Post Office Monthly Income Scheme भारतीय डाक विभाग द्वारा संचालित कि जाति है इसमे बनाई जाने वाली योजना देश के आम एवं गरीब मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान मे रख कर बनाई जाति है ऐसी ही यह Post Office Monthly Income Scheme है आज के इस लेख मे हम आपको इस शानदार प्लान के बारे मे पूरी जानकारी विस्तार से देने जा रहे है
![Post Office Monthly Income Scheme 2024 मे मिल रहा 7.4% का ब्याज वो भी हर महिना Post Office Monthly Income Scheme](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_1024,h_536/https://schemesworld.com/wp-content/uploads/2024/06/Post-Office-Monthly-Income-Scheme-min-1024x536.png)
Table of Contents
Post Office Monthly Income Scheme मे अकाउंट खोलने के नियम
POMIS स्कीम एक एसी स्कीम है जिसमे सर्वाधिक ब्याज दिया जा रहा है यह स्कीम भारत के वित्त मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति जब अकाउंट खोलता है तो उसे नीचे बताई गई शर्तों का पालन करना होता है
- यदि आवेदक व्यक्तिगत अकाउंट खोलना चाहता है तो उसकी आयु 18 वर्ष पूर्ण होना चाहिए ।
- अकाउंट खोलने के लिए कम से कम 1000/- हजार रुपए deposit करना होते है जो कि पहले 1500 रुपए करने होते थे
- इस स्कीम कि परिपक्वता अवधि 5 वर्ष है उसके पहले पैसे निकालने पर अकाउंट बंद कर दिया जाता है
- अधिकतम 3 व्यक्ति जॉइन्ट अकाउंट मे शामिल हो सकते है
- single अकाउंट होने पर अधिकतम निवेश 9 लाख तक का किया जा सकता है
- जॉइन्ट अकाउंट होने पर अधिकतम निवेश 15 लाख तक किया जा सकता है
यह भी देखें :- Krishi Sakhi Yojana: केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने अपनी लाड़ली बहनों के लिए शुरू कि नई योजना , जाने पूरी जानकारी | NREGA Payment Status Check करें अपने आधार नंबर से ,यहाँ जाने पूरी प्रोसेस
Post Office Monthly Income Scheme कि विशेषताएं
- परिपक्वता अवधि – इस स्कीम मे जमा किया गया पैसा 5 वर्ष मे परिपक्व होता है
- जॉइन्ट अकाउंट होल्डर्स – जहाँ सामान्य स्कीम मे अधिकतम 2 लोगों को जॉइन्ट अकाउंट मे रखा जाता है यहाँ इसकी अधिकतम संख्या को बड़ा कर 3 किया गया है ।
- Nominee – यदि किसी कारण वश मुख्य अकाउंट होल्डर को कुछ हो जाता है तो केवल उसके nominee को ही उसका लाभ दिया जा सकेगा । आवेदक अकाउंट खोलने के समय या बाद मे भी अपना nominee चुन सकता है ओर अपने स्कीम अकाउंट मे अपडेट करवा सकता है ।
- अकाउंट ट्रांसफर – कोई भी व्यक्ति पूरे देश मे कही पर भी अपना MIS अकाउंट ट्रांसफर करवा सकता है ।
- आयकर – इस योजना से होने वाली कमाई/लाभ पर किसी भी प्रकार का TDS या आयकर नही लगता है
- Deposit – कोई भी व्यक्ति 1000/- या 1000 के multiples मे निवेश कर सकता है व्यक्तिगत/single अकाउंट कि स्थिति मे अधिकतम 9 लाख तथा जॉइन्ट अकाउंट मे 15 लाख तक का निवेश किया जा सकता है एक व्यक्ति अलग अलग accounts खोल कर भी 9 लाख से ज्यादा सभी का मिला कर निवेश नही कर सकता ।
- ब्याज – खाता खोलने कि तारीख से ब्याज दिया जाएगा जो हर महीने इसी क्रम मे परिपक्वता अवधि तक दिया जाता रहेगा । यदि अकाउंट होल्डर महीने के बने ब्याज को नही लेता तो उस ब्याज पर कोई अतिरिक्त ब्याज नही दिया जाएगा , यदि कोई व्यक्ति ज्यादा पैसे जमा कर देता है तो जमा किए गए अतिरिक्त पैसे पर पोस्ट ऑफिस के सामान्य saving account पर दिए जाने वाले ब्याज के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा । हर महीने बनने वाले ब्याज को उसी डाँक घर के saving account मे auto credit सुविधा द्वारा हर महीने प्राप्त किया जा सकता है
Post Office Monthly Income Scheme मे समय अवधि से पहले अकाउंट बंद करने के संबंध मे नियम
- इस योजना मे खोले गए अकाउंट से 1 वर्ष पूरा होने के पहले कोई भी जमा किया गया पैसा नही निकाला जा सकता है ।
- यदि कोई खाता 1 वर्ष से अधिक एवं 3 वर्ष के पहले बंद किया जाता है तो मूलधन पर 2% कि कटोती करके बचा हुआ पैसा दिया जाता है
- यदि कोई खाता 3 वर्ष से अधिक एवं 5 वर्ष के पहले बंद किया जाता है तो मूलधन पर 1% कि कटोती करके बचा हुआ पैसा दिया जाता है
- अकाउंट को पूरी तरह बंद करने के लिए संबंधित पोस्ट ऑफिस से फॉर्म भर कर पासबुक जमा करके अकाउंट बंद किया जा सकता है
Post Office Monthly Income Scheme मे निवेश के लाभ/फ़ायदे
- पैसों कि सुरक्षा – जैसा कि सरकार का वित्त मंत्रालय इसकी सुरक्षा करता है इस लिए इसमे किया गया निवेश ओर उससे होने वाला लाभ पूरी तरह सुरक्षित होता है
- कम रिस्क का निवेश – इसमे निवेश किया गया पैसा शेयर मार्केट के उतार चड़ाव से सुरक्षित रहता है ।
- लॉक इन अवधि – 5 वर्ष के लॉक इन अवधि के कारण अच्छा निवेश संभव होता है ।
- Affordable Premium Amount – मासिक रूप से जमा किया जाने वाला प्रीमियम अन्य स्कीम कि तुलना मे बहुत कम ओर आसानी से दिया जा सकने वाला है ।
- मंदी से सुरक्षा – इस योजना मे निवेश बाज़ार कि मंदी से प्रभवित नही होता है ।
- अधिक निवेशक – एक ही अकाउंट मे अधिकतम 3 व्यक्ति अधिकतम 15 लाख तक का निवेश कर सकते है ।
- Easy Transaction – योजना मे पैसा डालना ओर निकालना बहुत ही सरल ओर आसान प्रक्रिया से होता है ।
Post Office Monthly Income Scheme मे आवेदन के लिए योग्यता/पात्रता
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए ।
- आवेदक भारत के अंदर ही निवास करना चाहिए ।
- आवेदक कि आयु कम से कम 18 वर्ष पूर्ण होना चाहिए ।
- ऐसे लोग जो भारतीय नागरिक नही है योजना के लिए आवेदन नही कर सकते है ।
आप किसी नाबालिक के लिए जिसकी उम्र 10 वर्ष या अधिक है योजना मे अकाउंट खोल सकते है जब वह बच्चा बालिक हो जाएगा तो वह अपने नाम को अकाउंट मे अपडेट करवा कर पैसों पर अधिकार कर सकता है
Post Office Monthly Income Scheme मे आवेदन करने कि प्रोसेस/प्रक्रिया
यदि आप भी इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ को लेना चाहते है तो आपको नीचे बताए जा रहे क्रम मे आवेदन को करना चाहिए ।
- आवेदक के पास पोस्ट ऑफिस मे एक saving account पहले से होना चाहिए , यदि नही है तो आवेदन से पहले खुलवाना पड़ेगा ।
- Post Office Monthly Income Scheme का फॉर्म आप अपने पोस्ट ऑफिस से ले सकते है
- यदि आप online फॉर्म डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ click करें ।
- फॉर्म को पूरी तरह सही जानकारी के साथ भर कर जरूरी दस्तावेजों कि स्वयं सत्यापित फोटो कॉपी के साथ पोस्ट ऑफिस पर जमा करना है
- फॉर्म जमा करते समय सभी दस्तावेजों कि original कॉपी साथ मे लेकर जाना है संबंधित अधिकारी उन्हे चेक करता है ।
- यदि कोई nominee बनाया है तो उसका नाम,जन्म तिथि ओर मोबाईल नंबर अवश्य भरना है ।
- अब आप फॉर्म को कम से कम 1000 हजार रुपए नगद या चैक के माध्यम से जमा कर के अकाउंट खुलवा सकते है
Post Office Monthly Income Scheme मे आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज/डॉक्युमेंट्स
- आधार कार्ड/वोटर आइडी /ड्राइविंग लाइसेन्स मे से कोई भी एक (हो सके तो आधार कार्ड लगाएं)
- बिजली का बिल
- हाल ही मे लिया गया पासपोर्ट साइज़ फोटो (कम से कम 3 फोटो साथ मे लेकर जाएं)
सारांश(Conclusion)
Post Office Monthly Income Scheme भारत सरकार द्वारा संचालित पोस्ट ऑफिस के द्वारा चलाई जा रही है इस योजना कि समयअवधि 5 वर्ष है जिसमे निवेशक को 7.4% का ब्याज मासिक आधार पर दिया जाता है यह ब्याज का पैसा हर महीने पोस्ट ऑफिस के सैविंग अकाउंट मे सीधे लिया जा सकता है एक single व्यक्ति अधिकतम 9 लाख रुपए तक निवेश कर सकता है जबकि जॉइन्ट अकाउंट (अधिकतम 3 व्यक्ति ) मे 15 लाख तक का निवेश किया जा सकता है निवेश कि किश्त हर महीने आपके अकाउंट से सीधे कट जाति है या आप स्वयं पोस्ट ऑफिस मे जा कर भी जमा कर सकते है अधिक जानकारी के लिए आप योजना कि आधिकारिक वेबसाईट पर भी जा सकते है
FAQs
मैं कार्यकाल के बाद अपने POMIS खाते से पैसे कैसे निकाल सकता हूँ?
आप खाते से जमा की गई राशि को डाकघर से निकाल सकते हैं या फिर ईसीएस के माध्यम से अपने बचत खाते में जमा करवा सकते हैं। आप सामान्य तरीके का पालन कर सकते हैं और मासिक आधार पर राशि निकाल सकते हैं। हालांकि, निवेशक को कुछ राशि जमा करने और कुछ महीनों के बाद उसे एक साथ निकालने की अनुमति है।
क्या मैं अपनी संचित राशि को POMIS में पुनः निवेश कर सकता हूँ?
यह इस योजना की सबसे अच्छी विशेषताओं में से एक है। यह निवेशकों को अवधि के अंत में अपने संचित धन को फिर से निवेश करने की अनुमति देता है।
योजना मे संशोधित ब्याज दर क्या है ?
01/01/2024 से इस योजना मे निवेश पर मिलने वाला ब्याज 7.4% कि दर से दिया जाएगा ।