SATHEE Portal भारत सरकार के उच्च शिक्षा विभाग एवं शिक्षा मंत्रालय के द्वारा आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर तैयार किया गया एजुकेशन पोर्टल है जहाँ SATHEE (Self-Assessment, Test and Help for Entrance Examination) का पूरा मतलब “प्रवेश परीक्षा के लिए स्व-मूल्यांकन, परीक्षण और सहायता” है आज के इस लेख मे हम इस बहुमूल्य सुविधा के बारे मे जानकारी लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत हुवे है कृपया इस लेख को अंत तक पड़ें ओर अन्य व्यक्तियों तक शेयर अवश्य करें ।
![SATHEE Portal 2024: 12 वी के बाद JEE , NEET कि तैयारी करें फ्री मे साथी पोर्टल पर SATHEE Portal](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_1024,h_536/https://schemesworld.com/wp-content/uploads/2024/05/Self-Assessment-Test-and-Help-for-Entrance-Examination-min-1024x536.png)
Table of Contents
SATHEE Portal क्या है ? एक परिचय :-
हमारे देश मे हर साल लाखों बच्चे 12 वी कि कक्षा पास करते है इसमे सभी तरह कि आर्थिक स्थिति वाले बच्चे होते है कई बार खराब आर्थिक स्थिति के कारण कई बच्चे अपनी रुचि के अनुसार पाठ्यक्रम नहीं चुन पाते ओर कई बार तो पड़ाई तक छोड़ देते है ऐसे मे JEE तथा NEET जैसी बड़ी परीक्षाओं कि तैयारी के लिए लगने वाले मोटे खर्चे गरीब परिवार के मेधावि बच्चों को उनके लक्ष्य प्राप्ति मे बाधा बन जाते है देश मे बड़ती इनफार्मेशन टेक्नॉलजी का फायदा उठाते हुवे भारत सरकार ने आईआईटी कानपुर के साहियोग से मार्च 2023 मे SATHEE Portal कि शुरुआत कि है जिसके माध्यम से गरीब बच्चे भी इन परीक्षाओं कि तैयारी अब आसानी से कर सकते है ओर अपने भविष्य के साथ साथ देश कि विकास यात्रा मे सहयोगी भी बन सकते है SATHEE Portal पर बड़े बड़े विद्वान अपने ज्ञान ओर अनुभव के साथ फ्री ट्यूशन देने के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए जाते है विडिओ , नोट्स आदि के माध्यम से पड़ाई कि जाती है 45 दिनों तक फ्री मे ट्यूशन दिया जाता है जिसमे सभी जरूरी विषयों को अच्छे से कवर किया जाता है यदि आप भी तैयारी करना चाहते है तो यह आपके लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होने वाला है ।
SATHEE Portal का संक्षिप्त विवरण :-
योजना का नाम | SATHEE Portal |
शुरू किया गया | भारत सरकार के द्वारा |
उद्देश्य | 12 वी के बाद गरीब बच्चों को JEE था NEET कि फ्री मे तैयारी करवाना |
लाभार्थी | 12 वी पास छात्र/छात्राएं |
सुविधा का प्रकार | Online |
आधिकारिक वेबसाईट | Click |
SATHEE Portal का उद्देश्य :-
भारत सरकार देश मे युवाओं कि उच्च शिक्षा मे भागीदारी सभी वर्गों से बड़ाने के लिए कार्य कर रही है उसी दिशा मे यह पहल गरीब परिवारों के बच्चों को jee ,neet जैसी बड़ी परीक्षाओं के लिए तैयारी करवा कर मेधावी बच्चों का जीवन बदल रही है सही मायनों मे यही इस पोर्टल का उद्देश्य कहा जा सकता है इसके अंतर्गत 45 दिनों तक फ्री कोचिंग दी जाती है सभी जरूरी विषयों को विषय के विशेषज्ञों द्वारा समझाया जाता है जिस कारण से परिक्षा मे पास होने कि संभावना बड़ जाती है साथ ही इसके फ्री होने के कारण गरीब परिवार के बच्चों कि मोटी फीस से भी जान छूट जाती है जिसके लिए कई बार लोन तक लेना पड़ जाता है ।
PM-YASASVI स्कालर्शिप योजना ,2024 के लिए आवेदन करें ,जाने पूरी जानकारी
AICTE – Saksham Scholarship Scheme For Specially-Abled Studen | 50000/- हजार हर साल
12400/- हर महिने Post Graduate Scholarship | जल्दी करे apply | सरकार उठाएगी आपकी पड़ाई का पूरा खर्चा
पूरे देश के लिए उपलब्ध है यह SATHEE Portal :-
दोस्तों इस पोर्टल पर पूरे देश के बच्चों ओर उनकी मातृभाषा मे कंटेन्ट उपलब्ध है कुल 12 भाषाओं मे यहाँ विडिओ,नोट्स एवं live क्लासेस उपलब्ध कराई जाती है
- हिन्दी
- अंग्रेजी
- मराठी
- गुजराती
- पंजाबी
- बंगाली
- तमिल
- तेलुगू
- उर्दू
- उड़िया
- कन्नड
- मलयालम आदि ।
SATHEE Portal कि विशेषताएं :-
- यह पूरी तरह फ्री है
- पूरे देश के सभी भाषाओं के बच्चे इसमे पड़ सकते है ।
- 1000 से ज्यादा प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध है ।
- JEE तथा NEET कि तैयारी करने वाले छात्रों के लिए है ।
- विडिओ कंटेन्ट उपलब्ध है । जिसके तहत देशभर के टॉप संस्थानों से तैयार करवाए गए 800 से अधिक विडिओ उपलब्ध करवाए गए है ।
- लाइव क्लासेस भी दी जाती है ।
- लाइव डाउट सेशन भी दिए जाते है
- टेस्ट भी लगवाए जाते है ।
- आधिकारिक वेबसाईट
- google play store app
SATHEE Portal के लिए डॉक्युमेंट्स/दस्तावेज एवं पात्रता शर्ते :-
यह एक फ्री पोर्टल है इसमे जुडने के लिए कोई विशेष डॉक्युमेंट्स कि आवश्यकता नहीं है आवेदक के पास केवल निचे बताई गई तीन चीजे होना चाहिए ।
- आधार कार्ड
- ईमेल आइडी
- फोन नंबर
इसी तरह पात्रता के लिए भी कोई प्रतिबंध किसी के लिए नहीं है आवेदक भारत के किसी भी राज्य का नागरिक हों सकता है उसे बस jee ओर neet कि तैयारी करने मे रुचि होना चाहिए ।
सारांश(Conclusion):-
यह पोर्टल भारत सरकार के द्वारा संचालित है जिसे आईआईटी कानपुर के द्वारा विकसित किया गया है इसमे 12 वी के बाद jee तथा neet जैसी परीक्षाओं कि तैयारी फ्री मे कारवाई जाती है इसके लिए आपको पोर्टल पर रजिस्टर करना होता है जहाँ 45 दिनों के लिए आपको सभी सामग्री फ्री मे दी जाती है जिसमे लाइव क्लास,विडिओ कंटेन्ट , टेस्ट आदि शामिल है यह लगभग 12 भाषाओं मे उपलब्ध है इसकी aap को google play store से डाउनलोड किया जा सकता है
सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQs):-
SATHEE Portal का पूरा नाम क्या है ?
SATHEE (Self-Assessment, Test and Help for Entrance Examination)
यह पोर्टल किस परिक्षा कि तैयारी करवाता है ?
यहाँ NEET तथा JEE कि फ्री मे तैयारी कारवाई जाती है
कितने टाइम के लिए तैयारी कारवाई जाती है ?
45 दिनों तक फ्री क्लास प्रदान कि जाती है
कितनी भाषाओं मे अध्ययन किया जा सकता है ?
लगभग 12 भारतीय भाषाओं मे यहाँ अध्ययन किया जा सकता है