Post Graduate Scholarship For Single Girl Child 2024-25 के लिए आवेदन कैसे होगा यहाँ जाने पूरा प्रोसेस

Post Graduate Scholarship For Single Girl Child 2024-25 भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के द्वारा संचालित किया जा रहा है इसमे मिलने वाले लाभ को यूजीसी के द्वारा दिया जाता है यह योजना परिवार मे एक मात्र लड़की के होने पर उसकी उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता देती है आज हम इस योजना के बारे मे 2024-25 के सत्र के लिए आपको जानकारी दी जा रही है ।

Post Graduate Scholarship For Single Girl Child 2024-25

Post Graduate Scholarship For Single Girl Child 2024-25 परिचय

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(UGC) द्वारा उन छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना जो किसी भी नामित विश्वविद्यालय या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पीजी पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेती हैं, और परिवार में एकमात्र लड़की होती हैं। फेलोशिप की राशि पीजी पाठ्यक्रम की पूरी अवधि के लिए ₹ 36,200/- प्रति वर्ष है। इस योजना को सभी स्तरों पर लड़कियों की शिक्षा की प्रत्यक्ष लागत की भरपाई करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है, खासकर ऐसी लड़कियों के लिए जो अपने परिवार में एकमात्र लड़की होती हैं।

Post Graduate Scholarship For Single Girl Child 2024-25 का उद्देश्य

केवल postgraduate education में single girl children की postgraduate शिक्षा को समर्थन प्रदान करना। तथा छोटे परिवार के मानदंडों के पालन के मूल्य को पहचानना। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा तथा यूजीसी की वेबसाइट पर इसकी सूचना प्रकाशित की जाएगी। हर वर्ष 3,000 नई छात्रवृत्तियां प्रदान की जाएंगी तथा इनका भुगतान वार्षिक आधार पर डीबीटी मोड से किया जाएगा।

यह भी देखें :- Savitribai Jyotirao Phule Fellowship For Single Girl Child क्या आपके परिवार मे है इकलोती लड़की ? सरकार दे रही ये सारे लाभ | PM-YASASVI स्कालर्शिप योजना ,2024 के लिए आवेदन करें ,जाने पूरी जानकारी

Post Graduate Scholarship For Single Girl Child 2024-25 मे मिलने वाले लाभ/फ़ायदे

फेलोशिप की राशि: ₹36,200/- प्रति वर्ष केवल दो वर्ष की अवधि के लिए यानी पीजी कोर्स की पूरी अवधि। हर साल 3,000 नई छात्रवृत्तियाँ प्रदान की जाएँगी और वार्षिक आधार पर डीबीटी मोड पर भुगतान किया जाएगा।

नोट – छात्रावास शुल्क और चिकित्सा शुल्क आदि के बदले कोई अन्य अतिरिक्त अनुदान देय नहीं होगा।

Post Graduate Scholarship For Single Girl Child 2024-25 मे आवेदन के लिए योग्यता

यदि आप भी इस योजना मे आवेदन करना कहते है तो आपके पास ये योग्यताएं होना चाहिए

  • आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए ।
  • आवेदक अपने परिवार कि एकमात्र लड़की होना चाहिए ।
  • जिन छात्राओं का कोई भाई न हो या जो छात्राएं जुड़वां बेटियां/भाई बेटियां हों, वे भी आवेदन कर सकती हैं।
  • पीजी पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश के समय आवेदक की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक ने किसी भी नामित विश्वविद्यालय या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नियमित, पूर्णकालिक प्रथम वर्ष के मास्टर डिग्री पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया हो।
  • अभ्यर्थी को गैर-व्यावसायिक पाठ्यक्रम करना चाहिए तथा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से नियमित कक्षाएं लेनी चाहिए।
  • आवेदक को दूरस्थ शिक्षा माध्यम से शिक्षा प्राप्त नहीं करनी चाहिए।
  • दूरस्थ शिक्षा माध्यम से पीजी पाठ्यक्रम में प्रवेश इस योजना के अंतर्गत शामिल नहीं है।
  • वे डीम्ड विश्वविद्यालय जो केन्द्र/राज्य सरकार से धनराशि प्राप्त नहीं करते हैं, इस योजना के अंतर्गत पात्र संस्थान नहीं हैं।
  • यदि किसी परिवार में एक पुत्र और एक पुत्री है तो योजना के अंतर्गत बालिका को छात्रवृत्ति हेतु पात्र नहीं माना जाएगा।

Post Graduate Scholarship For Single Girl Child 2024-25 मे आवेदन कि प्रक्रिया/प्रोसेस

पात्रता की शर्तों को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा तथा यूजीसी की वेबसाइट पर नोटिस प्रकाशित किया जाएगा। जिस संस्थान में अभ्यर्थी अध्ययन कर रहा है, उसे ऑनलाइन आवेदन का सत्यापन करना आवश्यक है। जिन संस्थानों में छात्राओं ने पीजी कोर्स के प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया है, उनसे यह अपेक्षा की जाती है कि विश्वविद्यालय/कॉलेज/संस्थानों में पीजी डिग्री पाठ्यक्रम करने के लिए छात्राओं से संस्थान द्वारा कोई शिक्षण शुल्क नहीं लिया जाएगा। भारत सरकार के राष्ट्रीय ई-स्कॉलरशिप पोर्टल पर वर्ष में एक बार आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। यूजीसी की वेबसाइट पर भी संक्षिप्त अधिसूचनाएं अपलोड की जाएंगी। एकल बालिका की स्थिति के संबंध में शपथ-पत्र अनुलग्नक-II में दिए गए प्रारूप के अनुसार अपलोड किया जा सकता है।

यह भी देखें :- Dr. Ambedakar Scholarship for the Economically Backward Class (EBC) Students यहाँ जाने आवेदन करने की पूरी प्रोसेस | Ishan Uday Scholarship 2024 मे पड़ाई के लिए 7800/- रुपए प्रति माह , आपने आवेदन किया ?

आवश्यक डॉक्युमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • भारत में स्थित और यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में मान्यता प्राप्त मास्टर डिग्री पाठ्यक्रम में प्रवेश का प्रमाण।
  • जॉइनिंग रिपोर्ट
  • एक मात्र लड़की होने का शपथ पत्र
  • बैंक अकाउंट कि जानकारी के लिए अकाउंट की कॉपी
  • जन्म प्रमाणपत्र या 10 वी कक्षा की मार्कशीट

इसी के साथ कॉलेज के द्वारा जमा किए जाने वाले डॉक्युमेंट्स :- प्रथम वर्ष पूरा होने के बाद संस्थान द्वारा अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंकों के प्रतिशत के साथ प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जानी होगी। प्रथम वर्ष पूरा होने के बाद संस्थान प्राधिकारियों द्वारा निधि उपयोग प्रमाणपत्र भी प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है।

सारांश

यह योजना पूरे भारत मे ऐसे परिवारों कि बच्चियों के लिए है जो कि अपने परिवार मे इकलोती लड़की हो , उसे उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है इसका संचालन यूजीसी के द्वारा किया जाता है

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQs)

क्या उम्मीदवार को योजना के तहत आवेदन करने के लिए छात्रवृत्ति के प्रकार में “छात्रवृत्ति” या “प्रोत्साहन” का चयन करना होगा?

योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को “प्रोत्साहन” का विकल्प चुनना होगा।

क्या परिवार में भाई वाली बालिका इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति पाने के लिए पात्र है?

नहीं, केवल एकल बालिकाएँ ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पात्र हैं। हालाँकि, जुड़वाँ/भाई-बहन वाली बेटियाँ भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

Leave a Comment