Mukhymantri Kalyani Pension Yojana मे सरकार विधवाओं को दे रही आर्थिक सहायता

Mukhymantri Kalyani Pension Yojana मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है जिसके अंतर्गत प्रदेश की कल्याणी(विधवाओं) को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है योजना का संचालन सामाजिक न्याय एवं दिव्यंग जन विभाग द्वरा किया जाता है आज के इस लेख मे हम इस योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आसान शब्दों मे आपके समक्ष विस्तार से प्रस्तुत करने जा रहे है यदि आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगता है तो आप हमारे न्यूजलेटर को फ्री मे सबस्क्राइब कर सकते है ताकि आपको ऐसी ही महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं कि जानकारी सबसे पहले मिल सके । तो आइए शुरू करते है

Mukhymantri Kalyani Pension Yojana

Mukhymantri Kalyani Pension Yojana का परिचय

मध्य प्रदेश सरकार पिछले की वर्षों से प्रदेश कि महिलाओं के कल्याण के लिए कई सारी योजनाओं के माध्यम से कार्य कर रही है जैसे गाँव कि बेटी योजना , लाड़ली बहना आवास योजना , मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना , लाड़ली बहना योजना आदि । इसी कड़ी मे सरकार प्रदेश कि ऐसी महिलाएं जो दुर्भाग्यवश कम उम्र मे ही विधवा हो गई है को समाज मे आत्मविश्वास से जीने के लिए कुछ आर्थिक सहायता प्रतिमाह दे रही है ताकि प्रदेश कि ऐसी बेटियाँ जीवन कि कठिनाइयों का सामना करने मे समर्थ हो सकें ।

योजना का नामMukhymantri Kalyani Pension Yojana
योजना का क्षेत्रमध्य प्रदेश
योजना लागू कि गई2018
योजना से लाभ600/- रुपए महिना पेंशन
आधिकारिक वेबसाईटClick
Mukhymantri Kalyani Pension Yojana

यह भी पड़ें :- Free Solar Chulha Yojana महिलाओं को मिल रहा लाभ , यहाँ जाने पूरी जानकारी | Bharat Atta Yojana 2024 अब सस्ता आटा 27.5 रुपए/किलो Online भी लिया जा सकता है यहाँ जाने ऑर्डर करने कि पूरी प्रक्रिया | Mahila Samridhi Yojana: 18 से 55 साल कि महिलाओं को मिल रहे 140000/- रुपए । कैसे मिलेंगे पैसे? यहाँ जाने पूरी जानकारी

Mukhymantri Kalyani Pension Yojana के लिए योग्यता

प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इस जन कल्याणकारी योजना मे आवेदन के लिए आवेदक को निम्नलिखित योग्यता शर्तों को पूरा करना होता है ।

  • आवेदक केवल महिला हो सकती है ।
  • महिला मध्य प्रदेश कि स्थाई निवासी होना चाहिए ।
  • महिला कि आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए ।
  • आवेदक महिला आयकरदाता नही होनी चाहिए ।
  • आवेदक महिला किसी भी सरकारी विभाग राज्य या केंद मे कार्यरत नही होना चाहिए ओर ना ही उसे कोई सरकारी सेवा से प्राप्त पेंशन कि लाभार्थी होना चाहिए ।
  • आवेदक के परिवार को पहले से कल्याणी पेंशन नही मिल रही हो ।
  • आवेदक महिला का नाम समग्र पोर्टल पर पंजीकृत होना चाहिए ।

Mukhymantri Kalyani Pension Yojana मे लाभ/फ़ायदा

इस योजना के तहत सभी जरूरी योग्यता शर्ते पूरी करने वाली महिला को 600/- रुपए महिना पेंशन के तौर पर दिए जाते है ।

Mukhymantri Kalyani Pension Yojana मे आवेदन करने कि प्रक्रिया/प्रोसेस

इस योजना मे दोनों तरह online एवं offline से आवेदन स्वीकार्य किए जाते है

ऑफलाइन आवेदन कि प्रोसेस :-

  • आवेदक निर्धारित प्रारूप का उपयोग करके तथा आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करके, नामित अधिकारी के कार्यालय, ग्राम पंचायत या लोक सेवा केंद्र में योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • पूर्ण आवेदन प्रस्तुत करने पर आवेदक को कार्यालय से एक अनिवार्य पावती प्राप्त होगी।
  • जिला पंचायत/ग्राम पंचायत/नगरीय निकाय/वार्ड कार्यालय आवेदन के साथ प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच करेगा।
  • यदि जांच के बाद दस्तावेज नियमानुसार गलत पाए गए तो लिखित स्पष्टीकरण के साथ आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।
  • जांच के बाद यदि दस्तावेज सही पाए गए तो पेंशन प्रकरण नियमानुसार स्वीकृत किया जाएगा।
  • पेंशन स्वीकृत होने के पश्चात्, लाभार्थी का नाम जिला पंचायत/ग्राम पंचायत/नगरीय निकाय/वार्ड कार्यालय द्वारा चालू माह के पेंशन प्रस्ताव में जोड़ दिया जाएगा। स्वीकृत आदेश को अभिलेख में रखा जाएगा।
  • निदेशालय द्वारा स्वीकृति मिलने वाले महीने से ही मासिक पेंशन राशि एक क्लिक के माध्यम से सीधे लाभार्थी के बैंक बचत खाते में जमा कर दी जाएगी।

Online आवेदन कि प्रोसेस

Mukhymantri Kalyani Pension Yojana के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स/दस्तावेज

इस योजना मे आवेदन के दौरान आपको निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स कि जरूरत रहेगी ।

  • आवेदक महिला के हाल ही मे लिए गए तीन पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो ।
  • पति का मृत्यु प्रमाणपत्र ।
  • आवेदक महिला कि आयु के लिए प्रमाण जैसे आधार कार्ड,10 वी कि मार्कशीट आदि जहां से आयु का पता चलता हो ।
  • 9 अंकों वाली समग्र आइडी ।

नोट :- लोकसेवा गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत 15 दिनों के अंदर संबधित विभाग/अधिकारी प्रक्रिया को पूर्ण करेगा । अगर आवेदन अस्वीकार्य होता है तो स्पष्ट कारण बता कर आवेदक को सूचित किया जाएगा ।

सारांश(Conclusion)

Mukhymantri Kalyani Pension Yojana मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना है जिसमे राज्य कि 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र कि कल्याणी(विधवा) को सरकार द्वारा प्रतिमाह 600/- रुपए पेंशन दी जाती है योजना मे आवेदन online एवं offline दोनों तरीकों से किया जा सकता है

यह योजना कब शुरू कि गई थी ?

योजना 2018 मे शुरू कि गई थी ।

योजना मे कौन कौन आवेदन कर सकता है ?

यह योजना मध्य प्रदेश राज्य कि 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र कि विधवाओं के लिए है

योजना मे लगने वाले डॉक्युमेंट्स क्या है ?

आवेदक महिला के हाल ही मे लिए गए तीन पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो ।
पति का मृत्यु प्रमाणपत्र ।
आवेदक महिला कि आयु के लिए प्रमाण जैसे आधार कार्ड,10 वी कि मार्कशीट आदि जहां से आयु का पता चलता हो ।
9 अंकों वाली समग्र आइडी ।

Leave a Comment