Mukhyamantri Abhyuday Yojana 2024 उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू कि गई योजना है जिसमे online माध्यम से परीक्षार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं कि तैयारी घर बैठे फ्री मे कर सकते है इसके अंतर्गत प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली सभी महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं कि तैयारी करवाई जाती है आज के इस लेख मे हम इस योजना के संबंधित सभी जानकारी आपको देने जा रहे है कृपया आर्टिकल को अंत तक पूरा पड़ें ।
![Mukhyamantri Abhyuday Yojana 2024 मे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं कि तैयारी करें फ्री मे Mukhyamantri Abhyuday Yojana](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_1024,h_536/https://schemesworld.com/wp-content/uploads/2024/06/Mukhyamantri-Abhyuday-Yojana-min-1024x536.png)
Table of Contents
Mukhyamantri Abhyuday Yojana 2024 का परिचय
वर्तमान समय मे पड़ाई के मायने पहले कि तुलना मे पूरी तरह बदल चुके है अब के समय मे प्रतियोगी परीक्षाओं का जमाना है जहाँ admission से लेकर नौकरी तक के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करना होता है इसका सीधा कारण बड़ती जनसंख्या ओर नौकरियों कि सीमित उपलब्धता है ऐसे मे ये परीक्षाएं बहुत ही कठिन होती जा रही है साथ ही बार बार होने वाले पाठ्यक्रम परिवर्तन से भी परीक्षार्थियों को बहुत समस्या आती है बड़े शहरों मे तो अच्छे अच्छे शिक्षण संस्थान मोजूद है जहां बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं कि तैयारी कर सकते है परंतु छोटे शहरों एवं खास कर ग्रामीण आँचलों मे ऐसी कोचिंग उपलब्ध नही हो पति है ऐसे मे इन क्षेत्रों मे निवास करने वाले होनहार मेधावी छात्र अपने जीवन मे बेहतर सुधार कि इस आशा को खो देने के लिए मजबूर हो जाते है उत्तर प्रदेश सरकार ने इन्ही जरूरतों को समझते हुवे Mukhyamantri Abhyuday Yojana पोर्टल कि शुरुआत कि है जहाँ पर राज्य एवं देश मे आयोजित होने वाली हर बड़ी परीक्षा जिसके लिए प्राइवेट संस्थानों मे मोटी फीस ली जाती है के स्तर कि तैयारी प्रदेश के मेधावी बच्चों को फ्री मे ओर आसानी से करवाई जा सके । इसके अंतर्गत यूपीएससी ,एनडीए ,जेईई ,नीट ,कैट , सीडीएस आदि जैसी कई बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं कि तैयारी अनुभवी शिक्षकों एवं बड़े बड़े अधिकारियों के मार्गदर्शन मे करवाई जाती है ।
SATHEE Portal 2024: 12 वी के बाद JEE , NEET कि तैयारी करें फ्री मे साथी पोर्टल पर
Mukhyamantri Abhyuday Yojana 2024 कि जानकारी
योजना का नाम | Mukhyamantri Abhyuday Yojana |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश राज्य के छात्र/छात्राएं |
लाभ | यूपीएससी ,एनडीए ,जेईई ,नीट ,कैट , सीडीएस आदि जैसी कई बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं कि तैयारी फ्री मे करवाई जाती है |
लाभ का माध्यम | online एवं offline |
आधिकारिक वेबसाईट | Click |
यह भी पड़ें :- Berojgari Bhatta Yojna मे सरकार दे रही बेरोजगार युवाओं को हर महिने बेरोजगारी भत्ता , जानिए कैसे मिलेगा ,किसे मिलेगा,कितना मिलेगा पूरी जानकारी । | Marriage Grant Scheme मे सरकार दे रही लड़कियों कि शादी के लिए पैसे , यहाँ जाने कैसे मिलेंगे ये पैसे | Divyang Pension Yojana मे उत्तर प्रदेश सरकार दे रही 1000/- हजार रुपए महिना , यहाँ जाने आवेदन का तरीका | Motorized Tricycle Scheme मे सरकार दे रही फ्री मे Motorized Tricycle , यहाँ जाने आवेदन कि पूरी प्रक्रिया | National Family Benefit Scheme घर के मुखिया को उत्तर प्रदेश सरकार दे रही 30000/- हजार रुपए , आपने आवेदन किया क्या ? यहाँ जाने योजना से जुड़ी पूरी जानकारी | kanya vivah sahayta yojana uttar pradesh sarkar | कन्या विवाह सहायता योजना उत्तर प्रदेश सरकार
Mukhyamantri Abhyuday Yojana का उद्देश्य
यूपीएससी ,एनडीए ,जेईई ,नीट ,कैट , सीडीएस आदि जैसी कई बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं कि तैयारी देश के कुछ बड़े बड़े शहरों मे ही होती है जहाँ जाकर पड़ना हर किसी के बस मे नही होता कई छात्र बहुत होनहार होते है परंतु उनके घर कि आर्थिक स्थिति उन्हे इन बड़ी परीक्षाओं मे भाग नही लेने देती ऐसे मे यूपीएससी ,एनडीए ,जेईई ,नीट ,कैट , सीडीएस आदि जैसी कई बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं तैयारी बच्चे अपने जिले मे ही कर सके इस उद्देश के साथ Mukhyamantri Abhyuday Yojana को शुरू किया गया है ताकि प्रदेश का हर गरीब से गरीब बच्चा भी अपनी योग्यता के अनुसार उसे ओर अधिक तराश कर इन परीक्षाओं मे बेहतर प्रदर्शन कर सके जैसे कि किसी बड़े शहर मे किसी बड़े महंगे कोचिंग संस्थान का बच्चा करता है ।
Mukhyamantri Abhyuday Yojana के अंतर्गत पड़ाई जाने वाली परीक्षाओं कि सूची
आदि कई परीक्षाओं कि तैयारी करवाई जाती है
Mukhyamantri Abhyuday Yojana के लाभ/फ़ायदे/विशेषताएं
- मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत online एवं offline दोनों माध्यमों से कोचिंग कि सुविधा दी जाती है ।
- मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत मण्डल मुख्यालय पर कोचिंग सेंटर खोले गए है जहाँ जाकर बच्चे इन प्रतियोगी परीक्षाओं कि तैयारी के लिए कोचिंग ले सकते है
- मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना मे यूपीएससी ,एनडीए ,जेईई ,नीट ,कैट , सीडीएस आदि जैसी कई बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं तैयारी फ्री मे करवाई जाती है ।
- मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना मे उन सभी गरीब परिवारों के बच्चों को पड़ने का मोका मिलता है जो बड़े शहरों मे जा कर पड़ने मे असमर्थ है ।
- मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना मे ऑफलाइन कक्षाओं के साथ साथ अनलाइन स्टडी मटेरियल भी दिया जाता है ।
- online स्टडी मटेरियल मे पीडीएफ़,विडिओ,audio book आदि उपलब्ध है ।
- बड़े बड़े अधिकारियों द्वारा समय समय पर मार्गदर्शन भी दिया जाता रहता है ।
- इंटरव्यू कि तैयारी भी करवाई जाती है ।
- समय समय पर परीक्षा के पेटर्न मे होने वाले परिवर्तनों कि जानकारी भी दी जाती है ।
- बड़े कोचिंग संस्थानों के स्टडी मटेरियल भी उपलब्ध करवाए जाते है ।
- प्रारम्भिक परीक्षा के बाद मैंस कि तैयारी कि व्यवस्था भी कि जाती है ।
- मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना मे प्रथम चरण मे 18 मण्डल मुख्यालयों को चयनित किया गया है ।
- समय समय पर विभिन्न विषयों के जानकारों के मार्गदर्शन मे विशिष्ट सत्र आयोजित किए जाते है
- यदि छात्र किसी विषय पर अलग से कोई सत्र आयोजित करवाना चाहता हो तो वह अपना अनुरोध दर्ज करवा सकता है
![Mukhyamantri Abhyuday Yojana 2024 मे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं कि तैयारी करें फ्री मे Mukhyamantri Abhyuday Yojana 2024 मे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं कि तैयारी करें फ्री मे](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_1024,h_237/https://schemesworld.com/wp-content/uploads/2024/06/स्क्रीनशॉट-2024-06-12-163636-min-1024x237.png)
- हर सप्ताह नए सत्र आयोजित किए जाते है इन सत्रों कि अलर्ट भी छात्रों को दी जाती है
- सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के Syllabus भी डाउनलोड कर सकते है
Mukhyamantri Abhyuday Yojana आवेदन कि प्रक्रिया
यदि आप भी इस योजना के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं कि तैयारी करना कहते है तो आपको नीचे बताए जाने वाले क्रम मे आवेदन करने कि सलाह दी जाती है
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है जहाँ आपके सामने ऐसा पेज खुलेगा
![Mukhyamantri Abhyuday Yojana 2024 मे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं कि तैयारी करें फ्री मे Mukhyamantri Abhyuday Yojana 2024 मे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं कि तैयारी करें फ्री मे](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_1024,h_528/https://schemesworld.com/wp-content/uploads/2024/06/स्क्रीनशॉट-2024-06-12-165455-min-1024x528.png)
- इसके बाद आप दाई तरफ दिख रहे पंजीकरण ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- यहाँ आपको online प्रशिक्षण के लिए परीक्षा जिसमे आप सम्मिलित होना कहते है का चयन करना होगा ।
- परीक्षा का चयन करने के बाद एनरोलमेंट फॉर्म खुलेगा
- इस फॉर्म मे पूछी जाने वाली सभी जानकारी सही सही भर देना है
- पूरा फॉर्म भरने के बाद सबमिट कर देना है
- इसके बाद सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर के आप login आइडी पासवर्ड प्राप्त कर लेंगे
- इसी के साथ आपका पंजीकरण पूर्ण हो जाएगा
Mukhyamantri Abhyuday Yojana मे लगने वाले जरूरी डॉक्युमेंट्स/दस्तावेज
जब आप इस योजना के लिए आवेदन करने बैठेंगे तो आपको नीचे बताए गए डॉक्युमेंट्स कि जरूरत पड़ेगी
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
- मोबाईल नंबर
- ईमेल आइडी
- जन्म प्रमाणपत्र
सारांश
यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर शुरू कि गई थी इसके अंतर्गत सभी बड़ी परीक्षाओं कि तैयारी जैसे यूपीएससी ,एनडीए ,जेईई ,नीट ,कैट , सीडीएस आदि करवाई जाती है इसमे प्रदेश के गरीब मेधावी छात्र छात्राएं online एवं offline दोनों तरीकों से तैयारी कर सकते है बड़े सरकारी अधिकारियों द्वारा परीक्षाओं के संबंध मे मार्गदर्शन किया जाता है अभ्युदय पोर्टल पर login कर के छात्र सभी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम को डाउनलोड कर सकता है ।
सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना क्या है ?
प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- सिविल सेवा, जे0ई0ई0, नीट, एन0डी0ई0, सी0डी0एस0 आदि में निजी क्षेत्र में प्रशिक्षण व्यवस्थाओं में कमी से ग्रामीण क्षेत्र तथा निर्बल आय के परिवारों के बच्चे, प्रतिभाशाली, मेधावी और लग्नशील एवं परिश्रमी भी होते हैं। की गुणवत्तापरक तैयारी नहीं कर सकते हैं, इसलिए उनके प्रतिभाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन नहीं हो पाता है तथा समाज भी उनकी सेवाओं से वंचित रह जाता है। इस प्रकार यह आवश्यकता प्रतीत हुई है कि प्रतियोगी परीक्षाओं के स्तर पर समय-समय पर संशोधित होते हुए पाठ्यक्रम के अनुरूप विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्रतियोगी तैयारी के लिए प्रदेश के सभी युवाओं के मार्गदर्शन के लिए राजकीय क्षेत्र में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना की जाए, जिससे प्रदेश के लाखों प्रतिभाशाली युवा पूर्ण विश्वास और तैयारी के साथ और अधिक प्रतिभा की परवाह किए बिना इन प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेते हैं।
यह योजना कब शुरू कि गई ?
16.02.2021 बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत एक निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र प्रदेश के प्रत्येक मण्डल मुख्यालय पर संबंधित मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसे अगले चरण में प्रत्येक जनपद पर भी स्थापित किया जाएगा।
इस योजना का लाभ लेने के लिए शुल्क क्या है ?
यह पूर्णतः फ्री है