Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana(मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना): नमस्कार दोस्तों जैसा कि हम जानते है हमारे देश मे केंद्र हों या राज्य सरकारे सभी अपने अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत किसानों के लिए कई योजनाए चलते है ये योजनाए किसानों को बहुत उपयोगी होती है इसी क्रम मे राजस्थान सरकार ने Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana(मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना) कि शुरुआत कि है आज के अपने इस लेख मे हम आपके लिए योजना से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी लेकर आए है तो कृपया लेख को पूरा पड़े ओर पसंद आने पर अन्य व्यक्तियों तक जरूर शेयर करे ।
![Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana(मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना) मे मिलेगी 200000/- लाख कि आर्थिक सहायता , क्या आप जानते है इस योजना के बारे मे ? Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_1024,h_536/https://schemesworld.com/wp-content/uploads/2024/04/Add-a-heading-13-min-1024x536.png)
Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana का उद्देश्य :-
दोस्तों किसान किसी भी देश के लिए अपने सबसे महत्वपूर्ण घटकों मे से एक होते है किसानों कि अथक मेहनत ओर परिश्रम से वे धरती के अंदर से बहुमूल्य अनाज का उत्पादन करते है जिससे देश के साथ साथ दूसरे देशों मे इस उत्पादन को बेच कर सरकारें अच्छा पैसा कमाती है । पर इस किसानी के कम मे बहुत जोखिम भी होता है कई बार किसान गंभीर चोट के शिकार हों जाते है ओर कई बार तो जान भी चली जाती है किसानों कि कोई फिक्स आय नहीं होती वे पूरी तरह अपनी लगाई हुई फसल से निकलने वाली पैदावार पर ही निर्भर करते है इस कारण कई बार वे अपना इलाज तक सही से नहीं करवा पाते एसे मे राजस्थान कि सरकार कि यह योजना राजस्थान के किसानों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होने वाली है । अगर आप भी राजस्थान के किसान है ओर इस योजना के लिए आवेदन करना कहते है तो आपको नीचे बताए जाने वाले तरीके से आवेदन करना होगा । तो आइए चलते है ओर जानते है | PM Vishwakarma Toolkit E-voucher: जल्दी करें आवेदन मिलेंगे 15000/-
लेख का नाम | Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana |
योजना का नाम | Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana(मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना) |
योजना का क्षेत्र | राजस्थान राज्य |
लाभार्थी | राजस्थान के किसान |
योजना शुरू हुई | वर्ष – 2023 |
योजना से लाभ | राजस्थान के किसानों को किसी भी तरह कि शारीरिक चोट ,विकलांगता या मृत्यु पर आर्थिक सहायता |
अधिकतम लाभ | 5000/- से 200000/- |
उद्देश्य | राजस्थान के किसानों को किसी परकर कि दुर्घटना के करीत होने पर पंजीकृत किसानों को मदत करना । |
आधिकारिक वेबसाईट | https://rajkisan.rajasthan.gov.in |
Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana के अंतर्गत प्रदान कि जाने वाली आर्थिक सहायता :-
मृत्यु | 200000/- लाख रुपए |
2 या उससे अधिक अंगों मे विकलांगता हों जाने पर | 50000/- हजार रुपए |
सिर या रीड कि हड्डी कि गंभीर चोट पर | 50000/- हजार रुपए |
महिला या पुरुष किसान के पूरे सर के बालों मे दिक्कत पर | 40000/- हजार रुपए |
महिला या पुरुष किसान के सर के कुछ हिस्से के बालों मे दिक्कत पर | 25000/- हजर रुपए |
1 अंग मे विकलांगता हों जाने पर | 25000/- हजार रुपए |
4 उँगलियाँ कट जाने पर | 20000/- हजार रुपए |
3 उँगलियाँ कट जाने पर | 15000/- हजार रुपए |
2 उँगलियाँ कट जाने पर | 10000/- हजार रुपए |
1 उँगलियाँ कट जाने पर | 5000/- हजार रुपए |
दुर्घटना मे किसी प्रकार कि हड्डी के टूटने पर | 5000/- हजार रुपए |
![Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana(मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना) मे मिलेगी 200000/- लाख कि आर्थिक सहायता , क्या आप जानते है इस योजना के बारे मे ? Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana(मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना) मे मिलेगी 200000/- लाख कि आर्थिक सहायता , क्या आप जानते है इस योजना के बारे मे ?](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_1024,h_498/https://schemesworld.com/wp-content/uploads/2024/04/स्क्रीनशॉट-2024-04-06-130640-1024x498.png)
Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana के अंतर्गत लाभ/फ़ायदे :-
दोस्तों इस खंड मे हम आपको वो सभी संभावित स्थिति बताने जा रहे है जिसके अंतर्गत लाभ दिया जाना है
- जड़ी किसी किसान कि मृत्यु किसान कार्य के डोरण होती है या किसी प्रकार कि चोट या विकलांगता हों जाती है तो Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana के तहत पंजीकृत किसान को लाभ दिया जाएगा ।
- Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana मे 5000/- से 200000/- तक के लाभ का प्रावधान किया गया है
- योजना का बजट 2 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा रखा गया है
- मृत्यु कि स्थिति मे 6 महिने के अंदर प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा 6 महिने से अधिक हों जाने पर लाभ नहीं मिल सकेगा ।
- मृत्यु कि स्थिति मे लाभार्थी का उत्तराधिकारी लाभ प्राप्त कर सकेगा ।
- विकलांगता कि स्थिति मे आवेदक किसान ही लाभार्थी रहेगा ।
- किसी गंभीर दुर्घटना कि स्थिति मे लाभ प्राप्त तभी हों सकेगा जब आवेदन 6 माह के भीतर किया गया हों ।
- Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana के अंतर्गत लाभार्थी कि आयु सीमा 5 वर्ष से 70 वर्ष तय कि गई है ।
- योजना के अंतर्गत केवल वही लाभार्थी होंगे जिनकी मृत्यु दुर्घटना से हुई है प्रकर्तिक रूप से मृत्यु होने पर सरकार द्वारा कोई लाभ नहीं दिया जाएगा ।
- आत्महत्या भी इस योजना के अंतर्गत नहीं आती है ।
Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana मे पात्रता कि शर्ते :-
- आवेदन करने वाला किसान राजस्थान का स्थाई निवासी किसान होना चाहिए ।
- यदि किसान कि मृत्यु हों जाती है तो लाभार्थी पति ,पत्नी,बेटा या बेटी मे से ही कोई हों सकता है ।
- मृत्यु या स्थाई विकलांगता कि स्थिति मे आयु 5 से 70 वर्ष के भीतर होना चाहिए अन्यथा लाभ नहीं दिया जा सकेगा ।
- विकलांगता किसानी कार्य मे दुर्घटना से होती है तो मान्य है जन्मजात विकलांगता मान्य नहीं है ।
- दुर्घटना के 6 महिने मे जिला कृषि अधिकारी के पास आवेदन करना आवश्यक है
Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज/डॉक्युमेंट्स :-
- निर्धारित प्रारूप मे आवेदन पत्र
- दुर्घटना कि जगह का पंचनामा एवं FIR रिपोर्ट
- मृत्यु कि स्थिति मे मृत्यु प्रमाणपत्र
- जन्म प्रमाणपत्र
- मजिस्ट्रेट कि केस स्वीकृति रिपोर्ट
- क्षतिपूर्ति बॉन्ड
- बीमा कंपनी के द्वारा माँगा गया अन्य कोई भी दस्तावेज ।
- हेरीडिटरी रिपोर्ट
- अन्य दस्तावेजों मे आधार कार्ड , स्थाई पते का प्रमाण ।
Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana मे आवेदन प्रक्रिया :-
- सबसे पहले जिला कृषि कार्यालय पर जाना होगा ।
- Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana का फॉर्म लेकर उसमे पूछी गई जानकारी के साथ भरना होगा ।
- अधिकारी द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेजों के आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा ।
- मोबाईल नंबर , पता ,नाम आदि के साथ फॉर्म को भरना होगा ।
- भरे हुवे आवेदन को संबंधित कृषि अधिकारी के पास जमा करना होगा ।
- इस प्रकार आप आवेदन कि प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है ।
यह भी देखें :- PM Street Vendors AtmaNirbhar Nidhi |योजना के 50000/- रुपए आपने लिए ?, सड़क पर व्यापार करने वाले, रेडी लगाने वाले व्यापारी भी बड़ा सकेंगे अपना व्यापार | Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi | 6000/- हर पात्र किसान के खाते मे | आपने आवेदन किया या नहीं ??? | PM VISHWAKARMA YOJANA का फ़ायदा आपने लिया या नहीं ? जल्दी करे यही है सही मोका ।
सारांश(Conclusion):-
दोस्तों Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana का लाभ राजस्थान राज्य के किसानों को दिया जाएगा । इसके लिए आयु सीमा 5 से 70 वर्ष है किसान कार्य के डोरण होने वाली दुर्घटनाओं को ही इसके अंदर सम्मिलित किया जाएगा प्राकर्तिक रूप से होने वाली मृत्यु इसके अंदर नहीं आती है लाभार्थी कि मृत्यु कि स्थिति मे पति ,पत्नी,बेटा या बेटी लाभार्थी होंगी।
सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQs):-
Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana किस राज कि योजना है
यह राजस्थान राज्य के किसानों के लिए चलाई गई योजना है ।
Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana मे कितनी मदत मिलेगी ?
मृत्यु हों जाने पर लाभार्थी के वारिस को अधिकतम 200000/- लाख एवं स्थाई विकलांगता हों जाने पर स्वयं लाभार्थी किसान को अधिकतम 50000/- हजार रुपए कि आर्थिक सह्यता इस योजना के अंतर्गत कि जाएगी ।
Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana मे आवेदन कहाँ करें ?
राजस्थान के जिस भी जिले मे आप रहते है वहा के जिला कृषि अधिकारी कार्यालय पर ।