक अकाउंट मे , यहाँ पर जाने कैसे करना है आवेदन?,क्या डॉक्युमेंट्स लग रहे है?

Marriage Grant Scheme मे आवेदन कि प्रक्रिया :-

इस योजना मे नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करके आप आवेदन कर पाएंगे ।

  • आवेदकों को जन सुविधा केंद्रों, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी या विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा।
  • आवेदक को विवाह तिथि के 90 दिन पूर्व अथवा विवाह होने के 90 दिन पश्चात तक अनिवार्य रूप से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • आवेदक आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, विवाह के लिए निर्धारित तिथि दर्शाने वाला प्रमाण पत्र (विवाह निमंत्रण कार्ड), विधवा/पीडब्ल्यूडी के मामले में दस्तावेजी प्रमाण जैसे सभी स्वप्रमाणित अपलोड किए गए दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी अपने पास रखेंगे। प्रिंट आउट के रूप में बैंक खाते से संबंधित प्रमाण पत्र और दस्तावेज।

Marriage Grant Scheme मे लगने वाले डॉक्युमेंट्स/दस्तावेज :-

  • आय का प्रमाण पत्र
  • बीपीएल कार्ड
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शादी कि पत्रिका
  • विधवा होने कि स्थिति मे पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते कि पासबुक

सारांश(Conclusion):-

यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश मे रहने वाले गरीब ओबीसी वर्ग के लोगों के लिए अपनी बिटिया कि शादी के समय आने वाले खर्चों मे सहयोग के लिए 20000/- हजार कि सहायता राशि देने के लिए शुरू कि गई है इस योजना मे गरीब परिवारों कि विधवा या तलाकशुदा महिलाओं को लाभ के लिए प्राथमिकता से जोड़ा गया है विधवा होने कि स्थिति मे जाति का प्रमाण भी नहीं देना होता है । पैसे सीधे बैंक अकाउंट मे भेजे जाते है । शादी के 90 दिन पहले या बाद मे आवेदन करना होता है 90 दिनों के बाद किया गया आवेदन मान्य आवेदन नहीं होगा ।

योजना से जुड़ी सरकार कि गाइड्लाइन यहाँ से देखें ।

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQs):-

Marriage Grant Scheme क्या है ?

योजना के तहत राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की लड़कियों की शादी के लिए 20000/- हजार कि वित्तीय सहायता दी जाती है।

इस योजना मे लाभार्थी कौन हैं?

गरीब परिवार कि बेटियाँ एवं महिलाएं (विधवा अथवा तलाकशुदा)

क्या यह योजना केवल ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लागू है?

नहीं , इसके अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी दोनों ही क्षेत्रों के लोगों को लाभ दिया जाता है

इस योजना के लिए आय का नियम क्या है ?

आवेदक कि वार्षिक आय शहरी क्षेत्र मे 56460/- ओर ग्रामीण क्षेत्र मे 46080/- से अधिक नहीं होना चाहिए यह सरकार द्वारा बीपीएल श्रेणी के लिए तय आय है ।

Leave a Comment