MP Aaws Bhatta Sahayata Yojana 2024 आवास भत्ता सहायता योजना आवेदन कैसे करें ? यहाँ जाने पूरी प्रक्रिया

MP Aaws Bhatta Sahayata Yojana 2024 मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू कि गई योजना है जिसमे एससी व एसटी वर्ग के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आवासीय व्यवस्था शुल्क सहायता के रूप मे दी जाती है । आगे इस लेख मे आपको इस MP Aaws Bhatta Sahayata Yojana 2024 मे आवेदन करने कि पूरी प्रक्रिया विस्तार से समझाई जा रही है कृपया लेख को अंत तक पड़ें एवं कमेन्ट बॉक्स मे अपने सुझाव अवश्य साझा करें ।

MP Aaws Bhatta Sahayata Yojana 2024

MP Aaws Bhatta Sahayata Yojana 2024 क्या है एक परिचय :-

आवास भत्ता सहायता योजना मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आर्थिक रूप से वंचित छात्रों को सहायता प्रदान करने के लिए एक योजना है। इसका उद्देश्य उन छात्रों की सहायता करना है जिन्हें अपने घरों से दूरी के कारण अपने कॉलेज के पास आवास किराए पर लेना पड़ता है। इस योजना के तहत, किराये के खर्चों को कवर करने में मदद के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जिससे उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों पर बोझ कम हो जाता है और राज्य में हाशिए पर रहने वाले समुदायों के लिए शैक्षिक अवसरों तक समान पहुंच सुनिश्चित होती है।

Note :-

  • आवेदन स्वीकार्य हों जाने के बाद वित्तीय सहायता छात्र के बैंक खाते मे दी जाती है
  • सरकारी संस्थानों के प्राचार्य अपने संस्थान के अनुमोदनकर्ता अधिकारी होंगे। गैर-सरकारी संस्थानों के लिए सरकारी संस्थान का प्राचार्य संबंधित गैर-सरकारी संस्थानों का अनुमोदनकर्ता अधिकारी होगा।
  • यदि किराया स्वीकृत राशि से ज्यादा है तो ऊपर का पैसा छात्र खुद वहन करेंगे ।
  • यदि छात्र किसी सत्र मे किसी भी कारण से फैल हों जातें है तो उन्हे अगले सत्र मे यह सहायता नहीं दी जाएगी ।

MP Aaws Bhatta Sahayata Yojana 2024 के लाभ/फ़ायदे :-

मध्य प्रदेश मे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जति का बहुत बड़ा वर्ग निवास करता है ये समुदाय अभी तक पूरी तरह से मुख्य धार से नहीं जुड़ सके है इसके पीछे के कई कारणों मे से सबसे बड़ा ओर प्रमुख कारण अशिक्षा को माना जा सकता है एसे मे सरकार कई योजनाओ के माध्यम से इस वर्ग के लोगों के लिए कार्य कर रही है इस वर्ग मे आज के समय मे भी शिक्षा का अभाव होने के कारण ये प्रायः गरीब होते है एसे मे उच्च शिक्षा के लिए उनके द्वारा विचार कम किया जाता है MP Aaws Bhatta Sahayata Yojana 2024 मे एसे प्रावधान है जो सीधे उन्हे आर्थिक सहायता पहुंचाते है

  1. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन शहरों में ₹2,000/- प्रति छात्र प्रति माह दिया जाता है ।
  2. जिला मुख्यालय पर ₹1,250/- प्रति छात्र प्रति माह दिया जाता है ।
  3. तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर ₹1,000/- प्रति छात्र प्रति माह दिया जाता है ।

यह भी अवश्य पड़ें :- Mukhymantri Yuva Anndut Yojana मे मिल रही गाड़ी एवं भाड़ा , 7 वर्षों के लिए सरकारी राशन वितरण मे गाड़ी अटैच रहेगी , यहाँ जाने सरल शब्दों मे पूरी जानकारी | Gaon Ki Beti Yojana 2024 के लिए Apply किया?,अगर आपकी बेटी को 12 वी मे 60% अंक आए है तो सरकार दे रही 5000/- हजार रुपए , यहाँ जाने योजना से जुड़ी पूरी जानकारी | Shram Kalyan Shaikshanik Chatravriti Yojana सरकार पड़ाएगी आपके बच्चे ,5 वी से लेकर कॉलेज तक,यहाँ जाने कैसे मिलेगा लाभ |

MP Aaws Bhatta Sahayata Yojana 2024 मे आवेदन के लिए योग्यता :-

MP Aaws Bhatta Sahayata Yojana 2024 मे आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा ।

  1. आवेदक को आवश्यक रूप से मध्य प्रदेश के अनुसूचित वर्ग का होना चाहिए ।
  2. आवेदक उच्च शिक्षा के लिए नियमित छात्र के रूप मे पड़ रहा होना चाहिए ।
  3. आवेदक किसी सरकारी छात्रावास का उपयोग नहीं कर रहा हो ।
  4. किसी भी स्त्रोत से परिवार कि कुल सालाना आय 6 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए ।
  5. कॉलेज एवं छात्र का स्थाई निवास एक नहीं होना चाहिए ।

MP Aaws Bhatta Sahayata Yojana 2024 मे आवेदन कि प्रोसेस/प्रक्रिया :-

दोस्तों अगर आप भी MP Aaws Bhatta Sahayata Yojana 2024 मे आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे बताई जा रही प्रक्रिया के अनुसार आवेदन करना होगा , तो आइए क्रमवार रूप से समझते है

  1. सबसे पहले योजना कि आधिकारिक वेबसाईट State Scholarship Portal 2.0 पर जाना है ।
  2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए विकल्प “Register Yourself ” पर क्लिक करें ।
  3. आवेदन कि शर्तों को अच्छे से पड़ने के बाद continue पर क्लिक करें ।
  4. आगे आवेदन फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकारी सही सही भरना है ।
  5. अंत मे submit पर क्लिक करने पर आपको student application id मिलेगी जिसे आप कही नोट कर लें ।
  6. अब आवेदन कि मूल प्रक्रिया को पूरा करने के लिए State Scholarship Portal 2.0 पर पुनः जाएं ओर अब login पर क्लिक करें ।
  7. यहाँ नोट किया हुआ id ओर password डालें ।
  8. login पर क्लिक कर अपनी स्कीम को चुने
  9. स्कीम चुनने के बाद पूछी गई सामान्य जानकारी को भर दें ।
  10. अब आपको अपना फोटो , हस्ताक्षर ओर अन्य दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने है ।
  11. अंत मे submit पर क्लिक करने पर आपके आवेदन कि प्रोसेस पूरी तरह से सम्पन्न हों जाएगी ।

यह भी अवश्य पड़ें :- Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana कि दूसरी किस्त आ गई , कैसे ओर कहाँ देखना है इसकी पूरी जानकारी यहाँ देखें | RTE Admission 2024-25 के लिए सरकार ने दिशानिर्देश जारी कर दिए है ,डॉक्युमेंट्स ,आवेदन करने कि तारीख से लेकर RTE के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखे | seekho kamao yojana M.P registration के लिए 2024 कि नई update | आवेदन करने से पहले जान लें क्या है नया 2024 मे | Akanksha scheme मे मध्य प्रदेश सरकार करवा रही entrance exam कि फ्री मे तैयारी वो भी सबसे बड़े कोचिंग संस्थानों से

MP Aaws Bhatta Sahayata Yojana 2024 के लिए डॉक्युमेंट्स/दस्तावेज :-

  1. 10 वी एवं 12 वी कक्षा कि मार्कशीट
  2. जिस कक्षा मे छात्र पड़ रहा है उसका प्रमाण पत्र
  3. एससी , एसटी जो भी हों का प्रमाणपत्र
  4. हाल ही मे लिया गया पासपोर्ट साइज़ फोटो
  5. बैंक पाससबूक

सारांश(Conclusion):-

MP Aaws Bhatta Sahayata Yojana 2024 मध्य प्रदेश सरकार कि योजना है जिसके अंतर्गत एससी,एसटी वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए घर से दूर रह कर पड़ने पर रहने के लिए आने वाले खर्चे को वहन करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है इसमे अधिकतम सहायता 2000/- हजार रुपए तक कि कि जाती है इससे ज्यादा किराया होने पर छात्र को बचा हुआ पैसा अपने पास से देना होता है इसका फायदा एससी,एसटी वर्ग के गरीब वंचित परिवारों के बच्चों को दिया जाता है ।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQs):-

MP Aaws Bhatta Sahayata Yojana 2024 क्या है ?

योजना मध्य प्रदेश सरकार कि योजना है जिसके अंतर्गत एससी,एसटी वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए घर से दूर रह कर पड़ने पर रहने के लिए आने वाले खर्चे को वहन करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है इसमे अधिकतम सहायता 2000/- हजार रुपए तक कि कि जाती है इससे ज्यादा किराया होने पर छात्र को बचा हुआ पैसा अपने पास से देना होता है इसका फायदा एससी,एसटी वर्ग के गरीब वंचित परिवारों के बच्चों को दिया जाता है ।

योजना मे किस शिक्षा के लिए सहायता दी जाती है ?

योजना मे उच्च शिक्षा के लिए 12 वी के बाद कि पड़ाई के लिए सहायता दी जाती है

Leave a Comment