seekho kamao yojana M.P registration के लिए 2024 कि नई update | आवेदन करने से पहले जान लें क्या है नया 2024 मे

short intro :- दोस्तों जैसा कि आप जानते है कि seekho kamao yojana मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा पिछले साल जून-2023 मे प्रस्तुत कि गई तथा इसके लिए अगस्त-2023 से आवेदन लेना प्रारंभ हों गए थे । यह योजना सरकार द्वारा प्रदेश के करोड़ों युवाओ को रोजगार के क्षेत्र मे गुणवत्ता आधारित कार्य सीखने के लिए प्रेरित करती है । यह योजना उन उवाओ के लिए है जिनकी उम्र 18 से 29 साल तक है तथा जिन्होंने कम से कम 12 वी कक्षा तक पड़ाई कि है या उससे अधिक । आज के इस लेख मे हम आपको इस योजना से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है साथ ही वर्ष 2024 मे इस योजना मे क्या अपडेट आई है वह भी । तो बने रहिए हमारे साथ ओर जानकारी अच्छी लगने पर इसे शेयर जरूर करिएगा ।

seekho kamao yojana से लाभ/फायदें

औपचारिक शिक्षा के उपरातं बहुधा युवा औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में रोजगार प्राप्त करने के लिए पर्याप्त कुशल नहीं होते। माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशानुरुप राज्य शासन द्वारा औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को पंजीकृत औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में On-the-Job-Training (OJT) की सुविधा देने हेतु ”मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना” लागू की गई है, जिससे औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान युवाओं को प्रशिक्षित करने तथा युवा ऐसा प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित हों। दोस्तों इस योजना से युवाओं को निम्नलिखित फ़ायदे होंगे ।

  • योजना के तहत प्रतिवर्ष 1 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा, आवश्यकतानुसार लक्ष्य बढ़ाया जा सकता हैं। प्रत्येक युवा को राज्य शासन द्वारा ₹1 लाख तक का स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा।
  • कंपनियों मे काम करते हुवे प्रशिक्षण सरकार दिलवाएगी ।
  • नई नई टेक्नोलॉजी के साथ काम का प्रशिक्षण ।
  • काम के साथ साथ शेकक्षणिक योग्यता के आधार पर मासिक वेतन भी दिया जाएगा ।
  • मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा State Council for Vocational Training (SCVT) का प्रमाणन।
  • प्रशिक्षित युवा को स्थाई कार्य करने के काबिल बनाया जाएगा ।
  • योजना के तहत चयनित युवा को “छात्र-प्रशिक्षणार्थी” कहा जाएगा।
https://mmsky.mp.gov.in/

seekho kamao yojana मे छात्रों को वेतन/स्टाइपेन्ड

दोस्तों seekho kamao yojana के अंतर्गत किसी कम्पनी मे कार्य कर रहे व्यक्ति को मिलने वाला वेतन उसकी शेकक्षणिक योग्यता के आधार पर तय किया जाएगा ।

  • 12 वी कक्षा उत्तीर्ण को 8000/- रुपए/ महिना
  • आईटीआई उत्तीर्ण को 8500/- रुपए / महिना
  • डिप्लोमा उत्तीर्ण को 9000/- रुपए / महिना
  • स्नातक या उच्च शिक्षा वाले व्यक्ति को 10000/- रुपए / महिना

seekho kamao yojana मे युवाओं कि पात्रता शर्तें

दोस्तों seekho kamao yojana का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को अपने पैरों पर खाद्य करना है जिससे वे अपना एक बेहतर भविष्य निर्माण कर सके इस लिए seekho kamao yojana मे ज्यादा पात्रता शर्ते नहीं है ।

  • आवेदक कि आयु 18 से 29 वर्ष के बीच होना चाहिए ।
  • आवेदक आवश्यक रूप से मध्य प्रदेश का मूल निवासी हों ।
  • आवेदक कि शेकक्षणिक योग्यता कम से कम 12 वी /आईटीआई उत्तीर्ण या उससे अधिक होना चाहिए ।

seekho kamao yojana मे आवेदन कि प्रक्रिया

दोस्तों seekho kamao yojana मे आवेदन online माध्यम से किए जा सकते है अभ्यार्थी पंजीयन के लिए निम्नलिखित क्रम को अपना कर अपना पंजीयन कर सकता है

  • MMSKY पोर्टल पर जाएं
  • अभ्यार्थी पंजीयन पर क्लिक करें
  • दिशानिर्देशों को ध्यान से पड़ें
  • यदि आप पात्रता प्राप्त अभ्यार्थी है है तो अपना समग्र id दर्ज करें
  • समग्र आइडी से जुड़े मोबाईल नंबर पर OTP भेजा जाएगा इसे दर्ज कर मोबाईल नंबर सत्यापित करे
  • आपकी समग्र से जानकारी स्वतः ही प्रदर्शित की जाएगी आपके द्वारा एप्लीकेशन सबमिट किये जाने पर आपको SMS से यूजरनाम एवं पासवर्ड प्राप्त होगा, एवं आपको स्वतः ही लॉग इन करवाया जायेगा ।
  • अपनी शैक्षणिक योग्यता दर्ज करे एवं सम्बंधित दस्तावेजों को संलग्न करे ।
  • आपको शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कोर्स प्रदर्शित होंगे उनमे से आप कोई कोर्स को चुन सकते है ।
  • अभ्यर्थी जहां ट्रेनिंग करने को तैयार है वह स्थान चुन सकता है ।

पंजीयन करने कि अन्य जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

seekho kamao yojana से संबंधित मार्च-2024 कि update :-

seekho kamao yojana M.P registration के लिए 2024 कि नई update | आवेदन करने से पहले जान लें क्या है नया 2024 मे

दोस्तों जैसा कि आप जानते ही है कि 2024 मे अप्रैल से जून महिने के बीच लोकसभा चुनाव होने जा रहे है अतः प्रदेश मे भी आचारसहीता लग चुकी है इस लिए चुना खत्म होने तक किसी भी तर के नए आवेदन नहीं लिए जा रहे है परंतु जिनकी स्वीकर्ति हों चुकी है उनका काम जारी रहेगा । अतः अभी आवेदन करने वाले आवेदकों को चुना परिणाम आने तक इंतजार करना होगा । इससे संबंधित अन्य कोई अपडेट हमे प्राप्त होते ही हम आपको अपडेट करेंगे ।

मध्य प्रदेश सरकार कि अन्य योजनाए :-

seekho kamao yojana से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs):-

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (MMSKY) क्या है?

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (एमएमएसकेवाई), मध्य प्रदेश शासन की उद्योग-दिशानिर्देश प्रशिक्षण योजना है, जिसमें माध्यम से व्यापक स्तर पर प्रवेशित शिक्षा प्राप्त युवाओं को पोर्टल पर पंजीकरण पंजीकरण में छात्र-प्रशिक्षण अभ्यर्थी के रूप में ऑन-द-जॉब-ट्रेनिंग (ओजेटी) शामिल है। ) की सुविधा देगी।

रजिस्ट्रेशन किस पोर्टल पर कर सकते हैं?

पंजीकरण योजना के पोर्टल https://mmsky.mp.gov.in/ पर कर सकते हैं।

क्या पोर्टल पर पंजीकरण के लिए कोई शुल्क देय होगा?

पोर्टल पर पंजीकरण नि:शुल्क है। सीएससी (सीएससी) या एमपी ऑनलाइन (एमपी ऑनलाइन) के माध्यम से मध्य प्रदेश में पंजीकरण करना शासन द्वारा निर्धारित सेवा शुल्क होगा।

उद्यमिता छात्र-प्रशिक्षणार्थी की आयु सीमा एवं आयु के निर्धारण की समाप्ति तिथि क्या है?

उद्यमिता छात्र-प्रशिक्षणार्थी की आयु सीमा 18 से 29 वर्ष है एवं आयु की गणना 01 जुलाई 2023 से की जाएगी।

प्रशिक्षण की अवधि कितनी निर्धारित है?

सामान्यतः 1 वर्ष (कुछ कोर्स की प्रशिक्षण अवधि 6 एवं 9 माह भी है)।

Leave a Comment