NAMO E-Tablet Scheme मे मिल रहे E-Tablet जल्दी करे यहाँ जाने योजना से जुड़ी पूरी जानकारी

Short Info :- NAMO E-Tablet Scheme के अंतर्गत सरकार छात्र छात्राओं को दे रही है E-Tablet मतलब एक एसी मोबाईल डिवाइस जिसका उपयोग पड़ने लिखने के लिए विधयार्थियों द्वारा पूरी दुनिया मे किया जा रहा है । जैसा कि आप सभी जानते है कि वर्तमान सरकार भारत मे डिजिटल क्षेत्र मे क्रांतिकारी रूप से कार्य कर रही है एसे मे सरकार चाहती है कि देश का युवा भी इससे जुड़े खास तोर पर एसे युवा जो शिक्षा के क्षेत्र मे पड़ने लिखने मे है । हम अपने इस लेख के माध्यम से आपको इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी देने जा रहे है आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को पूरा पड़ें एवं जानकारी उपयोगी लगने पर आगे शेयर करे ।

NAMO E-Tablet Scheme के बारे मे जानकारी

गुजरात नमो टैबलेट योजना के तहत राज्य के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को टैबलेट प्रदान किए जाते हैं। . टैबलेट छात्रों को मुफ्त में दिए जाते हैं और उनकी पढ़ाई को सुविधाजनक बनाने के लिए पाठ्यपुस्तकों, ई-पुस्तकों और वीडियो व्याख्यान सहित शैक्षणिक सामग्री पहले से लोड की जाती है।
गुजरात नमो टैबलेट योजना डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने और विभिन्न सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के छात्रों के बीच डिजिटल विभाजन को कम करने के राज्य सरकार के प्रयासों का हिस्सा है। योजना के तहत वितरित टैबलेट 4जी कनेक्टिविटी से लैस हैं और इनका स्क्रीन साइज 7 इंच है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा में बेहतर सहायता प्राप्त करना है। यह मौजूदा उम्मीदवारों को भी कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

योजना का नामNAMO E-Tablet Scheme
योजना का क्षेत्रगुजरात राज्य
योजना के अंतर्गत लाभE-Tablet मिलेगा
लाभार्थी वर्गविद्यार्थी
योजना मे आवेदनhttps://kcg.gujarat.gov.in/namo-e-tablet-scheme
NAMO E-Tablet Scheme
NAMO E-Tablet Scheme मे मिल रहे E-Tablet जल्दी करे यहाँ जाने योजना से जुड़ी पूरी जानकारी

NAMO E-Tablet Scheme के फ़ायदे/लाभ

NAMO E-Tablet Scheme के तहत गुजरात सरकार अपने राज्य मे पड़ने वाले विधयार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए E-tablet दे रही है इस योजना के शुरू होने से विधयार्थियों कि भागीदारी देश के डिजिटल मिशन मे बड़ेगी । देश ,प्रदेश,समाज के हर वर्ग के बच्चे इस योजना के लाभ से अपनी पड़ाई को वर्ल्ड स्तर का बना सकते है वो भी बिना किसी भेदभाव के । इस योजना के अंतर्गत गुजरात राज्य के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को टैबलेट प्रदान किए जाते हैं।

NAMO E-Tablet Scheme के लिए योग्यता/पात्रता

दोस्तों चुकी यह गुजरात राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है इस लिए इसकी पात्रता शर्ते भी गुजरात राज सरकार द्वारा ही तय एवं संशोधित कि जा सकती है वर्तमान मे NAMO E-Tablet Scheme के लिए निम्नलिखित योग्यता/पात्रता शर्ते है

  1. छात्रों को गुजरात में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान और बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  2. लड़का या लड़की जो भी हों वह कॉलेज के प्रथम वर्ष मे होना चाहिए
  3. इस योजना के अंतर्गत पॉलिटेक्निक करने वाले छात्र भी पात्र हैं।
NAMO E-Tablet Scheme

अतः यह कहा जा सकता है कि मुख्यतः 12 वी पास एसा स्टूडेंट जो गुजरात राज्य का निवासी है ओर अपनी आगे कि पड़ाई जारी रखता है किसी कॉलेज या पॉलीटेक्कनिक संस्थान से वह योजना के लिए पात्र है

NAMO E-Tablet Scheme मे आवेदन कि प्रक्रिया

दोस्तों इस योजना मे आवेदन कॉलेज के द्वारा किए जाने है इसके लिए आपको नीचे बताए जा रहे क्रम मे आवेदन करना होगा

  • नमो टैबलेट योजना में नामांकन के लिए आवेदकों को अपने संबंधित कॉलेजों में जाना होगा।
  • फिर संस्थान इसमें योग्य उम्मीदवार का विवरण जैसे नाम, श्रेणी, पाठ्यक्रम आदि प्रदान करेगा।
  • संस्थान बोर्ड और सीट नंबर दर्ज करेगा जो आपका है।
  • संस्थान धनराशि (1000 रुपये) संस्थान के प्रमुख को जमा करेगा।
  • विभाग प्रमुख इस भुगतान के विरुद्ध एक रसीद तैयार करेगा।
  • रसीद संख्या और तारीख वेबसाइट पर दर्ज की जाएगी।
  • अंत में, आवेदकों को टैबलेट प्रदान किया जाएगा।

अतः यह स्पष्ट है कि आवेदन के लिए पूरी प्रक्रिया संबंधित कॉलेज के द्वारा संचालित कि जाएगी ।

संबंधित अन्य योजनाए :- AICTE – Saksham Scholarship Scheme For Specially-Abled Studen | 50000/- हजार हर साल | 12400/- हर महिने Post Graduate Scholarship | जल्दी करे apply | सरकार उठाएगी आपकी पड़ाई का पूरा खर्चा | RTE Admission 2024-25 के लिए सरकार ने दिशानिर्देश जारी कर दिए है ,डॉक्युमेंट्स ,आवेदन करने कि तारीख से लेकर RTE के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखे | seekho kamao yojana M.P registration के लिए 2024 कि नई update | आवेदन करने से पहले जान लें क्या है नया 2024 मे | Akanksha scheme मे मध्य प्रदेश सरकार करवा रही entrance exam कि फ्री मे तैयारी वो भी सबसे बड़े कोचिंग संस्थानों से | 1.5 लाख रुपए लिए या नहीं ? मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2023-24 ! सत्र 2023-24 के लिए यहा करे आवेदन

NAMO E-Tablet Scheme मे आवेदन के लिए दस्तावेज/डॉक्युमेंट्स

  • Domicile certificate.
  • Address Proof.
  • Voter ID card.
  • Aadhar card.
  • 12th passing certificate.
  • Certificate to confirm admission in the under-graduation course or Polytechnic course.
  • Below the poverty line certificate.
  • Caste certificate.

सारांश(Conclusion)

दोस्तों इस लेख मे विस्तार से सारी जानकारी देखने के बाद हम यह कह सकते है कि जो भी छात्र या छात्रा इस योजना मे आवेदन करना चाहते है उन्हे 12 वी पास करने के बाद कॉलेज मे admission लेना होगा एवं कॉलेज के पहले साल मे ही अपने कॉलेज मे आवेदन करना अनिवार्य होगा इस योजना से संबंधित सारी प्रक्रिया कॉलेज प्रबंधन द्वारा सरकार के पोर्टल पर अपलोड कि जाएगी ।

अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा हों तो इसे आगे शेयर करें ।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQs):-

नमो टैबलेट योजना क्या है और किसे मिलेगा इसका लाभ?

नमो ई टैबलेट योजना गुजरात सरकार द्वारा गुजरात के छात्रों के साथ शुरू की गई, जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले छात्रों को राज्य सरकार द्वारा 1000 रुपये में ब्रांडेड टैबलेट शिक्षा प्रदान की जाएगी।

क्या नमो ई-टैबलेट योजना में टैबलेट मुफ्त मिलेगा?

“नहीं” नमो ई-टैबलेट योजना, छात्रों को जमा करने होंगे रुपये किसी शैक्षणिक संस्थान या कॉलेज में एक टैबलेट पाने के लिए आपको 1000 रुपये चुकाने होंगे।

कौन टैबलेट पाने के लिए आवेदन कर सकता है?

गुजरात राज्य के छात्र जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं और जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय रुपये से कम है। नमो ई टैबलेट योजना के तहत ₹1000 में टैबलेट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नमो ई-टैबलेट खरीदने के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन करना होगा?

नमो ई-टैबलेट खरीदने के लिए आपको 12वीं कक्षा तक की शिक्षा प्राप्त करने के लिए किसी संस्थान या कॉलेज में दाखिला लेना होगा, जबकि आवेदन ऑफलाइन करना होगा.

Namo E टैबलेट लेने के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?

Domicile certificate.
Address Proof.
Voter ID card.
Aadhar card.
12th passing certificate.
Certificate to confirm admission in the under-graduation course or Polytechnic course.
Below the poverty line certificate.
Caste certificate.

नमो ई टैबलेट के लिए पात्रता क्या है?

छात्रों को गुजरात में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान और बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
लड़का या लड़की जो भी हों वह कॉलेज के प्रथम वर्ष मे होना चाहिए
इस योजना के अंतर्गत पॉलिटेक्निक करने वाले छात्र भी पात्र हैं।

Leave a Comment