Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana: नमस्कार किसान भाइयों , आज के इस लेख मे हम आपके लिए लेकर आए है Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana कि दूसरी किस्त कि जानकारी एवं उन किसान भाइयों के लिए इस योजना मे आवेदन करने कि पूरी प्रक्रिया जिन्होंने अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है तो बने रहिए हमारे साथ
Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana कि जानकारी :-
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के सभी गरीब किसानों के लिए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना शुरू की गई है। इस महत्वपूर्ण योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करना और उन्हें खेती के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराना है। कई बार किसानों को खेती को बनाए रखने के लिए पैसों की जरूरत होती है, जिसके लिए किसान कल्याण योजना शुरू की गई है.
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने, कृषि के लिए उन्नत तकनीक का उपयोग करने, किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य को पूरा करने और राज्य के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की अवधारणा को पूरा करने के लिए है। Mahtari Vandan Yojana 2024: सभी महिलाओं को मिलेंगे 12000/- रुपए , आवेदन करने कि पूरी जानकारी यहाँ देखें । कृषि को लाभ का धंधा बनाए जाने की परिकल्पना को पूर्ण करने, कृषि हेतु उन्नत तकनीक का उपयोग करने, कृषकों की आय संवर्धन के उद्देश्य को पूर्ण करने एवं प्रदेश के किसानों कोआत्मनिर्भर बनाने हेतु मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना माह सितम्बर 2022 से प्रारंभ की गई है
![Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana कि दूसरी किस्त आ गई , कैसे ओर कहाँ देखना है इसकी पूरी जानकारी यहाँ देखें Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_1024,h_536/https://schemesworld.com/wp-content/uploads/2024/04/Mukhyamantri-Kisan-Kalyan-Yojanaमुख्यमंत्री-किसान-कल्याण-योजना-min-1024x536.png)
Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana का लाभ/फ़ायदे :-
दोस्तों केंद्र सरकार कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना कि तर्ज पर मध्य प्रदेश सरकार ने भी Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana को 2020 मे शुरू कर दिया था जिस तरह पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे किसानों को साल मे 6000/- हजार रुपए दिए जा रहे है उसी प्रकार मध्य प्रदेश सरकार भी 4000/- रुपए साल अपनी इस योजना के अंतर्गत प्रदान कर रही है इसका सीधा उद्देश्य प्रदेश के किसानों को केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ को बड़ाना है । इस योजना मे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के किसान आवेदन कर सकते है साथ ही उनकी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आने वाली किशते भी आती रहेगी । इस योजना के अंतर्गत साल मे दो बार 2000/- हजार करके पैसा आएगा पहली किश्त साल के 01 अप्रैल से 31 अगस्त दूसरी किस्त 01 सितंबर से 31 मार्च के भीतर सत्यापन के बाद बैंक खाते मे आती है इस तरह मध्य प्रदेश के किसान भाइयों को डबल फायदा होता है केंद्र के 6 हजार + राज्य सरकार के 4 हजार = 10 हजार रुपए साल के ।
विभाग | राजस्व विभाग |
योजना का नाम | Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana(मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना) |
योजना का क्षेत्र | मध्य प्रदेश राज्य के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र |
योजना का प्रारंभ | 22-09-2020 |
लाभार्थी वर्ग | सभी के लिए |
लाभार्थी का प्रकार | किसान |
लाभ कि श्रेणी | अनुदान |
आवेदन कहाँ करना है | संबंधित तहसील एवं पटवारी कार्यालय मे आवेदन स्वीकार्य किए जाते है |
आवेदन शुल्क | फ्री |
आधिकारिक वेबसाईट | Click |
Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana मे पात्रता कि शर्ते :-
किसान भाइयों इस योजना मे सभी को आवेदन करने मे आसानी हों इस लिए आवेदन कि प्रक्रिया को बहुत ही सरलता के साथ बनाया गया है आइए क्रमवार रूप से समझते है
- आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदक किसान होना चाहिए।
- आवेदक को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत होना चाहिए।
- आवेदक के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए जिस पर वे खेती कर रहे हैं।
- आवेदक गरीब किसान होना चाहिए ताकि उन्हें खेती के लिए वित्तीय सहायता मिल सके।
Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana एसे किसान जो पात्र नहीं होंगे :-
सभी संस्थागत भूमि धारकों के साथ-साथ अन्य किसान परिवार जो निम्नलिखित श्रेणियों में से एक या अधिक से संबंधित हैं, पात्र नहीं हैं।
- संवैधानिक पदों के पूर्व और वर्तमान धारक
- पूर्व और वर्तमान मंत्री/राज्य मंत्री और लोकसभा/राज्यसभा/राज्य विधान सभा/राज्य विधान परिषद के पूर्व/वर्तमान सदस्य, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर, जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष।
- केंद्र/राज्य सरकार के मंत्रालयों/कार्यालयों/विभागों और इसकी क्षेत्रीय इकाइयों केंद्रीय या राज्य पीएसई और सरकार के अधीन संबद्ध कार्यालयों/स्वायत्त संस्थानों के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी और साथ ही स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारी (मल्टी टास्किंग स्टाफ/चतुर्थ श्रेणी को छोड़कर) /ग्रुप डी कर्मचारी)
- सभी सेवानिवृत्त/सेवानिवृत्त पेंशनभोगी जिनकी मासिक पेंशन रु. उपरोक्त श्रेणी के 10,000/-या अधिक (मल्टी टास्किंग स्टाफ/चतुर्थ श्रेणी/ग्रुप डी कर्मचारियों को छोड़कर)
- वे सभी व्यक्ति जिन्होंने पिछले मूल्यांकन वर्ष में आयकर का भुगतान किया था
- डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट और आर्किटेक्ट जैसे पेशेवर पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत हैं और अभ्यास करके अपना पेशा चला रहे हैं।
Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana मे आवेदन कि प्रक्रिया :-
- आवेदकों को आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाईट से प्राप्त होगा जिसे डाउनलोड करके प्रिन्ट निकालना होगा ।
- आवेदक अपने क्षेत्र के ग्राम पटवारी कार्यालय से भी आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
- आवेदन पत्र को पूछी गई जानकारी के अनुसार भरना होगा ।
- भरे गए आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों कि प्रतिया संलग्न करना होगी ।
- आवेदन पत्र और सभी आवश्यक दस्तावेज ग्राम पटवारी के पास जमा करें।
- ग्राम पटवारी आवेदन स्वीकृत कराएंगे और आवेदक दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से पुष्टि प्राप्त कर सकते हैं।
Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
योजना मे आवेदन के लिए सिर्फ ये चार दस्तावेजों कि आवश्यकता होगी ।
- पीएम किसान सम्मान निधि पंजीकरण संख्या
- कृषि भूमि से संबंधित दस्तावेज।
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों में से एक:-
1. वोटर कार्ड
2. बिजली बिल
Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana 2023-24 कि दूसरी किस्त कि स्थिति :-
दोस्तों अगर आप एसे आवेदक है जिन्होंने Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana के लिए वर्ष 2023 मे ही आवेदन कर दिया था तथा आपकी पहली किस्त आ चुकी है ओर अब आप दूसरी किस्त का इंतजार कर रहे है
इसके लिए आप निम्नलिखित तरीकों मे से किस भी एक या सभी तरीकों से अपनी किस्त कि स्थिति जांच कर सकते है
आधिकारिक वेबसाईट पर :-
01. आपको सबसे पहले यहाँ click करके आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा जहां आपको एसा पेज देखने के लिए मिलेगा ।
![Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana कि दूसरी किस्त आ गई , कैसे ओर कहाँ देखना है इसकी पूरी जानकारी यहाँ देखें Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana कि दूसरी किस्त आ गई , कैसे ओर कहाँ देखना है इसकी पूरी जानकारी यहाँ देखें](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_1024,h_463/https://schemesworld.com/wp-content/uploads/2024/04/स्क्रीनशॉट-2024-04-06-162425-1024x463.png)
02. इसके बाद आपको Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana(मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने यह पेज ओपन होगा
![Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana कि दूसरी किस्त आ गई , कैसे ओर कहाँ देखना है इसकी पूरी जानकारी यहाँ देखें Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana कि दूसरी किस्त आ गई , कैसे ओर कहाँ देखना है इसकी पूरी जानकारी यहाँ देखें](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_1024,h_460/https://schemesworld.com/wp-content/uploads/2024/04/स्क्रीनशॉट-2024-04-06-162718-1024x460.png)
03. अब आप यह दिए गए ऑप्शन मे वर्ष जिसके बारे मे आपको चेक करना है को चुने आधार या अकाउंट का ऑप्शन चुने ।
ग्राम पटवारी:-
दोस्तों आप यदि स्वयं यह नहीं कर सकते तो आपको इसके लिए पटवारी कि मदत लेना होगी पटवारी आपके पेमेंट कि स्थिति चेक कर के आपको बता सकेगा ।
अकाउंट बैलन्स के द्वारा :-
आप अपने अकाउंट कि पाससबूक मे एंट्री करवा कर भी देख सकते है क्यू कि यह पैसा राज्य सरकार कि ट्रेसरी द्वारा सीधे आपके अकाउंट मे भेज जाता है इस लिए आपके बैंक अकाउंट मे आप इसकी एंट्री चेक कर सकते है ।
ये योजनाएं भी देखें :- PM VISHWAKARMA YOJANA का फ़ायदा आपने लिया या नहीं ? जल्दी करे यही है सही मोका । | PM MODI NAMO DRONE DIDI Yojana 2024: ड्रोन दीदी बनकर महिलाएं कमाएंगी 15000/- महिना,एसे कर सकते आवेदन | Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-dhan (PM-SYM)! 5 आसान बिंदुओं मे प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन (PM-SYM) योजना को समझे !
सारांश(Conclusion):-
दोस्तों Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी छोटे गरीब किसानों के लिए चलाई गई है इसमे साल मे दो बार 2000/- रुपए डीबीटी के माध्यम से सीधे अकाउंट मे भेजे जाते है कुल एक वर्ष मे 4000/- रुपए इस योजना मे किसानों को दिए जाते है इसमे केवल उन्ही किसानों को लाभ मिलेगा जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे पंजीकृत है ।
सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQs):-
Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana(मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना) मे कितने पैसे मिलते है ?
किसानों को एक वर्ष मे कुल 4000/- हजार मिलेंगे दो बार मे हर बार 2000/- साल मे दो बार
Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana(मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना) किस प्रदेश के लिए है ?
यह मद्य प्रदेश के किसानों के लिए है जिसकी शुरुआत 22.09.2020 को कि गई थी
क्या इस योजना के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे पंजीकृत होना आवश्यक है ?
जी हाँ ।